Nifty -50 के यह 10 शेयर निवेशकों को भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं | Nifty 50 ke yah 10 share bhavishya mein niveshko ko achcha return de sakte hain

आज हम सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार के सेहत के लिए अच्छे  लार्ज कैप कैटेगरी के निफ़्टी फिफ्टी के 10 ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी | jankari देंगे , जिनमें निवेश करके निवेशक अपनी किस्मत बदल सकते हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकते हैं और उनके सपने साकार कर सकते हैं, लेकिन इस हैंडसम शेयर बाजार के  समझदार निवेशकों को कभी भी किसी एक  शेयर मे अपनी पूंजी इन्वेस्ट नहीं करनी चाहिए, अपितु इसके मुकाबले निवेशक को अपने पैसे को कम से कम विभिन्न कंपनियों  के 10 शेयरों  में इन्वेस्ट करना चाहिए, क्योंकि इससे जोखिम की मात्रा कम हो जाती है ।

इस डियर बाजार में यदि किसी कारण से कोई एक या दो कंपनी घाटे में चली जाती है या उनके शेयर अचानक ही किसी वजह से नीचे आ जाते हैं तो बाकी कंपनियों के शेयर उस नुकसान की भरपाई करने की ताकत रखते हैं।
 
इसी कारण निवेशकों को यह कोशिश करनी चाहिए कि वह अपनी पूंजी को कभी भी किसी एक कंपनी के शेयर में निवेश  ना करें|  शेयर बाजार के खिलाड़ी को निवेश करने से पहले निवेशक को stock market funda को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।
शेयर बाजार फंडा के जोखिम का आकलन करने के बाद ही सेंसेक्स शेयर बाजार में निवेश का निर्णय शेयर बाजार के दमदार खिलाड़ी को करना चाहिये । 

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पूर्व किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए in hindi ?

शेयर मार्केट को कैसे समझे में आज हम बता रहे हैं की जिस तरह Funda of life को समझना आसान नही है उसी तरह शेयर बाजार फंडा व stock market funda  को समझना आसान नही है हैंडसम शेयर बाजार मैं निवेश करने से पूर्व हर निवेशक को यह जान लेना चाहिए की stock market kaise kaam karta hai. हर निवेशक को एक्सपर्ट से शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स लेते रहना चाहिए। शेयर कैसे चुने को समझने के बाद ही हैंडसम शेयर मार्केट में share market Badshah स्टॉक्स को वरीयता देनी चाहिए। marketing funda को समझकर ही एक आम निवेशक खास निवेशक बन सकता है। share market funda तथा fund ka funda समझने के बाद निवेशक शेयर मार्केट का बादशाह बन सकता है ।
          

निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाले 10 कंपनियों के शेयर 




1- Reliance Industries - हैंडसम शेयर बाजार अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनियों में जिस कंपनी का सर्वप्रथम नाम आता है, वह है रिलायंस इंडस्ट्री| जोकि भारत के सबसे बड़े पूंजीपति उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी जी की है तथा वही इस कंपनी के सीईओ है।

 रिलायंस इंडस्ट्री एनर्जी ,ऑयल एंड गैस क्षेत्र में तथा दूरसंचार के क्षेत्र में भी काम करती है |यह एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी है तथा दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में इसका नाम आता है| इस कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से ही डियर बाजार के अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, तथा उनको मालामाल बनाया है। रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर होल्डर की हो गई बल्ले बल्ले ! हैंडसम शेयर बाजार में आगे भी इस कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल है तथा यह कंपनी अपने निवेशकों का   दामन खुशियों से भरने का हौसला  व  ताकत रखती है। निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेट 14 परसेंट है, तथा दिनांक 27- 11 -2020 को बाजार बंद होने के वक्त स्टॉक मार्केट में इस कंपनी का शेयर का भाव ₹1940 .50  था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर share market ka badshah माना जाता है।


2-HDFC Bank -  भारत में निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है तथा इस बैंक की गुडविल बहुत ही जबरदस्त है। हर वर्ष इस बैंक के बिजनेस में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बैंक का एनपीए भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से काफी कम है तथा अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने के मामले में यह बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। निफ़्टी फिफ्टी में इस बैंक का वेट 9.56%है।

 दिनांक 27- 11 -2020 को शेयर मार्केट बंद होने के वक्त इस बैंक का शेयर स्टॉक मार्केट में 1438 रु पर  बंद हुआ।

इस बैंक के कारोबार में आगे भी तेज वृद्धि होने की उम्मीद है तथा यह बैंक अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी देता है। बैंक के कारोबार में वृद्धि तथा मुनाफा बढ़ने के कारण इसका शेयर  आगे भी मजबूत रहने की संभावना है तथा भविष्य में सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार में  इस  बैंक के शेयर होल्डर  को अच्छा डिविडेंड भी मिलने की उम्मीद है। पूर्व में भी इस बैंक ने अपने  share holders को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है तथा भविष्य में भी यह बैंक अपने शेयर होल्डर को मालामाल करने की ताकत रखता है

3- TCS -  भारत के सबसे मशहूर व राष्ट्रवादी  घराने टाटा समूह  की यह मशहूर कंपनी है। यह भी कह सकते हैं की यह एक शेयर बाजार की  कोहिनूर कंपनी है, जिसकी धाक केवल भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी जबरदस्त है। इस कंपनी का पूरा नाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है। इस कंपनी पर पूरा देश नाज करता है।दिन प्रतिदिन इस कंपनी का कारोबार पूरे विश्व में बढ़ रहा है तथा इसका मुनाफा भी उसी अनुपात में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 
 इस कंपनी ने हैंडसम शेयर बाजार के अपने शेयर होल्डर्स को अपनी स्थापना के बाद से ही अब तक बहुत ही अच्छे रिटर्न दिए हैं, तथा आगे भी उम्मीद है यह कंपनी अपने निवेशकों को शेयर होल्डर को मालामाल  करती रहेगी

इस कंपनी में हजारों लोग देश विदेश में कार्यरत है , जिसमें ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल है। इस कंपनी को विदेशों से भी भारी विदेशी मुद्रा आय  के रूप में प्राप्त होती है। यह कंपनी मुख्य रूप से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र  मैं सिरमौर है।

 निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेट 5.12% है। दिनांक 27-11- 2020 को बाजार बंद होने के बाद स्टॉक मार्केट में इस कंपनी का शेयर ₹2678 पर बंद हुआ  था।


4- ITC -  भारत की यह अत्यंत ही प्रसिद्ध कंपनी है तथा यह है उपभोक्ताओं के विभिन्न प्रोडक्ट भी बनाती है तथा सिगरेट बनाने में यह विश्व प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त कई अन्य कंजूमर  उत्पाद भी इस कंपनी द्वारा निर्मित किए जाते हैं। इस कंपनी की  वृद्धि दर आश्चर्यचकित करने वाली  हैं तथा इसने अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न हमेशा दिया हैै।
पिछले कुछ महीनों से इस कंपनी के शेयर में काफी दबाव देखा गया था लेकिन अब  पुनः  इस कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में सरपट दौड़ने लगा है।

 यह कंपनी अपने  shareholder को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है। 

निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 3.624% है।

दिनांक 27 -11- 2020 को शेयर बाजार बंद होने के वक्त  इस कंपनी का शेयर 193.50₹ पर बंद हुआ।

 यह कंपनी भी अपने शेयर होल्डर को मालामाल करने का दमखम रखती है। लार्ज कैप कंपनियों में इसकी कारोबारी  ग्रोथ काफी अच्छी है तथा इसका भविष्य भी अत्यंत शानदार है।

5 - Larson and Tubro Ltd- engineering and construction की यह हिंदुस्तान की बेहद ही शानदार कंपनी है। इसकी पहचान केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में है। उसका काम करने का तरीका लाजवाब है,
इसके  पास वर्तमान में जबरदस्त ऑर्डर मौजूद है। कंपनी की ग्रोथ साल दर साल बढ़ती ही जा रही है जोकि अत्यंत ही   तेज है, कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कंपनी की  इनकम प्रभावित हुई थी मगर  अब सरकार द्वारा देश से लॉकडाउन संबंधी लगभग सभी बंदिशो  को  हटा लेने से इसका काम लगभग सुचारू रूप से शुरू हो गया है तथा यह फिर से तेज गति से अपने पूर्ण रूप में ही कार्य करने लगी है। निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 2.38 परसेंट है। पिछले दिनों इस कंपनी के शेयर में काफी गिरावट आ गई थी मगर अब इसमें अच्छे रिकवरी देखी गई है।

दिनांक 27 -11- 2020 को शेयर मार्केट बंद होने के वक्त  इसके शेयर का भाव रु 1196 था। यह कंपनी भी अपने शेयर होल्डर  को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है तथा ऐसी उम्मीद है यह कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को भविष्य में भी बहुत अच्छा रिटर्न देने में सफल होगी


6- Gail India Ltd -  यह कंपनी भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी हैै। इस कंपनी का मुख्य कार्य एनर्जी  आयल  तथा नेचुरल गैस का है। इस कंपनी के पास गैस पाइपलाइन का बहुत ही लंबा चौड़ा नेटवर्क मौजूद है। तथा इसमें प्रतिवर्ष तेज बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण यह कई शहरों में गैस पाइपलाइन द्वारा गैस पहुन्चा रही है।
इस पाइपलाइन के द्वारा सीएनजी, पीएनजी ,एलएनजी ,एलपीजी आदि गैसों की सप्लाई होती है। यह गैस पाइपलाइन  द्वारा घरों के चूल्हे जलाने के काम आती है तथा पेट्रोल पंप पर वाहनों में भी भरी जाती है, इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में भी अनेक  कंपनियों में इस गैस की सप्लाई होती है। इस क्षेत्र में यह  एक प्रमुख कंपनी है, इसका मुकाबला खुद से ही है। हर वर्ष इसके कारोबार में तेज बढ़ोतरी हो रही है तथा इसकी आय में भी तीव्र  वृद्धि देखी जाती है। यह कंपनी अपने  शेयर होल्डर को भी जबरदस्त डिविडेंड देने के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कई वर्षों में इस कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को बहुत जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, ऐसी उम्मीद है कि भविष्य में भी यह कंपनी अपने लॉन्ग टर्म शेयर होल्डर  को मालामाल कर देगी।निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 0.38%  है  तथा  दिनांक  27 -11 -2020 को  शेयर बाजार बंद होने के बाद  इस कंपनी के शेयर का भाव  ₹102.75 था।



7-Adani Port and Special Economic Zone - 

यह  कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ग्रुप अदानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। जैसे कि नाम से ही जाहिर है की यह कंपनी समुद्र तट पर एक विशाल पोर्ट का संचालन करती है तथा वहीं पर एक स्पेशल इकोनामिक जोन है, जोकि इसी कंपनी के अंतर्गत आता है। यह भारत में सबसे तीव्र ग्रोथ करने वाली कंपनियों में से एक प्रमुख कंपनी है तथा इसका भविष्य भी बहुत अच्छा है। कोरोना के कारण इसके कारोबार में भी गिरावट देखी गई थी मगर अब कंपनी उस बुरे दौर से उबर रही है तथा इसका कारोबार धीरे धीरे सुचारू होता जा रहा है। इस कंपनी का भविष्य भी बहुत उज्ज्वल है तथा  ऐसी उम्मीद है  की यह कंपनी भी  अपने share holders को भविष्य में बहुत अच्छे  रिटर्न देगी। निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 0.51% है। दिनांक 27 -11 -2020 को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद इस कंपनी के शेयर का भाव ₹412 था।



8- Bajaj Finserv Ltd - भारत के प्रमुख बजाज समूह की यह एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से फाइनेंसियल सर्विसेज उपलब्ध कराती हैै। इस कंपनी के शेयर का भाव पिछले कई वर्षों में राकेट की तरह ऊपर गया है तथा इसने  अपने निवेशकों को झोलियां भर कर रिटर्न दिया है।आगे भी इस कंपनी में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है तथा इस कंपनी का कारोबार भी जबरदस्त है तथा इसमें दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है। निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 0.8% है। दिनांक 27 -11 -2020 को शेयर मार्केट बंद होने के बाद इस कंपनी के शेयर का भाव 8712 रुपए पर पहुंच गया था, ऐसी उम्मीद है की इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को यह कंपनी आगे भी जबरदस्त रिटर्न देने में कामयाब होगी तथा निवेशकों  के ऊपर आगे भी धन की बरसात होती  रहेगी।


9-Titan Company Ltd - यह कंपनी भारत के सबसे प्रसिद्ध कारोबारी ग्रुप में से एक बिरला ग्रुप की कंपनी है। यह एक तीव्र गति से बढ़ने वाली कंपनी है। पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी ने आश्चर्यचकित करने वाले रिजल्ट दिए हैं, यह कंपनी भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। यह कंपनी मुख्य रूप से कंज्यूमर गुड्स का कारोबार करती है। इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को share होल्डर को पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त रिटर्न कमा कर दिए हैंं, उनको मालामाल कर दिया है। निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 0.93% है। दिनांक 27 नवंबर 2020 को शेयर मार्केट बंद होने के वक्त सेंसेक्स और निफ्टी में इस कंपनी के शेयर का भाव ₹1334 था। ऐसी उम्मीद है यह कंपनी भविष्य में भी तीव्र गति से ग्रोथ करने में कामयाब होगी और अपने शेयर होल्डर्स को भी अच्छा रिटर्न देने में कामयाब होगी।


10- Cipla Ltd -  यह कंपनी भारत के फार्मेसी उद्योग में एक प्रसिद्ध कंपनी है। पिछले कई वर्षों में इस कंपनी के कारोबार में तेज वृद्धि देखी गई है तथा इसने अपने निवेशकों को भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। जब दुनिया में कोरोना वायरस के कारण महामारी फैली है तब पूरी दुनिया में दवा उद्योग का कारोबार काफी तेजी से फूला फूला है, जिसके कारण दवा उद्योग को जबरदस्त फायदा हुआ है। इस कंपनी को भी इस महामारी के कारण काफी फायदा पहुंचा है। इसके कारोबार में भी तेज वृद्धि देखी  गई हैै। विदेशों में भी इस कंपनी का कारोबार काफी फैल चुका है, काफी बड़े पैमाने पर अपनी दवाइयों का निर्यात भी कर रही हैै। भारत में दवा उद्योग में इस कंपनी का नाम जाना पहचाना है, निफ़्टी फिफ्टी में इस कंपनी का वेटेज 0.78% है। 17 नवंबर 2020 को भारत में शेयर मार्केट बंद होने के वक्त इस कंपनी के शेयर का भाव ₹742 था। इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को शेयर होल्डर  को अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है तथा आगे भी पूरी उम्मीद है की यह कंपनी अपने शेयर होल्डर्स की झोलियां भरती  रहेगी।



                                                            (Translate in English)


These 10 stocks of Nifty-50 can give good returns to the investors in future. 

Today we will tell about 10 such stocks of Nifty Fifty in the large cap category of the Sensex market stock market , by investing in which investors can change their fortunes, in the long term these stocks can give tremendous returns to their investors and make their dreams come true. , But sensible investors of this handsome stock market should never invest their capital in any single stock, rather than this the investor should invest his money in at least 10 stocks of different companies, as this reduces the amount of risk. She goes .

In this dear market , if for some reason one or two companies go into loss or their shares suddenly come down due to some reason, then the shares of other companies have the power to compensate for that loss.
 
For this reason, investors should try that they should never invest their capital in the shares of any one company. Before investing, the investor should understand the stock market fund very well.
The decision to invest in Sensex stock market should be made only after assessing the risk of the stock market fund .


Shares of 10 companies giving good returns to investors 






1- Reliance Industries - Handsome stock market The company whose name comes first in the companies that make its investors rich is Reliance Industries. Which belongs to India's biggest capitalist industrialist Mr. Mukesh Ambani and he is the CEO of this company.

 Reliance Industries also works in the Energy, Oil and Gas sector and in the field of telecommunication. It is a world famous company and its name comes in the world's 500 largest companies. Since its inception, this company has given tremendous returns to its investors of Dear Bazaar and made them rich. Share holder of Reliance Industries has become bat bat ! The future of this company is very bright even further in the handsome stock market and this company has the courage and strength to fill the hearts of its investors with happiness . The weight of this company in Nifty Fifty is 14%, and at the time of market closing on 27-11-2020, the share price of this company in the stock market was ₹ 1940.50. The share of Reliance Industries is considered the king of the share market.


2-HDFC Bank - This is the largest private sector bank in India and the goodwill of this bank is tremendous . The business of this bank is witnessing rapid growth every year. The NPA of this bank is also much less than the public sector banks and this bank is playing a leading role in providing facilities to its customers. The weight of this bank in Nifty Fifty is 9.56%.

 At the time of closing of the stock market on 27-11-2020, the share of this bank closed at Rs.1438 in the stock market.

The business of this bank is expected to grow further and this bank also gives good dividend to its investors. Due to the increase in the bank's business and profit, its share is likely to remain strong further and in the future, the share holder of this bank is also expected to get a good dividend in the Sensex market stock market . In the past also this bank has given very good returns to its share holders and in future also this bank has the power to make its share holders rich .

3- TCS - This is the famous company of India's most famous and nationalist family Tata Group. It can also be said that this is a Kohinoor company , whose fame is tremendous not only in India but also abroad. The full name of this company is Tata Consultancy Services. The whole country is proud of this company. Day by day the business of this company is increasing all over the world and its profit is also increasing continuously in the same proportion. 
 This company has given very good returns to its shareholders of handsome stock market since its inception till now, and it is expected that this company will continue to make its investors and shareholders rich .

Thousands of people are working in this company in the country and abroad, in which most of them are IT professionals. This company also receives huge foreign exchange earnings from abroad. This company is mainly in the Information Technology sector, Sirmaur.

 The weight of this company in Nifty Fifty is 5.12%. After the market closed on 27-11-2020, the stock of this company was closed at ₹ 2678 in the stock market.


4- ITC - This is a very famous company of India and it also manufactures various consumer products and it is world famous in making cigarettes. Apart from this, many other consumer products are also manufactured by this company. The growth rate of this company is astonishing and it has always given very good returns to its investors.
For the last few months, a lot of pressure was seen in the stock of this company, but now again the stock of this company has started galloping in the stock market.

 This company is known for giving good dividend to its shareholders. 

The weightage of this company in Nifty Fifty is 3.624%.

At the time of closing of the stock market on 27-11-2020, the share of this company closed at ₹ 193.50.

 This company also has the power to make its share holders rich . Its business growth is very good in large cap companies and its future is also very bright.

5 - Larson and Tubro Ltd - This is a great company of engineering and construction in India Its identity is not only in India but all over the world. His way of working is amazing.
It currently has tremendous order book . The growth of the company is increasing year by year, which is very fast, the income of the company was affected due to the lockdown caused by the Corona epidemic, but now the government has removed almost all the restrictions related to the lockdown from the country, its work is almost smooth. It has started working in full form and it is again working at a fast pace in its full form. The weightage of this company in Nifty Fifty is 2.38%. The stock of this company had declined a lot in the past, but now it has seen a good recovery.

At the time of closing of stock market on 27-11-2020, its share price was Rs.1196. This company is also known for giving good dividend to its share holders and it is expected that this company will be successful in giving very good returns to its share holders in future also .


6- Gail India Ltd -  This company is a Navratna company of the Government of India . The main work of this company is Energy Oil and Natural Gas. This company has a very wide network of gas pipeline. And it is increasing rapidly every year, due to which it is delivering gas to many cities through gas pipeline.
CNG, PNG, LNG, LPG etc. gases are supplied through this pipeline. This gas is used for lighting the stoves of houses through pipelines and is also filled in vehicles at petrol pumps, besides this gas is supplied to many companies in industrial areas as well. It is a major company in this field, it competes with itself. Every year its business is increasing rapidly and its income is also increasing rapidly. This company is also famous for giving tremendous dividends to its shareholders. This company has given tremendous returns to its shareholders in the last several years , it is expected that in future also this company will make its long term shareholders rich. The weightage of this company in Nifty Fifty is 0.38% and date 27 - After the stock market closed on 11 -2020, the share price of this company was ₹ 102.75.



7-Adani Port and Special Economic Zone - 

This company is the flagship company of Adani Group, the fastest growing group in India . As the name suggests, this company operates a huge port on the sea coast and there is a Special Economic Zone, which comes under this company. It is one of the fastest growing leading companies in India and has a great future ahead. A decline was also seen in its business due to Corona, but now the company is recovering from that bad phase and its business is gradually becoming smooth. The future of this company is also very bright and it is expected that this company will also give very good returns to its shareholders in future. The weightage of this company in Nifty Fifty is 0.51%. The share price of this company was ₹412 after the stock market closed on 27-11-2020.



8- Bajaj Finserv Ltd - This is a major company of India's leading Bajaj Group. This company mainly provides financial services. The share price of this company has gone up like a rocket in the last several years and it has given handsome returns to its investors. Even further , the trust of the investors in this company remains constant and the business of this company is tremendous and in this Day and night, there is quadruple progress. The weightage of this company in Nifty Fifty is 0.8%. After the closing of the stock market on 27-11-2020, the share price of this company had reached Rs.8712, it is expected that this company will be able to give tremendous returns even further to the long term investors in the shares of this company. Money will continue to rain on the investors in future as well.


9-Titan Company Ltd - This company is a company of Birla Group, one of the most famous business groups in India. It is a fast growing company. In the last few years this company has given surprising results, this company is also making quadruple progress day and night . This company mainly deals in consumer goods. This company has also earned tremendous returns to its investors and shareholders in the last few years, making them rich. The weightage of this company in Nifty Fifty is 0.93%. At the time of closing of the stock market on 27 November 2020, the share price of this company in Sensex and Nifty was ₹ 1334. It is expected that this company will be able to grow at a rapid pace in the future as well and will be able to give good returns to its shareholders.


10- Cipla Ltd -   This company is a well-known company in the pharmacy industry of India. Over the years, the business of this company has witnessed rapid growth and has also given very good returns to its investors . When there is an epidemic due to Corona virus in the world, then the business of the pharmaceutical industry has grown rapidly all over the world, due to which the pharmaceutical industry has benefited tremendously. This company has also benefited a lot due to this epidemic. Its business has also seen a rapid growth. The business of this company has spread abroad as well, it is also exporting its medicines on a large scale. The name of this company is well known in the pharmaceutical industry in India., The weightage of this company in Nifty Fifty is 0.78%. At the time of closing of the stock market in India on 17 November 2020, the share price of this company was ₹ 742. This company has earned good profits for its investors and share holders in the last few years and it is expected that this company will continue to fill the pockets of its share holders.

कोई टिप्पणी नहीं: