Share market funda: सावधानी हटी और दुर्घटना घटी..! भारतीय शेयर बाजार अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद| सेंसेक्स व निफ्टी ने नए रिकॉर्ड बनाए |

Share Market India

 भारतीय स्टॉक मार्केट में नवंबर का महीना कारोबार के लिहाज से बेहद अच्छा रहा| लगभग  सभी इंडेक्स में  तेजी दर्ज की गई |सेंसेक्स में कई हजार अंकों की बढ़त हासिल की गई |निफ़्टी फिफ्टी, बैंक निफ़्टी ,निफ्टी मिडकैप ,निफ़्टी स्मॉल कैप आदि में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी दिखाई दी |सेंसेक्स व् निफ्टी ने बनाये नये रिकार्ड , शेयर मार्किट के निवेशको की हो गयी बल्ले बल्ले ।

भारतीय शेयर बाजारों में सेंसेक्स में आज 0.72% की तेजी दर्ज की गई ,सेंसेक्स 314 पॉइंट 73 अंकों की बढ़ोतरी के साथ तिर 43952.71अंकों पर बंद हुआ |

वहीं निफ्टी फिफ्टी 0.74 परसेंट की तेजी के साथ बंद हुआ |वह  93 .95 बढ़कर 12874 .20अंकों पर बंद हुआ |

वही निफ़्टी बैंक 2.05% की तेजी के साथ 587 अंक बढ़कर 29181.30 अंकों पर बंद हुआ|

 निफ्टी मिडकैप 1.11% की तेजी के साथ 204.65 अंक बढ़कर 18652.30अंकों पर बंद हुआ|

आज Stock Market में  बढ़ने वाले शेयर निम्न है (Share market today)


1- Tata Steel - आज टाटा ग्रुप के एक प्रभावी  कंपनी टाटा स्टील के शेयर  में अच्छी   बढ़ोतरी देखी गई तथा इसने सेंसेक्स और निफ्टी को ऊपर खींचने में काफी मदद की |टाटा स्टील कंपनी का शेयर आज के कारोबाॄर  की समाप्ति पर पर  सिक्स पॉइंट टू जीरो परसेंट की तेजी के साथ ₹522.70 पर बंद हुआ|

2- आज का दिन स्टॉक मार्केट में टाटा ग्रुप का ही था आज टाटा ग्रुप की एक दूसरी कंपनी का शेयर Tata Motors का शेयर सेंसेक्स और निफ्टी में सिक्स पॉइंट वन फाइव परसेंट पढ़कर ₹158 |पर बंद हुआ|

3- आज स्टॉक मार्केट में एचडीएफसी लाइफ का शेयर  कारोबार की समाप्ति पर 5.34% बढ़कर ₹670.05पर बंद हुआ|

4- आज भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  के शेयर मैं भी अच्छी तेजी देखी गई और इसने  सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़ाने में अच्छा योगदान दिया आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर 4.59% बढ़कर 240. 20 रु पर बंद हुआ! विगत कई दिनों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर मैं लगातार तेजी  दर्ज  की जा रही है|

5- आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ही एक अन्य सहायक कंपनी एसबीआई लाइफ के शेयर में भी अच्छी तेजी दिखाई दी स्टॉक मार्केट में कारोबार की समाप्ति पर इसका शेयर  2. 7 0% की तेजी के साथ 863.15 रु  पर बंद हुआ|

शेयर मार्किट  में आज के गिरने वाले प्रमुख शेयर (Top Losers)



B P C L- पेट्रोकेमिकल रिफायनरी के क्षेत्र की भारत सरकार की इस पर प्रमुख कंपनी का शेयर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार की समाप्ति पर 4.41% गिरकर ₹394. 65 पर बंद हुआ!

Hero  Motocarp - मोटरसाइकिल स्कूटर बनाने वाली मुंजाल ग्रुप की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार की समाप्ति पर 2.71% गिरकर ₹3031 .30  पर बंद हुआ|

NTPC - भारत सरकार की यह एक प्रमुख कंपनी है तथा यह मुख्यता थर्मल पावर बिजली बनाते हैं इस कंपनी का शेयर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार की समाप्ति पर 2.42% की गिरावट के साथ ₹88 .70 पर बंद हुआ||


tomorrow share market 


 अब एक मुख्य सवाल  शेयर मार्केट के हर निवेशक व ट्रेडर्स के दिमाग में  कौन्ध  रहा है कि कल भारतीय शेयर  मार्केट में क्या होगा !

क्या सेंसेक्स व निफ़्टी में तेजी दिखाई देगी ?

बैंक निफ़्टी ,निफ्टी मिड कैप व  निफ़्टी स्मॉल कैप मैं क्या हालात होंगे ?

आज अमेरिका में 19:34 पर डाउ जॉन्स 264 अंक गिरकर 29601 अंक पर कारोबार कर रहा है| अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव भी हो चुका है| वर्तमान राष्ट्रपति श्री  डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं| श्री जो बिडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं |हालांकि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में धांधली होने का इल्जाम  लगाकर  वहां की कई न्यायालयों में केस दायर किया है किंतु श्री डोनाल्ड ट्रंप को इसमें सफलता मिलने की संभावना काफी कम है |व पूरी उम्मीद है  की श्री जो  बिडेन  अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे|
 इसी कशमकश में पहले अमेरिका के शेयर बाजारों में काफी तेजी दर्ज की जा रही थी मगर आज निवेशकों द्वारा इसमें  मुनाफावसूली की जा रही है| इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ सकता है ,वैसे भी भारतीय शेयर बाजार वर्तमान में काफी ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं  तथा इसमें  निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की जाना संभव है !जिसकी वजह से कभी भी स्टॉक मार्केट में करेक्शन देखने को मिल सकता है!

Share bazar guide in hindi

अब निवेशको को शेयर बाजार में  बहुत संभलकर अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को निवेश करने की आवश्यकता है ,  शेयर मार्किट में कभी भी ट्रेडर बिकवाली देखने को मिल सकती है , शेयर मार्किट के नये निवेशको को सीधे पूंजी बाजार में अपनी पूंजी को म्युचुअल फण्ड के माध्यम से निवेश करना उत्तम होता है , वैसे जब शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर हो तो निवेशक को अपनी निवेश करने लायक पूंजी को सम्भालकर रखते हुए शेयर मार्किट में गिरावट का इंतजार करना चाहिए तथा शेयर बाजार की हर गिरावट पर थोड़ी थोड़ी पूंजी को अच्छे स्टाक्स में निवेश करना चाहिए !




 हमने 15 नवंबर 2020 को एक पोस्ट लिखी थी कि ...

"एक ही ग्रुप की इन तीन कंपनियों के शेयर निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं |आगामी दिवाली तक मात्र 1 साल मैं निवेशकों को 50% तक का रिटर्न बड़ी आसानी से मिला सकते हैं |"

आज इन कंपनियों में से बताई गई एक कंपनी भारतीय स्टेट बैंक के शेयर  में 4.59%  की तेजी  दिखाई दी और उसका शेयर स्टॉक मार्केट में कारोवार बंद होने पर ₹240 .20 रु  पर बंद हुआ, जबकि दूसरी कंपनी हमने एसबीआई लाइफ बताई थी| जिसका शेयर स्टॉक मार्केट में आज 2.70 परसेंट की तेजी के साथ 863.15 पैसे पर बंद हुआ !

15 नवंबर 2020 को लिखी गई अपनी पोस्ट का लिंक हम नीचे दे रहे हैं|

https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/11/share-1-50.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं: