Top secret of success in stock market for investors | स्टॉक मार्केट में कामयाबी के टाप सीक्रेट, जो निवेशकों को कामयाब निवेशक बना देते हैं

आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से स्टॉक मार्केट में कामयाबी के टॉप सीक्रेट ,जो निवेशको को कामयाब निवेशक बना देते हैं , की बावत बतायेंगे तथा बतायेंगे की स्टॉक मार्केट कैसे सीखे ?

सेंसेक्स शेयर बाजार 
 को दलाल पथ भी कहा जाता है तथा इसको पूंजी बाजार भी कहते हैं। यह वह जगह है जहां पर लोग फर्श से अर्श पर व अर्श से फर्श पर आते हुए देखें जा सकते हैं। इस हैंडसम  शेयर बाजार में फक्कड़ निवेशक भी अरबपति बन सकता है, बस जरूरत इस बात की है की वह अपने शेयर मार्केट के ज्ञान को बढ़ाएं। इसके बारे में विस्तार से जाने । share bazaar की हर गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें, डिअर बाजार  के सेंटीमेंट को समझें, ग्लोबल मार्केट में होने वाली हलचल पर अपना ध्यान बनाए रखें। निवेशक किसी भी कंपनी के स्टॉक्स के ग्लैमर में ना फंस कर उस कंपनी का स्वयं टेक्निकल एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस करें। 

हर निवेशक को अपने पूंजी निवेश करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है की आखिर शेयर मार्केट का फंडा क्या हैै और market funda क्या है?

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?



स्टॉक मार्केट में कामयाबी के टाप सीक्रेट | Top secret of success in stock market


अब हम Share Market Funda  की इस पोस्ट द्वारा वह पांच सीक्रेट अपने पाठकों को बताएंगे जिनको अपनाकर एक आम निवेशक भी स्टॉक मार्केट का बेताज बादशाह बन सकता है तथा एक आम निवेशक खास निवेशक बन सकता है। इन  सीक्रेट को अपनाकर निवेशक stock market के कामयाब निवेशक बन सकते हैं व स्टॉक मार्केट में कामयाबी के झंडे गाड़ सकते हैं। 

इस शेयर मार्केट टिप्स को अपनाकर निवेशक जान सकता है कि शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें और  शेयरों से लाभ कैसे कमाए। 
वैसे तो बड़े से बड़ा एक्सपर्ट भी शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2022 नहीं कर सकता, केवल अनुमान ही लगाए जा सकते हैं।


धैर्य 

शेयर मार्किट इंडिया  के एक सफल निवेशक बनने के लिए निवेशक केेे पास धैर्य का होना अति आवश्यक है। sensex share market में जिस भी निवेशक के पास धैर्य नहीं होता है वह आमतौर पर इस हैंडसम शेयर बाजार  में नुकसान ही उठा जाता है। सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार में कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो, निवेशक को धैर्य व संयम नहीं खोना चाहिए । हर परिस्थिति में अपने दिमाग को ठंडा रखना चाहिए । जल्दी बाजी में आकर कोई भी निर्णय निवेशक को नहीं करना चाहिए क्योंकि अक्सर जल्दी बाजी मैं लिए गए निर्णय नुकसानदायक ही साबित होते हैं। शेयर बाजार सेंसेक्स  के निवेशक को निवेश के मामले में भी यही रणनीति अपनानी चाहिए तथा अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को किसी भी स्टॉक्स या म्यूचल फंड कि किसी स्कीम या बॉन्ड फंड आदि में निवेश करने में जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए। अपितु धैर्य रखकर पूर्ण रूप से सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए। निवेशक को निवेश से पहले  stock market funda / share market funda / fund ka funda / share market ka funda  का पता होना चाहिए।


निवशक अपनी जरूरत का आकलन करें| niveshak apni  jarurat ka  aakalan Karen




आज का शेयर बाजार  में कामयाब निवेशक बनने का दूसरा  सीक्रेट है की निवेशक शेयर मार्केट का गणित तथा शेयर बाजार के नियम  तथा अपनी जरूरत को समझें तथा उसका आकलन करें तथा fund ka funda को समझे। हर निवेशक की अलग-अलग जरूरत हो सकती है। किसी निवेशक को 5 वर्ष बाद पूंजी  की जरूरत होगी, किसी निवेशक को अपने रिटायरमेंट के बाद पूंजी की आवश्यकता होगी, किसी निवेशक को बच्चों की पढ़ाई के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी, किसी निवेशक को कुछ वर्ष बाद मकान खरीदने के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी, कोई निवेशक स्वयं या अपने बच्चों को व्यापार चलाना चाहता होगा उनको भी निश्चित समय के अनुसार पूंजी की आवश्यकता होगी। कहने का तात्पर्य यह है की हैंडसम शेयर बाजार के हर निवेशक की अपनी अलग-अलग जरूरत और परिस्थिति होती है तथा उन्हीं आने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए वह धीरे धीरे अपना निवेश पूंजी बाजार में करता है। पूंजी बाजार में निवेश करने से पहले हर निवेशक को अपने जरूरत का आकलन जरूर कर लेना चाहिए। Share Market Funda को भी समझ लेना चाहिए। निवेेेेशक को पता होना चाहिए की शेयर मार्केट क्या चीज है


निवेशक निवेश का लक्ष्य  निर्धारित करें| niveshak nivesh ka Lakshya nirdharit Karen

अब हम स्टॉक मार्केट में कामयाब बनने के लिए तीसरे सीक्रेट की बात कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट के कामयाब निवेशक बनने के लिए तीसरा सीक्रेट होता है की निवेशक अपने निवेश का लक्ष्य निर्धारित करें। एक लक्ष्य विहीन या दिशाहीन निवेशक कभी भी स्टॉक मार्केट में कामयाब निवेशक नहीं बन पाता है, अपितु वह पूरे जीवन डियर बाज़ार में भटकता ही रहता है। लक्ष्य के अभाव में कई बार निवेशक अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को share bazaar में गवा बैठता है तथा बाद में लोगों से कहता फिरता है की यह दलालपथ बहुत बुरी चीज है, इसमें लोग बर्बाद हो जाते हैं । जबकि वास्तविकता यह होती है की वह निवेशक अधूरे ज्ञान से शेयर मार्केट में एंट्री करता है व अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी गलत स्टॉक्स में निवेश कर देता है, जहां पर उसको नुकसान उठाना पड़ जाता है। निवेशक को निवेश से पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए की उसको अपनी कितनी पूंजी शेयर मार्केट में निवेश करनी है तथा उसको कितने समय बाद कितनी पूंजी की आवश्यकता है। उन तमाम बातों का आकलन करने के बाद निवेशक उसी अनुपात में अपनी पूंजी का निवेश धीरे धीरे स्टॉक मार्केट में अच्छे स्टॉक्स में करें जिससे निवेशक को लक्ष्य प्राप्ति हो सके। शेयर बाजार के नियम भी निवेशक को पता होने चाहिये , इसके अतिरिक्त इन्वेस्टर को पता होना चाहिए कि शेयर मार्केट का फंडा क्या है?



अच्छे स्टॉक्स का चयन|acche stocks ka chayan

अब अगला महत्वपूर्ण चरण होता है की  शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
 या 
शेयर में निवेश कैसे करें?  
तथा 
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं  ?

सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार  के कामयाब निवेशक बनने के लिए पांचवा सीक्रेट होता है अच्छे स्टॉक्स का चयन, निवेशक सर्वाधिक मात यहीं पर खाते हैं। नए निवेशक अक्सर अनुभव हीनता के कारण गलत स्टॉक्स में अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को निवेश कर देते हैं। यहां पर उनको नुकसान उठाना पड़ता है। निवेशक को अपनी पूंजी किसी भी स्टॉक्स में लगाने से पहले उस स्टॉक्स की कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए। निवेशक को स्टोक्स की इंट्रिसिक वैल्यू का भी पता होना चाहिए। निवेशक को लिए जाने वाले स्टॉक्स की कंपनी की एनुअल रिपोर्ट देखनी चाहिए तथा कंपनी की बैलेंस शीट भी देखनी चाहिए । बैलेंस शीट से कंपनी की काफी हद तक जानकारी मिल जाती है की कंपनी के पास कितनी पूंजी है, कितना उसका टर्नओवर है, कंपनी लाभ में चल रही है या हानि में चल रही है आदि आदि। निवेशक को लिए जाने वाले स्टॉक्स द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड, बोनस शेयर आदि का भी पता होना चाहिए। प्रयास  करना चाहिए की अच्छी डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनियों के  स्टॉक्स लिए जाएं। कई कंपनियां बहुत अच्छा अच्छा डिविडेंड अपने निवेशकों को देती है जोकि बैंकों द्वारा दिए जाने वाले एफडी पर ब्याज से भी ज्यादा होता है। निवेशक को फ्रंटलाइन कंपनियों के स्टॉक्स को प्रमुखता देनी चाहिए। stock market ka commando तथा share market ka badshah शेयर को प्राथमिकता देनी चाहिए।

स्टॉक्स को वरीयता देनी चाहिये !


पोर्टफोलियो का चुनाव | selection of portfolio 



सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार today  में कामयाब निवेशक बनने का पांचवा सीक्रेट है, पोर्टफोलियो का चुनाव। यह एक अंतिम और अति महत्वपूर्ण चरण है और निवेशक स्टॉक मार्केट के निवेशक अक्सर यहां पर  मात खा जाते हैं । एक समझदार निवेशक को कभी भी इस डियर बाज़ार  में अपनी खून पसीने से कमाई हुई सारी पूंजी किसी एक स्टॉक्स में निवेश नहीं करनी चाहिए अपितु निवेशक को अपने स्टॉक मार्केट निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए यानि डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखना चाहियेे। उसको ब्लू चिप कंपनियों व king of Indian share market स्टॉक्स को प्राथमिकता देनी चाहिए व लगभग अपना 30 परसेंट निवेश करने लायक पूंजी को ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। 20 परसेंट पूंजी को मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, 10 परसेंट निवेश निवेशक को अच्छी कंपनियों के स्माल कैप कंपनियों में करना चाहिए। निवेशक को 10 परसेंट निवेश गोल्ड में भी करना चाहिए,  गोल्ड फिजिकल या किसी अच्छी म्यूचल फंड कंपनी के गोल्ड  फंड के माध्यम से भी हो सकता है ।निवेशक को 10 परसेंट निवेश बॉन्ड फंड मे करना चाहिए। 

निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में अपनी चॉइस इंटरनेशनल फंड पर भी रखनी चाहिए एवं कुछ विदेशी स्टॉक्स जैसे अल्फाबेट, अमेजॉन, एप्पल, अलीबाबा, नेटफ्लिक्स, फेसबुक, टेस्ला, पेप्सीको, गूगल आदि कंपनियों में भी अपना कुछ निवेश करना चाहिए। यह विश्व की टॉप की कंपनियां हैं जोकि अपने निवेशकों को जबरदस्त जानदार व शानदार रिटर्न देती है। निवेशकों को इंटरनेशनल डायवर्सिफिकेशन का भी फायदा मिलता है। रुपए का अवमूल्यन होने से  एक्सचेंज रेट में भी ज्यादा पैसे मिल जाते हैं, जिससे निवेश पर रिटर्न बढ़ जाता है। 

निवेशकों को अपना कुछ पैसा विदेशी इक्विटी निवेश में भी जरूर लगाना चाहिए, इसके अलावा ग्लोबल डायवर्सिफाइड फंड, इंटरनेशनल इक्विटी फंड, यूएस बेस्ट फंड, s&p 500 फंड, नैस्डेक हंड्रेड पर आधारित फंड में भी कुछ फंड अवश्य अपने पोर्टफोलियो मैं रखने चाहिए। पोर्टफोलियो में विविधता होने पर निवेशक को नुकसान की आशंका कम हो जाती है तथा निवेशक के द्वारा किए जाने वाले निवेश पर जानदार एवं शानदार रिटर्न मिलने की संभावना अत्यधिक हो जाती है। globel share market & world share market की हर गतिविधि पर ध्यान बनाकर रखना चाहिये !

No comments: