सेंसेक्स शेयर बाजार क्यों गिर रहा है | sensex share bajar kyon gir raha hai

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे की सेंसेक्स शेयर बाजार क्यों गिर रहा है तथा क्या शेयर बाजार का बुलबुला फूटने वाला है।

International share market / World Share Market में  इस समय भारी उथल-पुथल का माहौल देखा जा रहा है।ऐसी संभावनाएं भी व्यक्त की जा रहे हैं की दुनिया फिर सेे एक बार भयानक मंदी की तरफ जा रही है। भारतीय शेयर बाजार / Share Market India  भी कोई अपवाद नहीं है। पूरे विश्व में हो रही उथल-पुथल का असर इंडियन शेयर मार्केट पर भी पडता है। पिछले कुछ महीनों से भारतीय शेयर मार्केट/ Indian Share Market  भी धीरे धीरे मंदी केे आगोश में जाता हुआ दिखाई पढ़ रहा है। share market India में भी गिरावट नजर आती है तो कभी यह हैंडसम शेयर बाजार अच्छी रिकवरी करते हुुए दिखाई पड़ता है। निवेशकों और ट्रेडर्स को शेयर बाजार फंडा समझ में नहीं आ रहा है।

निवेशको को यह समझ में नही आ रहा कि आखिर यह शेयर मार्केट का फंडा क्या है ?


शेयर मार्केट इंडिया में गिरावट के कारण


स्टॉक मार्केट में पिछले काफी समय से गिरावट देखी जा रही है , भारतीय शेयर बाजार में  सेंसेक्स तथा निफ्टी में भी काफी समय से गिरावट का रुख देखा जा रहा है , इसका मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशको द्वारा पिछले कुछ महीनों से हजारों करोड़ रुपए की निकासी भारतीय शेयर बाजार से की गई हैै। विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालने का मुख्य कारण अमेरिका में ब्याज दरों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होना भी बताया जा रहा है । ऐसा कहां जा रहा है की अमेरिका की वर्तमान बैंक की ब्याज दरें 25 वर्षों की सर्वोच्च दर पर है। विदेशी संस्थागत निवेशकों को वर्तमान में अमेरिका में निवेश करना अत्याधिक आकर्षक तथा लाभप्रद दिखाई पढ़ रहा हैै। हर निवेशक वर्तमान समय में जबकि पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है, रिस्क लेने से बचना चाहता है । निवेशक कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है। वह अपनी पूंजी की सुरक्षा चाहता है। शेयर मार्केट क्योंकि अत्यंत ही जोखिम भरा होता है, इसलिए निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करने की जगह बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड, रियल्टी, कमोडिटी आदि में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहा है। वहीं पर विदेशी संस्थागत निवेशक भी वर्तमान समय में अमेरिका में फिर से अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। वह भारतीय बाजारों से अपने निवेश किया हुआ धन वापिस अमेरिका लेकर जा रहे हैं क्योंकि वहां पर उनको अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।


मुद्रास्फीति की दर में बढ़ोतरी होना


 दूसरे तरफ विश्व्  में अनेक देेशों में  मुद्रास्फीति की दर अत्यधिक हो गई है,  जिससे लोगो की  क्रय  शक्ति कम हो गई है।  जिसके कारण भी कई देशों की अर्थव्यवस्थाऐं  प्रभावित हो गई है। वर्तमान में अमेरिका में भी पिछले कई वर्षों के मुकाबले अत्याधिक मुद्रास्फीति की दर देखी जा रही है, इसका कारण महंगाई का बढ़ना है। वही पूरे यूरोप तथा अन्य एशियाई देश तथा अफ्रीकन देश भी इस वक्त महंगाई की मार झेल रहे हैं। जिसका दुष्प्रभाव शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है। दुनिया में खाद्यान्न संकट भी पैदा हो गया है तथा अनेक देश इस समस्या से जूझ रहे हैं। श्रीलंका की हालत तो आज पूरा विश्व देख रहा है। वहां की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है तथा श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर फरार हो चुके हैं और यह मुल्क दिवालिया भी हो चुका है। वहां पर महंगाई अपने इतिहास के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। वहां की हालत पूरे विश्व के लिए एक सबक भी है।


Sensex share market की वर्तमान तेजी स्थाई नहीं

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी रिकवरी देखी गई है तथा सेंसेक्स शेयर बाजार लगभग अपने सर्वोच्च स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स मार्केट निफ्टी शेयर बाजार के निवेशक खुश है। पिछले कुछ दिनों से विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने भी भारतीय शेयर बाजार में वापसी की है तथा स्टॉक मार्केट में कई हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है।
लेकिन इस  हैंडसम शेयर बाजार के एक्सपर्ट का यह मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में आई यह तेजी स्थाई नहीं हो सकती तथा शेयर बाजार की तेजी का बुलबुला कभी भी फूट सकता है। जल्दी ही निवेशकों को इस शेयर बाजार में एक अच्छा करेक्शन देखने को मिल सकता है।

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शेयर मार्केट टिप्स / Share Market Tips For Investers 





वर्तमान परिदृश्य को देखने के बाद तथा गहन मनन करने के बाद शेयर बाजार के निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वह घबराहट में बिकवाली ना करें, अपितु धैर्य रखकर अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। शेयर मार्केट हर हालत में कुछ समय बाद बाउंस बैक करेगा। निवेशक को शेयर बाजार की हर गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी खरीदारी करते रहना चाहिए। उसको अपने पोर्टफोलियो में विविधता रखनी चाहिए तथा थोड़ा-थोड़ा पैसा कई जगह कई स्कीम में निवेश करना चाहिए। शेयर बाजार में वही निवेशक लाभ कमा पाता है जोकि सही समय पर निवेश करता है तथा लंबे समय के लिए ही निवेश करता है तथा उचित समय पर अपना प्रॉफिट बुक भी कर लेता है।शेयर मार्केट का फण्डा जिस निवेशक की समझ में आ जाता है , वही निवेशक इस डियर बाजार से पैसा कमा पाता है।




Why is the Sensex stock market falling? why is the sensex stock going down

In today's post, we will tell why the Sensex stock market is falling and whether the stock market bubble is about to burst.

International share market / World Share Market  is currently witnessing an atmosphere of great upheaval. Such possibilities are also being expressed that the world is going towards a terrible recession once again.  Indian stock market / Share Market India   is also no exception. The turmoil happening all over the world also affects the  Indian stock market  . For the last few months, the  Indian Share Market   is also slowly going into recession. If there is a decline in the share market India too, then sometimes this handsome share market is seen making a good recovery. Investors and traders do not understand the stock market fund .

Investors are not able to understand that  what is this share market fund  ?



Reasons for the fall in the stock market in India


The stock market  has been witnessing a decline for a long time  , Sensex  and  Nifty are also witnessing a downward trend  in the   Indian stock market for  a long time, the main reason for this   is the withdrawal of thousands of crores of rupees by foreign institutional investors from the last few months. done from the stock market. The main reason for withdrawal of money from the Indian stock market  by foreign institutional investors is  also being said to be the historic increase in interest rates in America. Where is this going that America's current bank interest rates are at the highest rate in 25 years. foreign institutional investors At present, investing in the US appears to be very attractive and profitable. Every investor wants to avoid taking risk at present when the whole world is in turmoil. The investor is in no mood to take any risk. He wants security of his capital. Because the stock market is very risky, therefore,  instead of investing in the stock market , investors  are preferring to invest in bank fixed deposits, gold, realty, commodities, etc. At the same time, foreign institutional investors are also increasing their investment in America again at present. He is taking back his invested money from Indian markets to America as he is expecting good returns there.


rise in inflation


 On the other hand, the rate of inflation has become excessive in many countries of the world, due to which the purchasing power of the people has decreased. Because of which the economies of many countries have been affected. Presently America is also witnessing higher  inflation rate as compared to the last several years  , the reason for this is the increase in inflation. The same entire Europe and other Asian countries and African countries are also facing the brunt of inflation at this time. The side effects of which are also being seen on the stock markets. Food crisis has also arisen in the world and many countries are struggling with this problem. Today the whole world is watching the condition of Sri Lanka. The condition there has become very pathetic and the President of Sri Lanka has fled the country and this country has also become bankrupt. Inflation there has reached the highest level in its history. The condition there is a lesson for the whole  world is also.


The current speed of Sensex share market is not permanent

The Indian stock market has seen a good recovery for the last few days and the Sensex stock market is trading almost around its highest level. Sensex market Nifty stock market investors are happy. For the last few days, foreign institutional investors ie FII have also made a comeback in the Indian stock market and have invested several thousand crores in the stock market.
But this  handsome stock market expert believes that this boom in the Indian stock market cannot be permanent and the stock market boom bubble can burst anytime. Soon investors can see a good correction in this stock market.

Share Market Tips For Investors / Share Market Tips For Investors 





After looking at the current scenario and after careful  consideration, stock market  investors are advised not to sell in panic, but wait patiently for good times. In any case, the stock market will bounce back after some time   . The investor should keep buying a little at every fall in the stock market. He should diversify his portfolio and invest a little bit of money in many schemes in many places. In the stock market, only that investor can earn profit who invests at the right time and invests only for a long time and also books his profit at the right time.  The investor who understands the fund of share market , the same investor is able to earn money from this  dear market  .

No comments: