Share market today
आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है| निवेशकों द्वारा बड़ी मात्रा में शेयर मार्केट में निवेश किया जा रहा है |सेंसेक्स तथा निफ़्टी में आया तेजी का तूफान।
Share Market India
Indian Share Market में आज तेजी का तूफान देखा जा रहा है , शेयर मार्केट में चारो तरफ हरियाली देखी जा रही है ! आज शेयर बाजार के निवेशको की हो गई बल्ले बल्ले ! आज दोपहर को 1:30 बजे सेंसेक्स 1.28% की तेजी के साथ 43141 पॉइंट 90 अंकों पर कारोबार कर रहा है |व निफ्टी 1.0 95 परसेंट की तेजी के साथ 12589 अंकों पर कारोबार कर रहा है |जबकि बैंक निफ़्टी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, वह 4.07% की तेजी के साथ 28655.15 अंको पर कारोबार कर रहा है |निफ्टी मिडकैप 0.12% ki तेजी के साथ 1797 9.75 अंको पर कारोबार कर रहा है|
सबसे ज्यादा तेजी बैंकों वह फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में दर्ज की जा रही है| इंडस्लैंड बैंक 8.77परसेंट की तेजी के साथ 68.05 रुपए बढ़कर 843. 45 रुपए पर कारोबार कर रहा है |
एचडीएफसी 5.52% बढ़कर 11 8.90 रुपए बढ़कर 2271 रुपए पर कारोबार कर रहा है|
बजाज फाइनेंस 7.84 percent की तेजी के साथ 302.90 रुपए बढ़कर 4167.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है |
बजाज फिनसर्व 5.36% की तेजी के साथ 336 पॉइंट 65 रुपए बढ़कर 6600 रुपए पर कारोबार कर रहा है |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5.28 percent अंक बढ़कर 11.6 0 रुपए बढ़कर 231.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है !
आईसीआईसीआई बैंक 4.17% की तेजी दिखाते हुए 19.30 रुपए वर्कर 482 रुपए पर कारोबार कर रहा है !
जबकि एक अन्य कंपनी जोकि भारत के एक मशहूर उद्योगपति बिरला ग्रुप की है "टाइटन "इसका शेयर आज 1.79% बढ़कर 23.05 रुपए बढ़कर 1308.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है|
स्टॉक मार्केट में चारों तरफ हरियाली छाई हुई है| आम निवेशक जमकर पैसा बना रहे हैं| व सेंसेक्स व निफ्टी अपने अब तक के सर्वोच्च ऊपरी स्तरों को छू चुके हैं |
बैंक निफ्टी भी तेज गति से रिकवरी कर रहा है| इसका कारण भारत में त्योहारी मौसम का होना है| लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं |जिसके कारण कंपनियों की बिक्री बढ़ रही है |
इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियों की बिक्री भी काफी बड़ी है |जिसका भारी फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है ,तथा उनके शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा रही है|
सर्वाधिक तेजी बैंकों के शेयरों में दर्ज की जा रही है| जिसका कारण कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के की पाबंदियों को सरकार द्वारा लगभग लगभग उठा लेने से है तथा उद्योगों में कारोबार भी लगभग सामान्य रूप से होने लगा है तथा आम आदमी भी घर से बाहर अपने काम के लिए निकलने लगा है| लोगों को समझ में आ रही है की कोरोनावायरस इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है |इसकी वैक्सीन आने में भी अभी समय लग सकता है हमें इसके साथ ही सावधानी बरतते हुए जीने की आदत डालने पड़ेगी |
भारत में चल रहे त्योहारी मौसम के कारण भी बिक्री बढ़ने के कारण कंपनियों की आय बढ़ने की संभावना है ,जिसके कारण लोग उनके शेयरों में जबरदस्त खरीददारी कर रहे हैं |
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में श्री जो बिडेन की जीत से भी आम निवेशक उत्साहितहै तथा ऐसी उम्मीद की जा रही है की अमेरिका की नई नीतियां भारत की समर्थक होंगी !इसका बड़ा फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा|
जिसके कारण भी आईटी सेक्टर और फ़ार्मा सैक्टर की कंपनियों में उछाल दर्ज किया जा रहा है |केमिकल सेक्टर की कंपनियों शेयर भी बढ़ रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण केमिकल की डिमांड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा देश से इसका निर्यात भी काफी बड़ा है |जिसके कारण केमिकल सेक्टर की कंपनियों को भारी फायदा पहुंचा है जिसके कारण भी निवेशक इन कंपनियों के शेयर जमकर खरीद रहे हैं |
लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दर्ज की जा रही है ऐसी उम्मीद है की इसी सप्ताह बैंक निफ़्टी 30,000 अंको के स्तर को छू सकता है| आज बैंक निफ़्टी राकेट की तरह ऊपर जा रहा है।
हमने दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को भी एक पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखी थी की ......
"त्योहारी मौसम में बैंकिंग शेयरों में मचेगा धमाल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर राकेट की तरह ऊपर जा सकते हैं| निजी बैंकों के शेयरो में भी आ सकती है तूफानी तेजी| बैंकिंग शेयर शेयर मार्केट के लीडर बनेंगे|"
आज सेंसेक्स एंड निफ़्टी को देखते हुए कोई भी यह समझ सकता है कि हमने वह पोस्ट कितनी सही लिखी थी |
हम अपनी पोस्ट का लिंक नीचे दे रहे हैं।
https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/10/share-market-leader.html?m=1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें