Picture अब Clear होती जा रही है |
कुछ दिन से हर एक के मन में यह सवाल घुमड रहा था कि अब आगे क्या होगा??
भारत में बैंकिंग सेक्टर का भविष्य | Bharat mein main banking sector ka bhavishya
क्या भारत में भी अमेरिका की तरह Bank दिवालियापन की कगार पर पहुंच जाएंगे, जैसा हमने कुछ वर्ष पूर्व में आयी आर्थिक मंदी में अमेरिका के क ई बड़े Banks को दिवालिया होते देखा था |
क्या कोरोना महामारी के कारण दुनिया के तमाम देशों में लगे लाकडाऊन व लाखों लोगों की हुई मृत्यु व करोड़ॊ लोगों के प्रभावित होने से दुनिया ख़त्म होने के कगार पर आ गयी है?
देश में काफ़ी समय तक लगे Lockdown व उसके बाद आयी आर्थिक मंदी से भी लोगों में भय व्याप्त है।
मगर मानव समाज का इतिहास हमे बताता है कि मानव नाम ही संघर्ष का है और वह कभी भी हार नहीं मानता |
मानव ने बड़ी बड़ी विपदाओ का सामना किया है, और हर विपदा में पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरा है |
हमे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बात याद आती है कि हर विपदा अपने साथ अवसर भी लेकर आती है, भारत भी इस विपदा के बाद और मजबूत बन कर उभरेगा , और वक्त ने यह साबित किया है कि माननीय प्रधान मंत्री जी की बाते कितनी सही थी |
निर्यात के मोर्चे पर उपलब्धि |Export ke morche per uplabdhi
Korona महामारी के बीच भारत ने रिकार्ड स्तर पर निर्यात किया है, दुनिया के लगभग 150 देशों को दवाओं का निर्यात किया गया है, देश से भारी मात्रा में कृषि उत्पादन का निर्यात किया गया है, जिसके कारण भारी विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है! आज भारत, चीन, जापान, स्वीटजरलैन्ड, रुस के बाद सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भन्डार रखने वाला दुनिया का पांचवां मुल्क बन गया है |
देश में कृषि उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी | Desh mein krishi utpadan main record barotree
देश में Record मात्रा में कृषि उत्पादन होने से, भारी मात्रा में निर्यात होने से, आयात में कमी आने से, कोरोना वायरस के कारण लगे लाकडाऊन के खोलने से आर्थिक गतिविधियां बड़ रही हैं! व देश में त्योहारी मौसम भी चल पड़ा है!
बैंकों के शेयरों पर पढ़ने वाला असर | Banks ke share per padhne wala asar
ऊपर दिए गए समस्त कारणो का सीधा असर बैंको के कारोबार पर पड़ना निश्चित है | Loan morotoriem का भी मामला लगभग सुलझने की तरफ़ है | तमाम कारणो से Banks के शेयरॊ में तेजी की संभावना दिखाई पड़ रही है |
किन बैंकों के शेयरों में आ सकती है तेजी और क्यों | kin banks ke share mein aa sakti hai teji aur kyon
वर्तमान समय में कई सरकारी व निजी बैंको के शेयरॊ का भाव बहुत ही नीचे है, कई बैंको के शेयर का भाव तो इतना नीचे है कि देख कर आश्चर्य होता है |कई बैंको के शेयर का भाव तो उनकी Listing prize से भी नीचे चल रहा है, जिसमें अच्छी Recovery आने की सम्भावना है |ऊपर दिये गये विभिन्न कारणो से भी Banks के शेयरॊ में भारी तेजी दिखाई पड़ सकती है! आगामी 2 month के भीतर ही कई banks के शेयर अपने वर्तमान भाव से 50%तक की तेजी दिखा सकते हैं |
निम्न बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई पढ़ सकती है| nimn Banks ke shares main acchi teji dikhaiye padh sakti hai
RBL BANK
FEDERAL BANK
AXIS BANK
HDFC BANK
ICICI BANK
UNION BANK
YES BANK
SBI
PUNJAB NATIONAL BANK
BANK OF BARODA
CANERA BANK
NOTE : लेखक की यह व्यक्तिगत व स्वतंत्र राय है |शेयर बाजार निहायत अनिश्चिता का बाजार है, जिसमें किसी भी खबर से बाजार में तेजी व मन्दी आने की सम्भावना मौजूद रहती है |कोई भी निवेश करने से पहले निवेशक को अपने Financial advisor से सलाह जरूर लेनी चाहिए | किसी भी निवेशक की लाभ हानि के लिए लेखक की किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें