share market funda: त्योहारी मौसम में बैन्किग शेयरॊ में मचेगा धमाल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकॊ के शेयर राकेट की तरह ऊपर जा सकते हैं |निजी बैंको के शेयरॊ में भी आ सकती है तुफ़ानी तेजी | बैन्किग शेयर, Share Market के Leader बन सकते हैं |

Share market in hindi



आज से भारत में नवरात्र शुरू हो चुके हैं! जिन्हें देश की बहुसंख्यक जनसंख्या अपने लिये बहुत शुभ मानती है |

 इस समय में देशवासियो द्वारा जम कर खरीददारी की जाती है| Consumer items की जबरदस्त माँग उत्तपन होती है | लोग घर, कार, टू व्हीलर, घरेलू सामान, कपडे, आभूशण आदि भी जमकर खरीदते हैं |

इस सबका सीधा फ़ायदा Banking Sactor को भी मिलता है. | लोगों द्वारा भारी मात्रा में खरीददारी करने से Loan की Demand पैदा होती है, जिसकी पूर्ति Banks द्वारा की जाती है |

त्योहारी मौसम में Bank Loan Growth में भी भारी इजाफ़ा होगा, Banks द्वारा भारी मात्रा में Home loan, Car loan, Personal loan, Agriculture loan, Gold loan etc दिये जायेंगे | जिसका सीधा फ़ायदा बैंको को मिलेगा | Banks के कारोबार में भारी तेजी दिखाई दे सकती है |चीते जैसी तेजी से दौड़ेंगे बैंकों के शेयर बन जाएंगे मार्केट लीडर।

एक अन्य कारण इस बार देश में मानसून का अच्छा रहना भी है, इस बार खरीफ़ की फ़सल भी बम्पर होने की उम्मीद है  किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ रही है, बाजार में फ़सल के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं, सरकार द्वारा भी इस बार फ़सल की अच्छी खरीददारी की जा रही है | किसानों को अपनी फ़सल के दाम भी समय से मिल रहे हैं,  बड़ी संख्या में किसान Banks से  
Agriculture loan भी लेते हैं | किसानों की फ़सल अच्छी होने के कारण भी Banks का Business बड़ने की सम्भावना है, जिसके कारण  भी Banks के शेयरॊ में भारी तेजी दिखाई दे सकती है |

Banks के शेयरॊ में भारी तेजी आने की सम्भावना का एक अन्य कारण देश में कोरोना वायरस के तेजी से बड़ रहे मामलों में लगाम लगना भी है, पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दिखाई देनी शुरू हो गयी है, कोरोना वायरस से पीडित व्यक्तियो का Recovery rate में भी काफ़ी सुधार दिखाई दे रहा है और यह सम्भवतः दुनिया में सबसे अच्छा है | लाकडाऊन 5 में लगभग काफ़ी प्रतिबन्धॊ को हटाने  का प्रयास किया गया है, धीरे धीरे लोगों की दिनचर्या सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है! आर्थिक गतिविधियां बड़ रही हैं | देश के निर्यात में भी तेजी आ रही है  | देश का विदेशी मुद्रा भन्डार भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुका है | इन सबके कारण भी Banks के शेयरॊ में भारी तेजी दिखाई दे सकती है |

शेयर मार्केट टिप्स


जानिये किन किन Banks के Shares में तेजी आ सकती है  ....

सार्वजनिक क्षेत्र के निम्न  बैंको के शेयरॊ में तेजी देखी जा सकती है |

Union Bank
State Bank of India 
Bank of Baroda 
Punjab National Bank 
Canera Bank 
Yes Bank 
Punjab and Sind Bank 
Central Bank Of India 
Indian Bank 

व Private Sector के निम्न Banks के शेयर तेजी दिखा सकते हैं |

HDFC BANK 
FEDERAL BANK 
RBL 
AXIS BANK 
ICICI BANK 

Banking Sector के अलावा तीन अन्य Sector और  भी हैं, जिसमें निवेशक  अपना पैसा Invest करके जल्दी ही मोटी कमाई कर सकते हैं | 

How to invest in share market in hindi


शेयर मार्केट के निवेशक को बहुत ही संभल कर रहने की आवश्यकता होती है। शेयर बाजार निहायत अनिश्चिता का  बाजार  है, जिसके बारे में सटीक घोषणा करना किसी के लिए भी सम्भव नहीं है! शेयर मार्केट में हमेशा जोखिम रहता है! कोई भी निवेश करने से पहले निवेशक को अपने Financial advisor से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

शेयर मार्केट में निवेशक को कभी भी अपनी सारी पूंजी एक साथ निवेश नहीं करनी चाहिए अपितु उसको अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को निवेश करने से पहले स्टॉक्स का टेक्निकल एनालिसिस व फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करना चाहिए। उसको लिए जाने वाले स्टॉक्स की कंपनी के बारे में पूरा पता करना चाहिए । निवेशक को कंपनी के बाजार पूंजीकरण का पता होना चाहिए। निवेशक को शेयर मार्केट के  हर मूवमेंट पर नजर रखनी चाहिए तथा पूंजी बाजार के ग्लैमर से बचना चाहिए । शेयर मार्केट के स्टेबल होने पर ही उसको अपनी पूंजी थोड़ी थोड़ी करके विभिन्न स्टॉक्स में निवेश करनी चाहिए। ट्रेडर्स बिकवाली के समय उसको अपने पूंजी की रक्षा के लिए हर पॉसिबल स्टेप्स उठाने चाहिए। निवेशक को समय-समय पर मुनाफा बुक भी करते रहना चाहिए ।उसको लिए जाने वाले  स्टॉक्स पर stop-loss भी जरूर लगाना चाहिए।

स्टॉक मार्केट के निवेशक को अपनी पूंजी सीधे शेयर बाजार में निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे उसको नुकसान होने की संभावना ज्यादा होती है नए निवेशक को अपना निवेश किसी अच्छे म्यूचल फंड हाउस की किसी अच्छी स्कीम के माध्यम से करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: