Share Market Funda: स्टॉक मार्केट में आया तेजी का तूफान |बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी, आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद|

 Share Market India



भारतीय शेयर बाजारों में लगातार पूरे सप्ताह बढ़ोतरी देखी जा रही है  ,और यह बढ़ोतरी कोई साधारण बढ़ोतरी नहीं थी ! अपितु अच्छी खासी बढ़ोतरी शेयर बाजारों में देखी गई |

आज दिन  के आखिर में stock market के बन्द होने के वक्त सेंसेक्स ,निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी ,मिड कैप  स्माल कैप आदि  सेक्टरों में सभी प्रमुख शेयर अच्छे खासे बढ़त के साथ बंद हुए |बैन्किग शेयरॊ में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी |
इसका मुख्य कारण अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव होना था, जिसके कुछ रिजल्ट्स अभी तक आ चुके हैं और लोगों को उसका रुझान का एहसास हो चुका है|

 ऐसी  संभावना है की इस चुनाव में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति  श्री डोनाल्ड ट्रंप को पराजय का मुहँ  देखना पड़ेगा और श्री  बिडेन विजेता बनकर  ु  उभरेंगे|  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की ज्यादातर  लोग अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति  श्री डोनाल्ड ट्रंप के कार्य से खोज नहीं है कोरोना महामारी के फैलने से हुई अमेरिका में लाखों लोगों की मौत व लाखों लोगों का  कोरोना से पीड़ित होना भी इसका एक कारण है इसके अतिरिक्त नक्सली भेदभाव के कारण देश में हुई कई बार हिंसा से भी लोग  दुखी है व आर्थिक नीतियों से भी लोग खुश नहीं है जिसके कारण वह देश में बदलाव जाते हैं| 





Share market today


 अमेरिका  के राष्ट्रपति के चुनाव के उपरांत आए रुझानों से शेयर बाजार ने जबरदस्त  जश्न बनाया व फिर से शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़त देखी गई |

ऐसी संभावना है की  भारतीय शेयर बाजारों में आगे भी तेजी भी बहार देखने को मिलेगी |वैसे भी भारत में त्योहारी  मौसम चल रहा है ,जिसमें यहां के लोग जमकर खरीददारी करते हैं |जिसका फायदा सीधे-सीधे कंपनियों को होता है |

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों की बिक्री में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है |मारुति ,महिंद्रा ,टाटा ,हुंडई, अशोका मोटर आदि कंपनियों के आंकड़े भी उत्साहवर्धक हैं |इन कंपनियों की बिक्री ,पिछले साल की उस वक्त की बिक्री से भी अधिक हो चुकी है ,जिसके कारण इन कंपनियों के शेयरों में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं | विदेशी निवेशक  भारतीय शेयर बाजारों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं !जिसके कारण इन कंपनियों का शेयर का भाव बढ़ता ही चला जा रहा है |

 इसके अतिरिक्त त्योहारी मौसम में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाले कंपनियों जैसे एलजी , वर्लपूल ,वोल्टास आदि की बिक्री में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होती है! तथा लोग इन कंपनियों के  प्रोडक्ट  अच्छी खासी मात्रा में खरीदते हैं| जिसके कारण कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है |इसके अतिरिक्त एफ़ एम  जी सी सेक्टर में भी  खरीददारी जमकर हो रही है ,जिसका फायदा कोलगेट, टाटा कंजूमर ,टाटा कॉफी, जयश्री टी, नेस्ले ,आईटीसी आदि कंपनियों को भी सीधे तौर पर मिलता दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी होने की संभावना है |

निवेशकों ने म्युचुअल फंड में भी काफी इन्वेस्ट कर रखा है तथा   इसमें बढ़ोतरी हो रही है| म्यूचल फंड हाउस द्वारा भी विभिन्न कंपनियों के शेयरों में खूब जमकर खरीदारी हो रही है |जिसके कारण भी स्टॉक मार्केट में तेजी दिखाई दे रही है|
 तथा आगे भी भारतीय स्टॉक मार्केट में तेजी बरकरार सहने की उम्मीद है |

आज सेंसेक्स 724 पॉइंट 02 अंक बढ़कर 4134 0.16 अंक पर बंद हुआ |निफ़्टी 211 पॉइंट 80 अंक की तेजी के साथ 1212 0.30 पर बंद हुआ| बैंक निफ़्टी 541 पॉइंट 50 अंकों की तेजी के साथ 26313.10 अंक   पर बंद हुआ |निफ्टी मिडकैप309.85 अंक बड़कर 17676.90 अंक पर बन्द हुआ! 

 आज हिंडालको, स्टेट बैंक आफ इंडिया, इंडस्लैंड बैंक, टाटा स्टील ,आईटीसी आदि में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई |जिसमें हिंडालको सिक्स पॉइंट वन फाइव परसेंट तेजी के साथ 187.35 रुपए पर बंद हुआ| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 5.3% की तेजी के साथ 218 .65 रु  पर बंद हुआ |इंडस्लैंड बैंक का शेयर 5.36% की तेजी के साथ 714 .40 में रुपए में बंद हुआ | टाटा स्टील कंपनी का शेयर 5.35% की तेजी दर्शाते हुए ₹425 50 पैसे पर बंद हुआ| एफएमजी सी सैक्टर की  प्रमुख कंपनी आईटीसी 2.92% की तेजी के साथ 174 .75 पैसे मैं बंद हुआ |तमाम अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी का माहौल बना  हुआ है और आगे भी स्टॉक मार्केट तेजी जारी रहने की संभावना है |आज 10:45 पीएम पर अमरीका के शेयर बाजार डाउ जॉन्स 471 अंक की तेजी के साथ 28206 अंक पर कारोबार कर रहा है| तमाम संकेत इंगित कर रहे हैं की भारतीय शेयर बाजारों में कल भी तेजी बरकरार रहेगी|

   भारतीय शेयर बाजारों में कल भी बैंकिंग सेक्टर के शेयर मैं तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है| यूनियन बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया, यस बैंक, फेडरल बैंक ,एसबीआई कार्ड ,बड़ौदा बैंक ,एचडीएफसी बैंक,  आईसीआईसीआई बैंक ,एक्सिस बैंक, के  शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती  हैं , इसके अतिरिक्त रिलैक्सो ,बाटा ,टाटा कंजूमर के शेयरों में भी तेजी की उम्मीद जा सकती है|

कोई टिप्पणी नहीं: