एक ही ग्रुप की यह तीन कंपनियां अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती हैं
जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की और उसकी सहायक कंपनियां एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की |इन तीनों कम्पनीयो का रिकॉर्ड अत्यंत ही शानदार है तथा निवेशकों का इन पर भरोसा जबरदस्त है| तीनों ही कंपनियां अपने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है| अब हम आपको इन कंपनियों के बारे में थोड़ी सी जानकारी देते हैं |विस्तृत जानकारी आप गूगल पर इन कंपनियों की साइट खोल कर ले सकते हैं |
State Bank of India
सर्वप्रथम हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की |यह बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है तथा इसका बिजनेस भारत के सभी बैंकों से ज्यादा है |दिनांक 15. 11 .2020 को दीपावली के दिन हुए मुहूर्त ट्रेडिंग में इस बैंक का शेयर स्टॉक मार्केट में 0.09% की तेजी के साथ 229.65 Rs पर बंद हुआ| दीपावली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में इस बैंक के शेयर ने ₹227. 75 का निचला स्तर दिखाया तथा ₹232. 90 इसका इस दिन अधिकतम भाव था|
मार्केट की क्लोजिंग पर यह शेयर सेंसेक्स में 229.65Rs पर बंद हुआ |
इस बैंक के शेयर ने Stock Market में 52 सप्ताह का Low 149.45 बनाया तथा High 351 Rs बनाया|
इसके शेयर का ईपीएस 20.09 / 26.2 9 है| इसका इंडस्ट्री PE 16.28 है|
इस बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 36.74% रिटर्न कमा कर दिया है |जोकि अत्यंत ही शानदार है |
इस बैंक के NPA में भी कमी दर्ज की गई है तथा कोरोना महामारी के कारण पड़े दुष्प्रभाव से भी यह बैंक उभर रहा है, ऐसी आशा की जाती है कि इस बैंक में आगे भी इस साल तीव्र वृद्धि होगी तथा इस बैंक के शेयर निवेशकों को आगामी दिवाली तक 50 पर्सेंट तक का रिटर्न बड़ी आसानी से मिल सकता है|
SBI Cards and Payment Services
अब हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की .इस कंपनी को अपने व्यापार में अच्छी खासी बढ़ोतरी दिखाई दे सकती है |कोरोना काल की पाबंदियां सरकार द्वारा हटा ली गई है तथा व्यापार तथा कल कारखाने काफी हद तक सुचारू रूप से कार्य करने लगे हैं |
भारत में अभी हाल ही में त्योहारी सीजन भी चल रहा है जिसमें इस कंपनी के कार्ड धारकों द्वारा अच्छा खासी खरीददारी कार्ड के माध्यम से की जा रही है |
लोगों का नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के प्रति रुझान बढ़ रहा है |जिससे इस कंपनी के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद की जा रही है |इस कंपनी को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों का अच्छा खासा ठोस आधार का फायदा भी मिल रहा है ,जिसके कारण इसके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होने की उम्मीद है |
दिनांक 15 .11. 2020 को दीपावली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में इस कंपनी के शेयर ने ₹ 780 का लो बनाया तथा 791.85 रुपए का High बनाया ,अंत में यह कारोबार बंद होने के वक्त Rs 789.55पर बंद हुआ!
इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 74259 पॉइंट 19 करोड़ के लगभग है |
इस कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह में स्टॉक मार्केट में ₹495 का Low बनाया तथा 918.75 Rs का High बनाया|
इस कंपनी के share ki face value ₹10 है ईपीएस ₹11.88है |
डिविडेंड यील्ड 0.13 परसेंट है|
इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 46. 58 परसेंट का शानदार रिटर्न कमा कर दिया है!
आगे भी इस कंपनी के कारोबार में और मुनाफे में तीव्र ग्रोथ दिखाई दे सकती है| ऐसी आशा है कि आगामी 6 माह में आगामी दीपावली तक इस कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को बड़े ही आसानी से 50% तक का रिटर्न कमाकर दिला सकता है|
SBI Life Insurance Co
अब हम बात कर रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक की ही एक अन्य सहायक कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बारे में .यह कंपनी एक अत्यंत शानदार कंपनी है तथा इसकी उपलब्धियां भी नायाब है |इस कंपनी का कारोबार तीव्र गति से बढ़ रहा है|
इस कंपनी को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों का एक ठोस आधार मिला हुआ है जिसके कारण इस कम्पनी को अच्छा खासा फायदा मिल रहा है |इस कंपनी की कारोबारी ग्रोथ काफी अच्छी है तथा साल दर साल इस कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी नजर आ रही है |
दिनांक 15 .11 .2020 को दीपावली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में इस कंपनी के शेयर ने सेंसेक्स में Low 836.15 Rs का बनाया तथा High 849 .70रु का बनाया और अंत में यह सेंसेक्स में 840.45Rs पर बंद हुआ| इस कंपनी का शेयर ने Stock Market में 52 सप्ताह में ₹519 .40 का लो बनाया तथा हाई 1026 रु का रुपए का बनाया |
इस कंपनी के शेयर का इपीएस 16:11 का है तथा इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 की है |इसका इंडस्ट्री PE 72.57 है|
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 महीने में रिटर्न 12.55 परसेंट का दिया है जो कि संतोषजनक है |
करोना वायरस के कारण फ़ैली महामारी के दौरान भी विपरीत हालात में इस रिटर्न को अच्छा ही कहा सकता है |
आगामी दीपावली तक ऐसी उम्मीद है कि कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को 40% तक का रिटर्न बड़े ही आसानी से दिला सकता है|
निवेशक अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले पूर्ण रूप से स्वयं ही कंपनी के बारे में तथा उसके कारोबार के बारे में तथा उसको होने वाले लाभ हानि के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही शेयर मार्केट के इन शेयरों में इन्वेस्ट करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें