पेटीएम तथा पांच अन्य कंपनियों में डूबे निवेशकों के डेढ़ लाख करोड़ रुपए | Paytm tatha panch Anya companiyon mein Dube niveshko ke 1.5 lakh crore rupaye

इंडियन शेयर मार्केट | Indian share market में पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इन कंपनियों के शेयरों के सूचीबद्ध होने के बाद कुछ आईपीओ के माध्यम से निवेश करने वाले निवेशको को तो फायदा हुआ है, वही कुछ कंपनियों के शेयरों में सेंसेक्स शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद जबरदस्त गिरावट का आलम देखा गया और इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। जिसके कारण निवेशकों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा। पिछले कुछ महीनों में पेटीएम सहित पांच अन्य कंपनियों के शेयरों ने सेंसेक्स में लिस्ट होने के बाद काफी डुबकी लगाई है और इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। जिससे इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।


नायका सहित पांच अन्य कंपनियों ने निवेशको के डुबो दिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए


पिछले कुछ महीनों में आई कुछ कंपनियों के शेयरों ने सेंसेक्स शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने के बाद से बड़ी गिरावट दिखाई है। जिन कंपनियों के आईपीओ ने सूचीबद्ध होने के बाद गिरावट देखी गई, उन कंपनियों में प्रमुख कंपनियां पेटीएम, लॉजिस्टिक फर्म डेलहिवरी, स्टार्टअप जोमैटो, ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसी बाजार के अलावा लॉजिस्टिक फर्म ब्यूटी रिटेलर नायका प्रमुख कंपनियां हैं, इन कंपनियों के शेयरों ने सूचीबद्ध होने के बाद से ही लगातार बड़ी गिरावट आई है। इससे इन कंपनियों के आईपीओ | स्टॉक्स के निवेशको को लगभग 18 अरब डॉलर भारतीय रुपए में लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।


कई कंपनियों के शेयरों के सूचीबद्ध होने के बाद आई बड़ी गिरावट के कारण


नायका सहित कई अन्य प्रमुख प्रमुख कंपनियों के शेयर मार्केट इंडिया में सूचीबद्ध होने के बाद आई बड़ी गिरावट का मुख्य कारण इन कंपनियों का मूल्यांकन बुनियादी ढांचा और Balence sheet पर आधारित नहीं था, इसके अतिरिक्त इन कंपनियों के पास पर्याप्त नकदी भी नहीं थी। वर्तमान में इनके पास मौजूद नकदी भी तेजी से घटती चली गई, जिसका असर इन कंपनियों के शेयरों पर अब देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पेटीएम की पैरंट कंपनी one97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उसका कारण मूल्यांकन को लेकर चिंता और वैश्विक स्तर पर बढ़ती दरें हैं। पेटीएम शेयरों में गिरावट का एक अन्य कारण सॉफ्टबैंक की अनुषंगी इकाई एवीएफ इंडिया होल्डिंग्स ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन में अपने 4.5% हिस्सेदारी खुले बाजार में हुए सौदे के जरिए बेच दी, यह हिस्सेदारी कुल 1631 करोड़ रुपए में बेची गई। कंपनी ने इस हिस्सेदारी के शेयरों को 555.67 ₹ प्रति शेयर के हिसाब से बेचा। उक्त बिक्री की खबर सुनकर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 11% तक की गिरावट देखी गई और यह 10 पॉइंट 31 परसेंट गिरकर कारोबार की समाप्ति पर 539.55 ₹ पर बंद हुआ।



निवेशकों के लिए शेयर मार्केट टिप्स

कई नई सूचीबद्ध कंपनियों के स्टॉक्स में आई गिरावट से सेंसेक्स शेयर मार्केट के निवेशक अत्यंत ही परेशान हैं। हमारा यह मानना है की ऊपर वर्णित सभी कंपनियां अच्छी कंपनी है। और टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर कहा जा सकता है कि उक्त कंपनियों के शेयरों में रिकवरी करने की पूरी क्षमता विद्यमान है। निवेशकों को धैर्य बनाकर रखना चाहिए। वर्तमान गिरावट से निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी पूरी संभावना है की कंपनियों के शेयरों में कुछ टाइम बाद अच्छी रिकवरी दिखाई पड़ सकती है। वैसे भी दलाल पथ पर इस डियर बाजार में वही निवेशक पैसा कमा पाता है जोकि धैर्य बनाकर लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ निवेश करता है। हड़बड़ी में और जल्दी बाजी में किए गए निर्णय आमतौर पर नुकसान देह साबित होते हैं। इसलिए हमारे अपने नजरिए से तो निवेशकों को अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए। बाकी यह हमारा अपना व्यक्तिगत नजरिया है। हर निवेशक को एक्सपर्ट ओपीनियन लेकर किसी भी stocks को खरीदने या बेचने का फैसला स्वयं करना चाहिए। किसी के कहने मात्र से किसी भी निवेशक को कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।


Rs 1.5 lakh crore of investors drowned in Paytm and five other companies. Paytm and five other companies have invested Rs 1.5 lakh crore

Indian Share Market | IPOs of many companies have come in the Indian share market in the last few months After the listing of the shares of these companies, investors who invested through some IPOs have benefited, while the shares of some companies have seen a tremendous decline after being listed in the Sensex stock market and the shares of these companies There has been a sharp decline. Due to which the investors had to suffer significant losses. In the last few months, the shares of five other companies, including Paytm, have taken a huge plunge after being listed on the Sensex and the shares of these companies have seen a tremendous decline. Due to which the investors investing in the IPO of these companies have suffered heavy losses.



Five other companies including Nykaa drowned investors of Rs 1.5 lakh crore


Shares of some of the companies that have come up in the last few months have shown a big fall since their listing on the Sensex stock market . Companies whose IPOs saw a decline after listing include major companies Paytm, logistics firm Delhivery, startup Zomato, online insurance platform PolicyBazaar besides logistics firm beauty retailer Nykaa , shares of these companies declined after listing. Since then there has been a steady decline. Due to this the IPO of these companies | Stocks investors have suffered a loss of about 1.5 lakh crore rupees in about $18 billion Indian rupee.



Due to the big fall after the listing of shares of many companies


Share Market India of many other leading companies including NykaaThe main reason for the huge decline after listing in the IPO was that the valuation of these companies was not based on infrastructure and balance sheet, besides these companies did not have enough cash. At present, the cash available with them also decreased rapidly, the effect of which is now being seen on the shares of these companies. On the other hand, Paytm's parent company one97 Communication Ltd was the worst hit due to valuation concerns and rising global rates. Another reason for the fall in Paytm shares was SoftBank's subsidiary AVF India Holdings selling its 4.5% stake in Paytm's parent company One97 Communication through an open market transaction for a total of Rs 1631 crore. The company sold the shares of this stake to 555. Sold at Rs 67 per share. Hearing the news of the said sale, the shares of this company fell by 11% during trading on the Mumbai Stock Exchange and closed at ₹ 539.55, falling 10 points (31%) at the end of trading.




share market tips for investors


Investors of the Sensex stock market are extremely worried due to the fall in the stocks of many newly listed companies . We believe that all the companies mentioned above are good companies. and technical analysis and fundamental analysisOn the basis of this, it can be said that the shares of the said companies have full recovery potential. Investors should keep patience. Investors need not panic with the current fall. There is every possibility that after some time good recovery can be seen in the shares of the companies. Anyway, in this dear market on Dalal Path, only that investor can earn money, who invests with long term perspective by being patient. Decisions made in haste and haste usually prove to be harmful. So from our own point of view investors should wait for good times. The rest is our own personal perspective. Every investor should decide on his own whether to buy or sell any stock after taking expert opinion. No investor should take any decision just because of someone's saying.

No comments: