Share market today
Indian share market
भारत में आज stock Market में sensex 1.33% 540 अंक टूट कर 40145.50 अंक पर बन्द हुआ, वही निफ़्टी भी 162.60 अंक टूट कर 11767.75 पर, Bank Nifty 402.85 अंक टूट कर 24,075.45 अंक पर व Ni fty Mid cap 296.35 अंक टूटकर 17,009.85 अंक पर बन्द हुआ |
Sensex में आज गिरने वाले प्रमुख Share निम्न हैं
शेयर. गिरावट
RELIANCE. 3.97%
HDFC BANK. 2.01%
HERO MOTOCORP. 6.85%
BAJAJ AUTO. 6.07%
HINDALCO. 5.40%
M&M. 4.48%
Stock market में गिरावट के कारण
आज शेयर बाजार में कारोबार में गिरावट देखने के कई कारण जिम्मेदार माने जा रहे हैं | आज कुछ विवाद के कारण भारत की नम्बर एक की कम्पनी रिलायन्स के शेयर मे काफ़ी गिरावट दर्ज की गई | sensex व Nifty में भारी वेटेज रखने के कारण इसने market को नीचे खीचने का काम किया इसकी देखा देखी अन्य शेयर का भी sentiment ख राब हो गये और market में बिक वाली हावी हो गयी |
एक अन्य कारण विश्व में कई अन्य देशो में shere market में आयी भारी गिरावट भी है |
वही विश्व में अमेरीका, इटली, आदि देशो में कोरोना वायरस के कारण फ़ैली विश्व व्यापी महामारी के कारण हालात फ़िर से बिगड़ने के कारण निवेशको मे भय का माहोल दिखाई पड़ रहा है, विदेशी निवेशक भी stock market में निवेश करने मे झिझक रहे हैं |
वही भारत में कोरोना वायरस के कारण फ़ैली महामारी पर काफ़ी हद तक अन्कुश लगाने में सफ़लता मिली है । कई ऐसे कारण हैं जिससे जल्द ही sensex व nifty में तेजी देखने को मिलेगी |
American Share Market
आज अमेरीका का stock market Dow Jones 20:30 पर. P.M .पर 571 अंक गिरकर 27619 अंक पर कारोबार कर रहा है व क ई अन्य दे शो के शेयर बाजार भी गिरावट से काम कर रहे हैं |ऐसी उम्मीद है कि कल भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल सकती है |
Share bazar guide in hindi
वैसे शेयर बाजार निहायत अनिश्चिता का बाजार है, इस बाजार में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता |
Everything is possible in share market.
ऐसा भी सम्भव हो सकता है कि share market तमाम विश्लेषको की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए हमें ऊपरकी दिशा में जाता हुआ देखने को मिल ही जाये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें