An excellent Mid cap scheme of famous Mutual Fund House | एक प्रसिद्ध म्यूच्यूअल फंड हाउस की जबरदस्त मिड कैप स्कीम

सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार  में निवेश  करने वाले नए निवेशकों को सेंसेक्स शेयर बाजार  में अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को  डायरेक्ट निवेश  करने से  अच्छा विकल्प Mutual fund  के माध्यम से अपना पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना  होता है।शेयर मार्किट के नये निवेशको के पास आमतौर पर अनुभव की कमी होती है। कई बार युवा निवेशक इस हैंडसम शेयर बाजार के ग्लैमर में फंसकर दलालपथ पर  बड़ा नुक्सान उठा लेते हैं। नये निवेशको के लिये mutual fund sahi hai.  इससे शेयर मार्केट के नये निवेशक होने वाले सम्भावित बड़े नुक्सान से बच जाते हैं । इस डिअर बाजार में अच्छे Mutual fund में निवेश करने से निवेशको को निवेशित पूंजी पर  अच्छा return भी प्राप्त होता हैै। 



how to invest in mutual fund | म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसेे करें


Mutual fund के  नए निवेशकों के सामने उलझन होती है की वह किस म्यूचुअल  फंड हाउस में तथा किस स्कीम में अपना पैसा निवेश  करें जिससे उनका पैसा सुरक्षित रहे और साथ में उनको अच्छा रिटर्न भी हासिल हो सके|
हम अपनी साईट शेयर मार्केट फंडा| share market funda  के माध्यम से बताना चाहेंगे की भारत वर्ष में लगभग 50 Mutual fund house कार्यरत हैं , जिनके पास सैंकड़ो तरह के उत्पाद हैं । निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से पूरी रिसर्च करने के बाद तथा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेने के बाद अच्छी स्कीम का चुनाव कर सकता है । निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिये । नीचे हम कुछ अच्छे Mutual fund के नाम बतायेंगे 


1. SBI mutual fund

2. Axis mutual fund

3. ICICI mutual fund

4. hdfc mutual fund

5. nippon india mutual fund

6. aaditya birla mutual fund

7. Tata mutual fund

8. uti mutual fund

SBI Mutual fund house देश का सबसे बड़ा mutual fund house है।



best mutual fund 

 आज हम Share Market In Hindi के माध्यम से ऐसे ही शानदार व जानदार Mid cap scheme के बारे में जानकारी दे रहे हैं, निवेशकों का दुलारा व छप्पर फाड़ कर रिटर्न देने वाली है यह शानदार वह जानदार स्कीम, जिसमें इन्वेस्ट करके निवेशक अच्छा रिटर्न   दीर्घ अविधि मैं प्राप्त कर सकते हैं |


An excellent mid cap scheeme of famous mutual fund house




Track record of this scheme


इस म्यूच्यूअल फंड हाउस का ट्रैक रिकॉर्ड अत्यंत ही शानदार है तथा इसकी जिस मिड कैप फंड के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं उसने अपने निवेशकों को अत्यंत ही शानदार व जानदार रिटर्न कमा कर दिया है| इस Mid Cap Fund ने अपने निवेशकों  के इस स्कीम में जमा पैसे का 92.94%Equity में निवेश किया हुआ है  तथा 7.06 % पैसा अन्य में निवेश  किया हुआ है|

Portfolio

 इस फंड के फंड मैनेजर ने अपने निवेशकों के  पैसे को 50 स्टॉक्स में निवेश किया हुआ है |जिसमें लार्ज कैप कंपनियों में इन्वेस्टमेंट 9.17%है जबकि मिडकैप कंपनियों में 66.84%  पैसा इस स्कीम का निवेश क्या हुआ है ,जबकि स्माल कैप कंपनियों में 8.01%पैसा अपने निवेशको  का इन्वेस्ट क्या हुआ है |  8.92% पैसा Others में  निवेश क्या हुआ है|

इस Mid Cap Mutual Fund के Fund Manager ने अपने निवेशको के पैसे को विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है उनमे से कुछ  कंपनियों और उनमें हुए निवेश के प्रतिशत को हम आपके सामने रख रहे हैं|


TOP TEN STOCKS HOLDING IN PORTFOLIO AS ON 31 OCTOBER 2020.


1- Ipca Laboratory Ltd - 5.51%

2-PI Industry Ltd - 4.92%

3-Cholamandalam Investment and Financial Co Ltd. - 3.76%

4-Voltas Ltd. - 3.61%

5-M Phasis Ltd. - 3.19%

6-Avenue Supermarts Ltd - 3.09%

7-Tata Consumer Prodects Ltd -  3.02
%

8-Trent Ltd - 3.00%

9-Hdfc Bank Ltd - 2.86%

10-Endurance Technologies Ltd - 2.85%


 इसकी NAV का वर्तमान रेट 51.28 Rs का है |

इस स्कीम का Fund Size वर्तमान में लगभग 6949.3 Crore Ruppe है |

Crisil Rank - 5 Star 

Risko Meter - Moderately High 
 
Sip - Minimum Rs 500/=

One Time Investment - Mimimum 5000/=


ABSOLUTE RETURN 

1.WEEK - 3.08%

1.MONTH - 9.81%

3. MONTH - 12.19%

6.MONTH - 39.61%


ANNUALISED RETURN 

SINCE INCEPTION DATED -18-02-2011

 इस म्युचुअल फंड हाउस की इस मिड कैप  म्यूच्यूअल फंड  की इस स्कीम  ने 17.07% वार्षिक रिटर्न अपने निवेशको को दिया है, जबकि इस फंड का कैटेगरी एवरेज 15.23% है| absolut Return 365.8.%है |


The Name Of Mutual Fund House


वैसे तो मेरे कई मित्र अब तक समझ गए होंगे कि हम किस Mutual Fund House के बारे में बात कर रहे हैं, फ़िर भी हम अपनी   पोस्ट को पढ़ने वाले पाठकों तथा  हमारे ब्लॉग  को  रेगुलर देखने वाले दर्शकों को बता देते हैं कि आज हमने भारत के मशहूर म्यूच्यूअल फंड हाउस के बारे में बात की है जिससे आप भली बातें परिचित होंगे जी हां उसका नाम है Axis Mutual Fund House  और और इस स्कीम का नाम है Axis Mid Cap Fund Direct Growth. 


Name of Fund manager - इस Axis  Mid Cap Direct Growth Mutual Fund के Fund Manager का नाम Mr Shreyash Develkar हैं! वे Nov 2016 से इस Fund को देख रहे हैं, वह काफ़ी अनुभवी हैं तथा लोग उनकी बुद्धि का लोहा मानते हैं |


Fund manager 

 हर Mutual fund house के पास अपनी स्कीम के लिये फंड मैनेजर होता है, जोकि बहुत ही अनुभवी होता है तथा उसको स्टॉक मार्केट का अच्छा खासा अनुभव होता है | वह पूरा प्रयास करता है कि निवेशको का  पैसा सुरक्षित रहे तथा उस पर निवेशको को  अच्छा रिटर्न मिल सके| इसके बदले में म्यूच्यूअल फंड हाउस अपने निवेशकों से कुछ फीस चार्ज करते हैं |मगर सुरक्षा की दृष्टि से नये  निवेशकों को  mutual fund house के माध्यम से ही अपना पैसा स्टॉक मार्केट में लगाने को प्राथमिकता देनी चाहिए ।  इससे निवेशकों का जोखिम कम हो जाता है व उन्हें अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है |

Work of Fund manager


किसी भी फंड हाउस की किसी भी स्कीम का फंड मैनेजर उसकी रीड की हड्डी के समान होता है ।वह अत्यंत ही Important person होता है ।वह शेयर मार्केट के हर movement पर नजर बनाए रखता है तथा शेयर बाजार में किसी भी उतार-चढ़ाव में expected possible steps उठाता है । Over all उसका main motoफंड हाउस के बिजनेस को Improve करना होता है ।वह ट्रेडर्स बिकवाली तथा ऑपरेटर  की गतिविधियों पर अपनी निगाह रखता है, वह स्कीम के पैसे स्टॉक मार्केट की विभिन्न स्कीमों जैसे इक्विटी , बांड, डेट आदि में इन्वेस्ट करता है ,वह स्टॉक की fair value पर निगाह बनाकर रखता है तथा नीति निर्माता द्वारा बनाई जा रही योजनाओं पर भी निगाह रखता है। Fund manager स्टॉक मार्केट के ग्लैमर पर न जाकर सही वक्त आने पर मुनाफा बुक भी करता है। वह इन्वेस्टर्स का पैसा लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ इन्वेस्ट करता है ।Fund manager शेयर बाजार में पूंजी के फ्लो पर भी ध्यान रखता है ।जिन कंपनियों में वह पैसा इन्वेस्ट करता है उस कंपनी के पूंजीकरण को वह देखता है। Fund manager को शेयर की इंट्रिसिक वैल्यू का भी उसको ज्ञान होता है, वह चार्ट पैटर्न को भी देखता है । खरीदे जाने वाले कंपनी की बैलेंस शीट की भी स्टडी करता है ,कंपनी की anual report पर भी रिसर्च करता है ।वह फंड मैनेजर उन कंपनियों के स्टॉक्स को लेना ज्यादा पसंद करता है जोकि डिविडेंड देते हैं तथा बोनस ,शेयर भी दे देते हैं। वह देखता है की लिए जाने वाला स्टॉक कहीं पहले स्प्लिट तो नहीं हुआ।
 Fund manager इंटरनेशनल इक्विटी फंड की भी जानकारी रखता है । scheme की अनुसार अपना ज्यादा पैसा ब्लू चिप स्टॉक्स में लगाना पसंद करता है। यह क्योंकि मिड कैप स्कीम है तो इस स्कीम में फंड मैनेजर Investers का ज्यादा पैसा Mid cap stocks में लगाना उचित समझता है। वह कुछ Penny stocks भी अपने Portfolio में रखना चाहता है।Penny stocks में risk ज्यादा होता है मगर वह return अच्छा देते हैं। इसके साथ ही वह मल्टी बैगर्स स्टॉक भी खरीदता है।


उचित मार्गदर्शन

 वैसे हम अपने पाठकों को जानकारी देना चाहेंगे की हर निवेशक को कोशिश करनी चाहिए की किसी भी म्यूचल फंड स्कीम में डायरेक्ट ही स्कीम क्रय करने चाहिए क्योंकि उससे उसको कुछ पैसा अतिरिक्त बच जाता है जबकि रेगुलर स्कीम में कुछ कमीशन  ब्रोकर को या अर्जेंट को जाता है। डायरेक्ट  निवेश करने से निवेशक को हमेशा ही फायदा मिलता है लेकिन कई बार निवेशक  अपनी सहुलियत को देखते हुए रेगुलर स्कीम में भी पैसे लगाना उचित समझते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं: