कोरोना वायरस के कारण फ़ैली विश्व व्यापी महामारी में धीरे धीरे कमी के संकेत मिलने लगे हैं | कई देशो के द्वारा दावा किया गया है कि वह शी घ्र ही कोरोना वायरस की वैक्सीन बना लेगे |
Indian Share Market
देश में लाक डाऊन खु लने से आर्थिक गतिविधियां बड़ रही हैं, Share Market में तेजी आ रही है |sensex व Nifty ऊपर की तरफ जाते हुए दिखाई पढ़ रहे हैं। यह सवाल घुमड रहा है कि आखिर वह कौन से शेयर हैं जिनमें तेजी की संभावना दिखाई पड़ रही है | बहुत से निवेशक Confuse हैं कि आखिर अपना निवेश किस Share में करे, किस Share का भाव गिरेगा या किस Share का भाव बडेगा |
How to invest in share market in Hindi
Share Market में आये बहुत सारे नये निवेशको को यह पता नहीं होता कि आखिर Share Market में Invest कैसे करें।
शेयर मार्केट में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि शुरू में आप अपनी पून्जी का सिर्फ़ 25% Share Market में Invest करे | जब कभी Sensex और Nifty में 25% गिरावट होती है तो फिर अपनी पून्जी का 25% Share Market में Invest करे | अगर फ़िर Sensex और Nifty में गिरावट होती है तो फिर 25% Share Market में Invest करो और फ़िर Sensex औरNifty में 25% की गिरावट होती है तो फ़िर अपनी बची हुई पूंजी Share Market में Invest कर सकते हैं |
किसी भी निवेशक को कभी भी अपनी खून पसीना करने की पूंजी एक साथ Share Market में नहीं लगाना चाहिए |
Share market today
आज भारत में Sensex 0.40% की तेजी के साथ 162.94 अंक बड़कर 40,707.31अंक पर, Nifty 0.34% की तेजी के साथ 40.85% बड़कर 11.937.65 पर , Nifty Bank 1.33%की तेजी के साथ 323.25 अंक बड़कर 24,635.05 अंक पर व Nifty Mid Cap 0.29%तेजी के साथ 42.20अंक बड़कर 17,065.45 अंक पर बन्द हुआ |
Share market guide in Hindi
मेरी अपनी व्यक्तिगत राय मे नि म्न शे यर के भाव में तेजी आ सकती है | आगामी दो माह में इन शेयरॊ के भाव बहुत तेजी से बढ़ते हुए दिखाई पड़ सकते हैं व निवेशकॊ को अच्छा पैसा कमाने का अवसर मिल सकता है | आगामी दो माह में नीचे दिए गए शेयर अपना Target प्राप्त कर सकते हैं | इन शेयरॊ के निवेशक अपने निवेश पर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं |त्योहारी मौसम में यह दस शेयर निवेशको की किस्मत बदल सकते हैं !
इन 10 कम्पनियों के शेयरों के भाव में आ सकती है तुफ़ानी तेजी
Share Current Prize Target
ITC. 167.65. 217.00
YES BANK. 12.95. 28.90
FEDERAL BANK. 57.00. 95.00
UNION BANK OF INDIA 24.40. 45.00
ONGC. 67.80. 99.00
OIL INDIA. 87.85. 110.00
AARTI INDUSTRY 984.50. 1250.00
RELAXO. 666.65. 850.00
POWERGRID CORP 163.75. 195.00
SKM EGG PRODECT 40.85. 54.00
Note : यह लेखक की अपनी व्यक्तिगत एवं स्वतंत्र राय है | Share Market निहायत अनिश्चिता का बाजार है, जिसमें किसी भी खबर से कभी भी गिरा वट आ सकती है | अगर आप हर जोखिम उठाने को तैयार हैं तभी इस Market में आये |Share Market में कोई भी निवेश अपने Financial Advisor से सलाह लेकर ही करे | किसी भी निवेशक की लाभ हानिके लिए लेखक जिम्मेदार नहीं होगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें