This Mutual Fund scheme is suitable for investors who are looking to invest money for at least 4-5 years and looking for high returns.


शेयर मार्केट का फंडा को समझना हर निवेशक के बस का नहीं होता। इस हैंडसम शेयर बाजार का  बड़े से बड़े एक्सपर्ट के लिए भी इस डियर बाजार के fund ka funda को समझना बहुत ही मुश्किल होता है। शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2022 करना बहुत ही मुश्किल होता है। स्टॉक मार्केट में नये  निवेशकों को निवेश करने में बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है ,क्योंकि उन्हें सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार  की ज्यादा जानकारी नहीं होती हैै।  नए  निवेशकों को समझ में नहीं आता की ,

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? 

 शेयरों से लाभ कैसे कमाए ? 

शेयर मार्केट का फंडा क्या है ?

stock market funda क्या है ?

  सेंसेक्स शेयर बाजार के निवेशक कई बार नासमझी में ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स  में अपनी खून पसीने से कमाई हुई  पूंजी निवेश  कर देते हैं ,जो कंपनी घाटे में चल रही हो या बुरी तरह से कर्ज में डूबी हो तथा उसका ट्रैक रिकार्ड भी अच्छा ना हो ,उसके टर्नओवर के बारे में भी कई बार निवेशकों को जानकारी नहीं होती है । निवेश करने से पूर्व निवेशको को लिए जाने वाले स्टॉक्स का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस अवश्य कर लेना चाहिये ! स्टॉक मार्केट के  निवेशकों को यह जानना जरूरी होता है कि , 

what is share market ? 

शेयर मार्केट कैसे काम करता है ?
  
share market me kam kaise kare.?


जबरदस्त रिटर्न देने वाली एक अच्छे mutual fund house की एक अच्छी स्कीम 


नए निवेशकों को जिनको शेयर बाजार की बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, को  डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश  करने से बचना चाहिए और इससे अच्छा उनको किसी अच्छे   mutual fund house की किसी अच्छी स्कीम मैं अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए । स्टॉक मार्केट के नए निवेशको के दिए लिए mutual fund sahi hai.

हर Mutual Fund House के  पास अपना एक फंड मैनेजर होता है। आमतौर पर अलग-अलग स्कीमों के लिए अलग अलग Fund  मैनेजर होता है जोकि निवेशकों  के पैसों को अच्छी कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट करता है तथा मार्केट के उतार-चढ़ाव पर गहरी नजर  रखता है तथा यह कंपनियों की गतिविधियों पर और उनके आर्थिक स्थिति  पर भी गहरी नजर रखते है । उन्हें मालूम होता है की स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए  वा share market main invest kaise kare.

 यह फंड मैनेजर काफी अनुभवी  होते हैं तथा यह पूरा प्रयास करते हैं की अपने निवेशको द्वारा किये गये  निवेश  के ऊपर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा कर दे।  Fund manager को     Paise kamane ka rasta पता होता है।

नए निवेशकों को शेयर मार्केट में Direct निवेश  करने से अच्छा किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस की किसी अच्छी स्कीम में  अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए |

आज हम आपको शेयर मार्केट टिप्स मे एक ऐसे ही बेहद अच्छे म्यूचल फंड हाउस की एक शानदार स्कीम के बाबत जानकारी दे रहे हैं इस म्यूच्यूअल फंड कि इस बेहद शानदार स्कीम की कुछ डीटेल्स हम नीचे दे रहे हैं |




Canera Robeco Emerging Equity - Direct Growth Mutual Fund



This Mutual Fund scheme is suitable for Investors who are looking to invest money for at least 4-5 years and looking for high returns. 



दिनांक 27-11-2020को इसकी NAV -123.90 थी |

Crisil Rank - 5 Star

Fund Size -6126.38 Crore 

Expence Ratio - 0.77% 
        (1.12%Category Average) 

Risk -O-Meter-Moderately High 

Minimum Investment -5000 Rupee 

Sip - 1000 Rupee Minimum 


                         

       Returns 

                   
Period Invested For - ----Absolute Returns


1.Week.                         1.93%

1.Month.                        10.77%

3.Month.                        12.25%

6.Month.                         42.96%

1.Year.                             20.71%

2.Year.                             33.63%

3.Year.                             25.55%

5. Year.                             93.53%

Since Inception.              344.88%



       Portfolio  ( As on 31-10-2020)


Equity -97.33%

Others - 2.67%


   No Of Stocks - 56

Fund has 97.33% Investment in Indian Stocks of which 38.26% is in large cap stocks,  38.03% is in Mid Cap Stocks, 6.9% in Small Cap  Stocks.  Others -14.14%


Top 10 Stocks in Portfolio and Investment






1.  .HDFC BANK LTD  (BANK ) 5.69%

2 .   INFOSYS LTD. (SOFTWARE, COMPUTER)  5.08%

3.   ICICI BANK LTD. (BANK ) 4.87%

4  . RELIANCE INDUSTRIES LTD. (PETROLEUM PRODUCTS AND REFINERY )   4.81%

5.  BAJAJ FINANCE LTD. (FINANCE ) 3.23%

6   .AXIS BANK LTD (BANK ) 3.19%

7 . IPCA LABORATORIES LTD (PHARMACEUTICALS ) 2.55%

8.  VOLTAS LTD (ENGINEERING, DESIGNING, CONSTRUCTION ) 2.44%

9.   CHOLAMANDALAM INVESTMENT AND  FINANCE CO LTD  (INVESTMENTS AND FINANCE CO) 2.22%

10.  ATUL LTD. (CHEMICALS) 2.14%


 जैसा की हमारे पाठक अब तक समझ गए हैं  कि हम केनरा रोबेको म्यूच्यूअल फंड हाउस के बारे में बात कर रहे थे तथा जो हमने अभी डिटेल बताई है वह इसी फंड हाउस की  स्कीम CANARA ROBECO EMERGING EQUITIES -DIRECT PLAN GROWTH  है | 



हमारा प्रयास रहता है की हम अपने वेबसाइट share market funda    के माध्यम से स्टाक मार्किट के बारे में अपने ज्ञान को सबके साथ शेयर करे । हम अपना पूरा प्रयास करते हैं की दी जा रही सूचनाये सही हो , फिर भी मानवीय भूल की सम्भावना हमेशा लगी रहती है । हर निवेशक को किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले अपने फाइनैसियल एडवाइजर से सलाह ले लेनी चाहिए ।इस dear bajar में fund ka funda  तथा market funda समझना निवेशक के लिए काफी मुश्किल होता है तथा जो भी निवेशक stock market funda को समझ लेता है , वही निवेशक इस शेयर बाजार में पैसा कमाने में कामयाब होता है  






No comments: