Share Market Funda: There is a wonderful opportunity for long term investment in " ITC" the King of FMGC sector. Share Target is very high.


आज हम बात कर रहे हैं FMGC sector के बेताज बादशाह , stock market में FMGC   sector में निवेशको की पहली पसंद ,निहायत भरोसेमंद ब्रांड व कंपनी। इस कंपनी नेे हमेशा ही   अपने निवेेशकों को उनकी उम्मीद से भी ज्यादा जानदार तथा शानदार रिटर्न दिए हैं ।एफएमजी सी सेक्टर में इस कंपनी का नाम अत्यंत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। भारतीय स्टॉक मार्केट की यह एक अत्यंत ही मजबूत कंपनी है । 



The King of FMGC sector



जी हाँ हम बात कर रहे हैं ITC की |

दिनांक 23-10-2020 को share market के बन्द होने के वक्त यह शेयर 170.70पर बन्द हुआ |
अगर 52 weak के आँकड़े देखें जाये तो इस शेयर ने sensex में 134.95Rs का Low व 266.20 का High बनाया है |

अगर हम इस कम्पनी की Market Capital को देखें to दिनांक 23-10-2020 को stock market के बन्द होने के वक्त इसकी market capital 2,10,046.97 Crore रु थी |

अगर हम Divident Yield की बात करे तो इस कम्पनी के शेयर का Divident Yield बेहद शानदार 5.95% है |
अगर इस Company के Business की बात की जाये, 
ITC Ltd has diversified presence in FMGC, HOTEL'S, PAPERBOARD, PACKAGING, AGRI BUSINESS AND I T. 

दुनिया भर में फ़ैल चुके कोरोना वायरस के कारण फ़ैली विश्व व्यापी महामारी से दुनिया के लगभग सभी देश पीडित हैं व लाखों लोग मारे जा चुके हैं व करोड़ॊ लोग इससे पीडित हैं | दुनिया के लगभग सभी देशों ने इससे त्राहिमाम किया है, मगर हमारे देश India ने दुनिया की तमाम तरह की भविष्यवाणी को झूठलाते हुए कोरोना वायरस पर लगभग लगाम लगाते हुए विजेता बन कर उभर रहा है | India में Corona virus के कारण लगे लाकडाऊन को लगभग हटा लिया गया है |

Share Market India में आगे कारोबार में तेजी बरकरार रहने की संभावना है | Sensex व Nifty में तेजी रहने की उम्मीद है | ऐसी भी उम्मीद है कि Sensex व Nifty में जल्दी ही New Record देखने को मिल सकता है  |

ITC कम्पनी के शेयर का भाव वर्तमान में काफ़ी नीचे भाव पर कारोबार कर रहा है | भारत में चल रहे त्योहारी मौसम के कारण FMCG  के क्षेत्र में demand काफ़ी तेजी से बडी है ,जिसका फ़ायदा इस कम्पनी को भी मिलता हुआ देखा जा रहा है | इस वजह से भी इस कम्पनी के शेयर के भाव में अच्छी तेजी दिखाई दे सकती है |

इसके अतिरिक्त एक अन्य कारण Loan morotoriem के मामले में सरकार द्वारा ब्याज के ऊपर ब्याज खुद वहन करने की बात कही गई है तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले के शीघ्र निपटने की उम्मीद है इस कारण भी शेयर बाजार में निवेशको का भरोसा बड़ा है, जिसका फ़ायदा stock market में इस कम्पनी के शेयर को भी मिलेगा |

ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है कि कुछ दिनों के बाद इस कम्पनी का share 220 रु के स्तर को छू सकता है |

कोई टिप्पणी नहीं: