Share market today
आज आम धारणा के विपरीत भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई| सेंसेक्स, निफ़्टी ,निफ्टी मिडकैप ,निफ़्टी बैंकिंग ,निफ़्टी स्मॉल कैप आदि सभी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी दिखाई दी !जबकि कई शेयर मार्केट के दिग्गज शेयर मार्केट में गिरावट की आशंका जता रहे थे |
India Share Market
आज सबसे ज्यादा बढ़त बैंक निफ़्टी मैं देखी गई |बैंक निफ़्टी 2.46% की तेजी के साथ 713. 5 अंक बढ़कर 29737. 25 अंको बर बंद हुआ |
जबकि सेंसेक्स में 1.01% की तेजी दर्ज की गई तथा यह यह 445 पॉइंट 87 अंक बढ़कर 44523.02 अंकों पर बंद हुआ |
वहीं निफ्टी फिफ्टी एक परसेंट बढ़कर 128.70 अंक बढ़कर 13055.15 अंको पर बंद हुआ|
वही Nifty Mid Cap 0.73%बढ़कर 140.85अंक बढ़कर 19352.25अंको पर बंद
हुआ।
आज शेयर मार्केट बंद होने के बाद अदानी पोर्ट्स का शेयर 4.56 percent की तेजी के साथ बंद हुआ |
जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में 4.04% तेजी दर्ज की गई |
वहीं आयशर मोटर्स के शेयर में 3.69% की तेजी दर्ज की गई|
बिरला ग्रुप की दिग्गज कंपनी हिंडालको के शेयर में 3.65% की तेजी दर्ज की गई और यह ₹7.95 की तेजी के साथ ₹226 पर बंद हुआ!
इनके अतिरिक्त आज Sensex व Nifty में बढ़ने वाले मुख्य शेयरों में State Bank Of India, Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra, Punjab and Sind Bank, Reliance आदि प्रमुख share थे | जबकि भारती एयरटेल ,वोडाफ़ोन आईडिया के शेयर में कुछ कमी देखी गई |
Top Losers
आज के टॉप लूजर्स शेयर मैं टाइटन कंपनी का शेयर 1.52% गिरकर 1327.15 रु पर बंद हुआ|
वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी का share 1.47 percent की गिरावट के साथ 2217.70रु पर बंद हुआ|
वही प्रमुख रिफाइनरी कंपनी बीपीसीएल के शेयर में 1.19% की गिरावट दर्ज की गई और इस कंपनी का शेयर 389.75₹पर बंद हुआ|
दिग्गज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट का शेयर 0 पॉइंट 91 परसेंट की गिरावट के साथ 24243.55₹पर बंद हुआ|
American Share Market
अमेरिका में 19:20बजे अमेरिका का शेयर बाजार Dow Jones 322अंको की तेजी के साथ 29868अंको पर कारोबार कर रहा है! जो कि एक सुखद अहसास कराता है | और ऐसी उम्मीद है की दुनिया के अन्य शेयर बाजारों में भी तेजी दर्ज की जाएगी|
भारत में भी इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा |जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी दर्ज की जाएगी|
वहीं अमेरिका से ऐसी खबरें निकल कर आ रहे हैं की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है तथा अब श्री जो बिडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे|
इस खबर से अमेरिका के स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है जिसकी वजह से भारत में भी स्टॉक मार्केट में अच्छी तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है|
वही एक अन्य चिंता का कारण कोराना वायरस की दूसरी लहर का पुनः आना है जिसकी वजह से यूरोप में कई देशों में हाहाकार मच गया है तथा कई देशों में पुनः लॉकडाउन लगा दिया गया है|
इटली ,फ्रांस ,बेल्जियम, इंग्लैंड आदि देशों में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो रही है| अमेरिका में भी हालात अत्यंत गंभीर है तथा वहां भी कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के कारण प्रतिदिन लगभग 2000 लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है |
वहीं भारत में भी हालात चिंताजनक है तथा देश की राजधानी दिल्ली के हालात वर्तमान में सबसे ज्यादा खराब दिखाई दे रहे हैं ,वहां कोरोना वायरस के कारण दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं |अस्पताल कोरोना के मरीजों से अटे पड़े हैं |अस्पताल में नये मरीजों को बेड मिलने में भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है |हालत यह हुई है कि श्मशान घाट में भी लोगों को शवों को जलाने के लिए कई कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है |
भारत में भी कई राज्यों में कुछ शहरों में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है तथा कई जगह रात्रि कालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है ,जिसके कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है तथा भारत में भी इससे अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पढ़ने की आशंका है |
जिससे शेयर बाजार भी अछूता नहीं रह सकता| अगर हालात जल्द ही सामान्य नहीं हुए तो भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है |वैसे भी भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं |जिसकी वजह से कभी भी निवेशक मुनाफावसूली पर उतारू हो सकते हैं |
बीते हुए 2 महीनों में एफआईआई ने भी भारतीय स्टॉक मार्केट में जबरदस्त खरीदारी की है जिसकी वजह से share index नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है |मगर अपने देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एफआईआई भी भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली करके अपने पैसे को वापस अपने देश मैं ले जाने की कोशिश कर सकते हैं |हम पूर्व में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देख चुके हैं |अगर ऐसा होता है तो भी भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल सकती है|
वैसे कई अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने यह भविष्यवाणी की है कि भारत की वर्ष 2021 में जीडीपी की दर 10 परसेंट से अधिक रहेगी जो कि दुनिया में शायद सर्वाधिक भी हो सकती है| जो कि एक सुखद एहसास कराता है |भारत पूरे विश्व में जल्दी ही भारत विकास का नया इंजन बनकर उभरेगा |
कोरोना वायरस की वैक्सीन
दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की दवाई बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं | ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड नाम से कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है तथा ऐसी उम्मीद की जाती है की यह कोरोना वायरस पर 95 पर्सेंट तक कामयाब होगी |वही रूस में भी स्पूतनिक नाम से कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त की है |इस वैक्सीन का परीक्षण का तीसरा चरण चल रहा है |रूस की स्पूतनिक नामक यह वैक्सीन कोरोना के मामलों में 90 परसेंट तक कामयाब होने की बात कही जा रही है |रूस ने जनवरी से इसका कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा कर दी है |वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की वैक्सीन मॉडर्ना का भी तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है तथा इस वैक्सीन को भी 95 परसेंट तक कारगर बताया जा रहा है|
वहीं भारत भी कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में दिन रात जुटा है | यहां भी तीन कंपनियां अलग अलग नाम से वैक्सिंग बनाने की कोशिश कर रही है ,जिनका तीसरे दोर का ट्रायल शुरू होने जा रहा है| भारत की भारत बायोटेक व कैडिला तथा एक अन्य कंपनी द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन के बारे में उम्मीद है कि यह मार्च 2021 तक मार्केट में आ जाएगी |भारत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उक्त वैक्सीन के टीकाकरण करने बाबत तैयारियां शुरू कर दी है |जोकि भविष्य के लिए एक सुखद संदेश है|
कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भारत की Share Market में तुफ़ानी तेजी दिखाई दे सकती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें