आज Indian share market में लगभग सभी इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट देखी गई |सेंसेक्स निफ़्टी फिफ्टी, बैंक निफ़्टी ,निफ्टी मिडकैप, निफ़्टी स्मॉलकैप आदि सभी गिरावट का शिकार हो गए |आज निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की |आज स्टॉक मार्केट में ट्रेडर बिकवाली भी देखी गई ।चारों तरफ शेयर मार्केट में बिकवाल हावी थे । विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भी मुनाफा बुक किया गया । चारों तरफ बिकवाली ही बिकवाली दिखाई पड़ रही थी तथा शेयर मार्केट के सेंटीमेंट्स काफी खराब नजर आ रहे थे।
Share market today
आज सेंसेक्स में 1.56% की गिरावट दर्ज की गई और यह 43828 .10 अंकों पर बंद हुआ |
वहीं निफ्टी फिफ्टी में 1.51% की गिरावट दर्ज की गई और यह 196 पॉइंट 75 अंक गिरकर 12858 पॉइंट 40 अंकों पर बंद हुआ |
वही बैंक निफ्टी 1 पॉइंट 82 परसेंट की गिरावट के साथ 540.85 अंकों की गिरावट के साथ 29196.40अंकों पर बंद हुआ|
वहीं निफ्टी मिडकैप 1.65 percent की गिरावट के साथ 319 पॉइंट 65 अंक गिरकर 19032.60 अंकों पर बंद हुआ|
Share Marke In Hindi
आज Share Market India| भारतीय शेयर बाजार में बढ़ने वाले मुख्य शेयर सरकार की प्रमुख पेट्रोलियम गैस क्षेत्र की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी कंपनी का शेयर आज 6.18% बढ़कर ₹4 70 की तेजी के साथ ₹80 80 पैसे पर बंद हुआ| वही एक अन्य प्रमुख कंपनी गेल का शेयर भी 1.99% की तेजी के साथ 2₹बढ़कर ₹102.30 पर बंद हुआ!
इसके अलावा आज सरकारी बैंकों में भी तेजी दर्ज की गई !यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पंजाब एंड सिंध बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक आदि के शेयरों मैं अच्छी तेजी दर्ज की गई|
शेयर मार्केट में गिरने वाले कुछ प्रमुख शेयर
भारतीय शेयर बाजार में आज करने वाले प्रमुख शेयरों में आईसर मोटर का शेयर 3.65% की गिरावट के साथ ₹98.20 गिरकर ₹2595.10 पर बंद हुआ| वहीं कोटक महिंद्रा का शेयर 3.24% की गिरावट के साथ ₹62.45गिरकर ₹1862. 45 पर बंद हुआ|
शेयर मार्केट टिप्स
बाबूजी धीरे चलना शेयर बाजार में जरा संभलना, बड़े धोखे हैं शेयर बाजार में !निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत।
वैसे तो शेयर बाजार के बड़े से बड़े एक्सपर्ट शेयर बाजार की भविष्यवाणी नहीं कर सकते फिर भी शेयर मार्केट के वर्तमान हालात को देखते हुए निवेशको को पूंजी बाजार के हर मूवमेंट पर नजर रखनी चाहिए । निवेशकों को अपनी पूंजी की सुरक्षा की के लिए हर पॉसिबल स्टेप्स उठाने चाहिए । उनको अपने पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए । निवेशकों को लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ ही शेयर मार्केट में अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को निवेश करना चाहिए । निवेशकों को समय-समय पर मुनाफा बुक भी करते रहना चाहिए। उनको अपने लिए गए स्टॉक्स पर स्टॉप लॉस भी लगाना चाहिए ।निवेशकों को ट्रेडर्स बिकवाली पर भी ध्यान रखना चाहिए तथा एक्सपर्ट्स की राय भी लेनी चाहिए । शेयर मार्केट के नए निवेशकों को म्यूचल फंड की किसी अच्छी स्कीम के माध्यम से ही अपने पूंजी को निवेश करना चाहिए इससे उनका जोखिम कम हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें