भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली शुरू |आगे भी स्टॉक मार्केट में गिरावट बढ़ने की आशंका, निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए सावधानी जरूरी ।

Share Market India


 आज भारत में स्टॉक मार्केट में गिरावट देखी  गई |स्टॉक मार्केट में लगभग सभी  इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए| आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ़्टी ,निफ्टी मिडकैप ,निफ़्टी बैंक, निफ़्टी स्मॉल कैप आदि सभी गिरावट के साथ बंद हुए |

आज सर्वाधिक गिरावट बैंक निफ़्टी में देखी गई |बैंकिंग शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई | भारतीय स्टेट बैंक ,एचडीएफसी बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक ,एक्सिस बैंक ,इंडियन बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  आदि लगभग सभी प्रमुख बैंकों कै  शेयरों  मैं आज अच्छी खासी  गिरावट देखी गई!

स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद सेंसेक्स 580.09 अंक गिरकर 43599. 96 अंक पर बंद हुआ !जबकि निफ्टी 166.55 अंक गिरकर  12771 70 अंक पर बंद हुआ! जबकि बैंक निफ़्टी 2.85% गिरावट के साथ 846.80 अंकों की गिरावट के साथ 28903.0 5 अंक पर बंद हुआ! जबकि निफ्टी  मिड कैप 121.85 अंकों की गिरावट के साथ 18802.30 अंक पर बंद हुआ|

Share market in hindi


 शेयर मार्केट में आज की  बढ़ने वाले मुख्य  शेयरों मैं बाजार बन्द होने के वक्त पावर ग्रिड का शेयर  2.37 % बढ़कर 189.80 पर बंद हुआ !

Share Market बन्द होने के वक्त एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी का शेयर 2.09 परसेंट बढ़कर ₹187.90 पर बंद हुआ!

आज भारत में शेयर बाजार बन्द होने के वक्त  एनटीपीसी का शेयर 1.70% की तेजी के साथ  89.80रु पर बंद हुआ! 

 वही टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील का शेयर 1.24% की बढ़ोतरी के साथ 523.60रु पर बंद हुआ!


Top Losers

आज भारतीय शेयर बाजार में  शेयर मार्केट बंद होने के वक्त गिरने  वाले प्रमुख  शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 4.86% गिरकर ₹239.75  पर बंद हुआ !

वही कोल इंडिया का शेयर 4.83% गिरकर 122.05 पर बंद हुआ!

 वही एक्सिस बैंक का शेयर 3.90%गिरकर  611. 50 रु पैसे बंद हुआ!

 वहीं आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.80% गिरकर 478.75रु पर बंद हुआ|

Share bazar guide in hindi


 आज भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट की प्रमुख   वजह निवेशकों की मुनाफावसूली रही| सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे थे |समझदार निवेशकों ने इसमें मुना हो वसूली करना उचित समझा| इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय संकेत भी अच्छे नहीं है |अमेरिका और यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर ने त्राहिमाम मचा दिया है |अमेरिका में एक दिन में ही लगभग 2000 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है ,जबकि यूरोप में भी कोरोना वायरस की फिर से आई लहर ने आतंक मचा दिया है| कई देशों में अपने यहां फिर से लोक डाउन लगा दिया है |इटली में एक दिन में ही लगभग  750 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि इंग्लैंड ,ब्राजील ,फ्रांस , Austria आदि देशों में भी कोरोना वायरस के कारण सैकड़ों लोगों की मृत्यु प्रतिदिन हो रही है | हालात फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं लोगों में भारी चिंता व्याप्त है |जिसके कारण अनेक देशों में आर्थिक गतिविधियां भी ठप होने की आशंका है| भारत में भी दिल्ली में हालात अत्यंत गंभीर होते जा रहे हैं तथा वहां प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले हजारों की तादाद में मिल रहे हैं तथा मृत्यु दर दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण काफी बढ़ चुकी है |हालात चिंतनीय है ,जिसके कारण लोगों में फिर से भय उत्पन्न हो रहा है !अगर ऐसे ही हालात रहे तो दिल्ली में फिर से लॉक डाउन की    हालत बन सकती है  जिसके कारण  भी आज स्टॉक मार्केट में गिरावट देखी गई! तमाम हालातों के आकलन से ऐसा महसूस होता है की भारतीय स्टॉक मार्केट में भी गिरावट बढ़ सकती है निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है!

शेयर मार्केट टिप्स


Stock market के निवेशक वर्तमान समय में अत्यधिक सतर्क रहें तथा शेयर मार्केट के हर मूवमेंट पर अपने पैनी निगाह बनाकर रखें। निवेशक अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को बचाने के लिए हर पॉसिबल स्टेप्स उठाएं। निवेशक शेयर मार्केट का  स्टेबल होने का इंतजार करें। निवेशक लिए जाने वाले स्टॉक्स की  इंटरेस्टिंग वैल्यू का ध्यान रखें ।शेयर मार्केट के निवेशक समय आने पर मुनाफा बुक करते रहे तथा लिए जाने वाले स्टॉक्स पर stop-loss जरूर लगाएं ।निवेशक शेयर मार्केट के ऑपरेटर की गतिविधियों पर ध्यान दें व अपने निवेश पर एसआईपी मॉडल लागू करें ।निवेशक लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें व  मल्टीबैगर्स स्टॉक्स को खरीदें ,वह कुछ अपने पोर्टफोलियो में पेनी स्टॉक्स भी खरीदें।  पेनी स्टॉक्स में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है मगर वह अपने निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा देते हैं ।निवेशकों को अपनी चॉइस इंटरनेशनल फड
 पर भी रखनी चाहिए तथा निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में कुछ विदेशी स्टॉप्स स्टॉक्स भी रखनी चाहिए। विदेशी स्टॉकस से निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलता है । कुछ अच्छे विदेशी स्टॉक्स जैसे अल्फाबेट, अमेजॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स, फेसबुक, फेसबुक , टेस्ला , अलीबाबा,   गूगल,  पेप्सीको आदि है जोकि अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देते हैं । नए निवेशक के लिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने की बजाएं किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस किसी अच्छी स्कीम में पैसा निवेश करना ज्यादा उत्तम रहता है।
 

कोई टिप्पणी नहीं: