Share market today
आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई |सेंसेक्स तथा निफ्टी आज राकेट की तरह ऊपर जाते हुए दिखाई दिये! आज भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों को दीवाली से पहले दीवाली देखने को मिल गई । निवेशकों को उनकी खून पसीने की कमाई की निवेश की गई पूंजी पर छप्पर फाड़ रिटर्न देखने को मिला ।शेयर बाजार के निवेशक हो गए मालामाल , निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले। इसका कारण अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेत है| अमेरिका में श्री जो बिडेन के राष्ट्रपति चुने जाने पर आज भारत के शेयर बाजारों में भी खुशी का माहौल देखा गया ,निवेशकों में जबरदस्त उत्साह था |ऐसी उम्मीद है की भारत व अमेरिका के संबंध नए राष्ट्रपति के समय में नई ऊंचाइयों को छूएन्गे |
Share Market India
आज सेंसेक्स 1 पॉइंट 68 परसेंट की तेजी के साथ 704 पॉइंट 37 अंक बढ़कर 42597 पॉइंट 43 अंक पर बंद हुआ ,निफ़्टी 1.61 percent ki Teji ke sath 197. 50 अंक बढ़कर 12461 पॉइंट 05 अंक पर बंद हुआ, वही बैंक निफ़्टी 2.24% बढ़कर 735 पॉइंट 15 अंक बढ़कर 27534 पॉइंट 40 अंक पर बंद हुआ ,वहीं निफ्टी मिडकैप 0.87% बढ़कर 154 पॉइंट 65 अंक बढ़कर 17957 पॉइंट 40 अंकों पर बंद हुआ |
today share market
आज स्टॉक मार्केट में बढ़ने वाले शेयर Divis Labs 5.76 percent बढ़कर 186 .50 रुपए बढ़कर तो ₹3423 .75 पर बंद हुआ, वही इंडस्लैंड बैंक 4.98% बढ़कर ₹ 36 rupaye 80 paise की तेजी के साथ 775 . 45 रु पर बंद हुआ |वहीं भारती एयरटेल का शेयर 4.87% की तेजी के साथ ₹ ₹21 90
बढ़कर 471 रुपए 80 पैसे पर बंद हुआ| वही आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.49 percent की तेजी के साथ ₹19 .90 बढ़कर 462 . 70 रु पर बंद हुआ |बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल था |लगभग सभी सेक्टरों के share तेजी के साथ बंद हुए |आज निवेशकों ने जमकर शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट किया| निवेशकों का उत्साह देखते ही बनता था| आज बैंकिंग शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखी गई |एचडीएफसी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक ,एक्सिस बैंक ,यस बैंक ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शेयरों में निवेशकों द्वारा जबरदस्त खरीदारी की गई |आज काफी समय बाद यस बैंक में निवेशकों का उत्साह देखते ही बनता था तथा निवेशकों ने यस बैंक के शेयर में जमकर खरीदारी की ! शेयर मार्केट बंद होने के बाद यस बैंक ऊपरी सर्किट के साथ बंद हुआ |ऐसे आसार देखते हैं की यस बैंक में आगे भी बहुत तेजी देखने को मिल सकती है |इसका एक कारण इस बैंक में आने वाली काफी अच्छी खबरें भी है, जिसके कारण निवेशकों का भरोसा इस बैंक में काफी ज्यादा बड़ा है |ऐसा अनुमान है कि बहुत जल्दी ही यस बैंक के शेयर हमें ₹30 का स्तर छूते हुए मिलेंगे |
हमने अपने 29 October 2020 की पोस्ट में लिखा था की.
"बहुत जल्दी ही शेयर मार्केट में तेजी का तूफान देखने को मिलेगा जो निवेशक स्टॉक मार्केट में धीरज रखेगा वही मोटा पैसा कब आएगा सेंसेक्स वह निफ्टी में जल्दी ही नए रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे"
29 अक्टूबर को जब हमने अपनी यह पोस्ट लिखी थी उस दिन सेंसेक्स 39769 पॉइंट 85 अंक पर था | और आज लगभग 10 दिनों के अंदर ही इसमें लगभग 3000 अंको की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है |
इसी प्रकार निफ़्टी उस दिन 11670 पॉइंट 80 अंक पर बंद हुआ था |मात्र 10 दिनों के अंदर ही इसमें लगभग 791 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है|
इसी प्रकार बैंक निफ़्टी उस दिन 24092
अंको पर बंद हुआ था |और आज बैंक निफ़्टी तब से लेकर अब तक मात्र 10 दिनों में 3442 अंक बढ़ चुका है |
हम अपनी 29 अक्टूबर 2020 की लिखी पोस्ट का लिंक नीचे दे रहे हैं|
https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/10/blog-post_29.html?m=1
Share market in Hindi
हमारे अपनी स्वतंत्र वह निजी राय के मुताबिक अभी भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी बरकरार रहेगी|
यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ़ इन्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि के शेयरों में हमें आगे भी तेजी दिखाई दे सकती है |
इसके अलावा हमें आईटीसी ,बी एच ई एल ,रिलैक्सो ,बाटा, टाइटन, टाटा कॉफी, टाटा कंजूमर आदि के शेयरों में भी तेजी दिखाई पड़ सकती है |स्टॉक मार्केट में अभी तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें