share market funda: स्टॉक मार्केट में बैंकों के शेयर रॉकेट की तरह ऊपर गए, निवेशकों की हो गई चांदी।

Share market in hindi



आज भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दिखाई पड़ रही थी , शेयर मार्किट के निवेशको के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई पड़ रही थी । शेयर बाजार की आज की तेजी का नेतृत्व बैंकिग सैक्टर ने कियाा, बैंको के शेयर आज सेंसेक्स व् निफ्टी में कारोबार के दौरान राकेट की तरह ऊपर गये। शेयर मार्किट के ट्रेडर बस मुहं में उंगलिया दबाये अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन को देख रहे थे।

 आज शेयर मार्किट के निवेशको की हो गयी बल्ले बल्ले , निवेशक हो गये मालामाल , बैंकिंग शेयर्स की आज हो गयी चांदी । ऐसे भी संभावना है कि आगे भी banking sector स्टॉक मार्केट का लीडर बंद कर उभरेगा।

  आखिर आज वह दिन आ ही गया जब Sensex, Nifty, Bank Nifty ,व  Nifty Mid cap में  लगभग सभी banks के शेयर ने धमाल मचा दिया |  आज का  दिन बैंक के शेयरों का ही था तथा वही आज स्टॉक मार्केट के लीडर थे |


Share market today


आज Sensex 0.36%की तेजी के साथ 143.51 अंक बड़कर 39757.58 अंक पर बन्द हुआ जबकि Bank Nifty 4.151%बढ़कर 991.60 अंक बड़कर 24892.50 अंक पर बन्द हुआ |

आज शेयर मार्केट में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तूफान तेजी देखी गई स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आज कुछ प्रमुख Bank के  Share का भाव निम्न प्रकार रहा |

नीचे  बैंकों के शेयरों में कितने पर्सेंट की तेजी आई उसको बताया गया है।


ICICI.             6.33%       417.45.   Rs 

AXIS BANK 6.12%         522.65

HDFC.          6.10%        2040.8.

SBI.               3.59%        196.05

BOB.              7.55%        44.85

PNB.              4.49%         27.95

INDUSLAND 7.28%         628.35

KOTAK MAHENDRA 1.90%  1577.05


 हमने दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को  अपनी दो पोस्ट लिखी थी जिसमें पहली पोस्ट थी की कुछ दिनों के अंदर ही कुछ बैंक्स के शेयर के भाव दोगुना तक हो सकते हैं जो इन्वेस्ट करेगा वही  कमायेगा | पूर्व निवेशकों की हो जाएगी चांदी जानिए |किन  बैंक शेयर्स के भाव मचा सकते हैं धमाल|
 हम अपनी बोस पोस्ट का लिंक नीचे दे रहे  है


https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/10/banks-invest-bank-share.html?m=1



हमने उसी दिन एक अन्य पोस्ट में लिखा था की त्योहारी मौसम में बैंकिंग  शेयर्स मैं बचेगा धमाल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर राकेट की तरह ऊपर भागेंगे ,निजी बैंकों के शेयर्स में भी आ सकती है तूफानी तेजी | बैंकिंग शेयर ,शेयर मार्केट के लीडर बन सकते हैं|

 हम अपनी  उस पोस्ट का भी लिंक नीचे दे रहे हैं|

https://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/10/share-market-leader.html?m=1


share bazar guide in hindi


इस  प्रकार हम देखते हैं की हमारी लिखी गई बातों का सच होने में मात्र 12 दिन ही लगे |हमारे अपने विचार में व स्वतंत्र सोच के अनुसार स्टॉक मार्केट में आगे भी बैंक के शेयरों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है, इसका मुख्य कारण देश में कोरोना वायरस के कारण लगे  lock down की  पाबंदियों को काफी हद तक सरकार द्वारा हटा लेना है |इसके अतिरिक्त फैक्ट्रियों में भी मैन्युफैक्चरिंग काफी हद तक सामान्य हो चुकी है |जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है |व व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ रहा है |इस महीने के आंकड़ों के अनुसार देश में जीएसटी का कलेक्शन भी 100000 करोड से अधिक हो चुका है |जोकि पिछले वर्ष के इसी माह के जीएसटी के कलेक्शन से अधिक है |इससे प्रतीत होता है की  अब देश की जनता सामान्य रूप से वस्तुओं की खरीदारी कर रही है |देश के औद्योगिक उत्पादन में तेजी आ रही है \ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी काफी अच्छी रिपोर्ट आ रही है व उनकी बिक्री  के आंकड़े भी उत्साहित करने वाले हैं |इसके अतिरिक्त देश में खरीफ की पैदावार भी अच्छी हुई है ,जिसके कारण किसानों की क्रय शक्ति में भी इजाफा हुआ है| इन सभी के कारण बैंकिंग सेक्टर में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है तथा इन्हीं कारणों से देश में स्टॉक मार्केट में बैंकिंग  शेयर्स मैं आगे भी तीव्र गति से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है |बैंकिंग शेयर आगे स्टॉक मार्केट में लीडर बनेंगे|

कोई टिप्पणी नहीं: