Share Market Funda: आखिरकार Yes Bank में हो ही गया बड़ा धमाका | सितम्बर माह के तिमाही नतीजो में Bank Profit में लौट आया, कमाये 129 करोड़ रुपये | कल Stock Market में बैंक का शेयर अपर सर्किट लगकर बन्द हुआ | अब यह share Rocket की तरह ऊपर जायेगा |

शेयर मार्केट टिप्स


आखिर वही हुआ जिसका लम्बे समय से Stock Market में सभी को  बड़ा इन्तजार था | share market में सभी की निगाह इस share पर पिछले काफ़ी समय से लगी हुई थी |

stock market  में यह शेयर पिछले काफ़ी समय से 13 रु की रेन्ज में कोरोबार कर रहा था, कल भी यह 12.70Rs से 13 Rs की रेन्ज में कोरोबार  कर रहा था,  मगर जैसे ही Yes Bank ने अपने September के  तिमाही नतीजो की घोषणा की sensex व Nifty में इस Bank के शेयरॊ में भारी तेजी दिखाई पड़ने लगी |निवेशको की भारी भरकम खरीददारी से इस शेयर में तुफ़ानी तेजी आ गई व stock market में यह upper circuit लगा कर 13.30 रु पर बन्द हुआ |


 Yes Bank के September  तिमाही में आये नतीजो का विशलेषण 
------------------------------------------

 Stock Market में आज स भी निवेशकॊ व stock brocker की निगाह Yes Bank के शेयर पर लगी हुई थी, जै से Bank ने अपने ति मा ही नती जो की घोषणा की नि वे शको के चे हरे पर मुस्कान आ गई | 

Yes Bank ने जहाँ March के month में भारी नुक्सान उठाया था, वही June तिमाही में उसमे थोडा सुधार दिखाई दिया था | June में ही इस Bank का FPO आया था, जो कि 12 रु प्रति Share के करीब था | वही सित्मबर माह के तिमाही नतीजो में इस Bank ने घाटे से उभरते हुए शानदार नतीजो की घोषणा करते हुए 129.37 करोड़ रुपये का शुद्ध ला भ कमाया है! जबकि पिछले वर्ष इसी ति मा ही में इसी Bank को 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था |

कम्पनी की intrest income में थोडी गिरावट दर्ज की गई है मगर othe r income बड़ी है | Expenditures थोडा कम हुआ  है ,Total  income कम हुई है व Gross Npa व Net NPA में गि रा वट दर्ज होना एक सुखद अहसास कराता है  |

Share market tips

काफ़ी सम य से यह Bank का share 13 रु के जोन में घूम रहा था, मगर कल के September तिमाही के नतीजो के बाद इस शेयर ने 13रु का जोन कल ब्रेक कर दिया व upper circuit लगा कर बन्द हुआ। कल sensex व nifty में इस share में भारी तेजी दिखाई पड़ रही थी | आगे भी उम्मीद है कि stock market में इस शेयर के भाव में भारी तेजी दिखाई पड़ सकती है |

तमाम निवेशको की राय मे इस शेयर में अब लगातार upper circuit लगने की सम्भावना है | ऐसी भी सम्भावना है कि दीवाली तक इस शेयर के भाव 30 रु से ऊपर पहुंच जाएंगे, और जो निवेशक  Yes Bank के शेयर में long term के लिए invest करेंगे उन्हें उनकी उम्मीद से भी ज्यादा return मिल सकता है! 

Share bazar guide in hindi

Stock Market में तेजी बरकरार रहने की संभावना दिखाई पड़ रही है, आशा है कि जल्द ही Sensex व Nifty में नयी ऊचाई दिखाई पड़ सकती है | इसका कारण हमारे देश में से करोना महामारी में थो डी कमी दे खी जा रही है व कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाऊन का हटना भी है | देश का  विदेशी मुद्रा भन्डार रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुका है | 


Banking sector : सोमवार को Shere market के खुलने के बाद  Banking 
sector के शेयरॊ में तेजी देखी जा सकती है | 

हमने अपनी    18 October की post में भी बताया था कि Banking sector के शेयर में sensex व nifty में भारी तेजी दिखाई दे सकती है | मचेगा धमाल..... 
उस पोस्ट का link हम नीचे दे रहे हैं |

https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/10/share-market-leader.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं: