आज भारतीय शेयर बाजारों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में लग गई आग ,हो गया भयानक धमाका|

 Share market today


स्टॉक मार्केट के दिग्गजों की राय के विपरीत आज भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का माहौल देखा गया  |आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने धमाल मचा कर रख दिया |कई बैंकों के शेयर आज राकेट बंद कर सरपट आसमान की तरफ दौड़े |इन बैंकों के शेयरों की चाल से तमाम विश्लेषक हैरान होकर दांतो के बीच में अपनी उंगलियां चबाने पर मजबूर  थे !जिन निवेशकों ने भी इन  बैंकों के शेयरों में निवेश किया हुआ था उनकी आज लॉटरी लग गई ,यह भी कह सकते हैं कि उनकी तो आज पौ बारह हो गई।  चीते की तरह दौड़ लगाई आज भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने।




Share Market India


Sensex- आज भारतीय शेयर बाजार में Sensex 181.54 अंक बढ़कर 45608.51 अंको पर बंद हुआ |

Nifty -50- आज Nifty 50- 37.20 अंक बढ़कर 13392.95 अंको पर बंद हुआ |

Nifty Mid Cap -आज भारत में Nifty Mid Cap 10.75अंक बढ़कर 13392.95 अंको पर बंद हुआ |

Nifty  Bank -Nifty Bank भी 50.35 अंक बढ़कर 30261.90 अंक पर बंद हुआ! 



 आज बढ़ने वाले प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के शेयर 


Punjab National Bank -  आज शेयर मार्केट में बढ़ने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के शेयरॊ में  सबसे ऊंचा नाम  पंजाब नेशनल बैंक का है| पंजाब नेशनल बैंक का शेयर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार के दौरान तीव्र गति से आगे बढ़ा और यह शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के वक्त 13 पॉइंट 57 परसेंट बढ़कॄर ₹40.60 पर बंद हुआ | 

Yes Bank -  आज स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा निवेशकों का पसंदीदा तथा आकर्षण का केंद्र  तथा शेयर ट्रेडर्स के आँख  का तारा शेयर यस बैंक का रहा !आज बैंक के शेयर ने महीनों इंतजार के बाद आज जबरदस्त दौड़ लगाई तथा इस बैंक के शेयर में जबरदस्त वॉल्यूम के साथ कारोबार होता हुआ दिखाई दिया |आज बैंक के शेयर ने निवेशकों के  ख्वाबों के पर लगा दिए !ऐसा लगता है कि अब यस बैंक का शेयर जल्दी ही नए कीर्तिमान को स्थापित करेगा |आज Yes Bank के शेयर 9.84%की  बढ़त के साथ₹1.55  बढ़कर ₹17.30 पर बंद हुआ | शेयर बाजारों में आज यस बैंक के शेयर में जबरदस्त वॉल्यूम देखा गया तथा निवेशको तथा ट्रेडर्स ने इस बैंक के शेयर में जबरदस्त खरीद-फरोख्त की |आज यस बैंक के शेयर  ने  जबरदस्त वॉल्यूम 562.74 M के साथ स्टॉक मार्केट में कारोबार किया| शायद आज किसी भी शेयर  का सर्वाधिक वॉल्यूम है|


Bank Of Baroda - आज भारत सरकार के ही अन्य बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में भी अच्छी तेजी देखी गई तथा शेयर बाजार में आज इस शेयर ने भी लंबी दौड़ लगाई तथा जबरदस्त  वॉल्यूम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर  भी स्टॉक मार्केट बंद होने के वक्त8.40%बढ़कर 65.20₹  पर बंद हुआ|  बैंक ऑफ बड़ौदा भारत सरकार का प्रमुख बैंक है तथा बैंक की गिनती सार्वजनिक क्षेत्र के टॉप 5 बैंकों में होती है |यह बैंक भी काफी तेजी से अपने कारोबार व   शाखाओं में वृद्धि कर रहा है|

इन बैंकों के अतिरिक्त  भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में आज वृद्धि देखी गई जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि  प्रमुख है|


Share market in Hindi


 आज स्टॉक मार्केट में जहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने मचाई हुई थी ,वही अल्ट्राटेक सीमेंट तथा टाटा कंसल्टेंसी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली तथा मुख्य गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा, हिंडालको, इंडस्लैंड बैंक ,कोल इंडिया आदि कंपनियों के  शेयर प्रमुख है|


शेयर मार्केट में आगे की रणनीति 

 अब जब शेयर मार्केट में सेंसेक्स  निफ़्टी फिफ्टी अपने उच्चतम स्तर को छू  चुके हैं , तो निवेशकों  ट्रेडर्स के मन में दुविधा उत्पन्न हो गई है की अब उनकी शेयर मार्केट में आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए?

 उन्हें भय है कि कहीं शेयर मार्केट में अब गिरावट  तो नहीं आ जाएगी या  सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बनाते हुए 50000 अंकों रिकॉर्ड ऊपर पहुंच जाएगा|


हमारा अपना निष्पक्ष व  स्वतंत्र  नजरिया

 हमारे अपने स्वतंत्र वह निष्पक्ष नजरिए अनुसार भारतीय शेयर बाजारों में कभी भी अब गिरावट देखने को मिल सकती है |भारतीय शेयर बाजारों में नवंबर माह में जबरदस्त एफआईआई द्वारा विदेशी निवेश किया गया है ,जिसके कारण शेयर मार्केट में नये  रिकॉर्ड देखने को मिले हैं जबकि भारतीय संस्थागत निवेशकों जैसे म्युचुअल फंड्स हाउसेज के निवेशको द्वारा नवंबर माह में शेयर मार्केट से अपनी पूंजी  काफी मात्रा में निकाली गयी  है | किसी भी दिन विदेशी निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी शेयर मार्केट में हमें गिरावट देखने को सकती  है |

इसके अतिरिक्त दुनिया में करोना वायरस की दूसरी लहर काफी जानलेवा साबित हो रही है |

यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है |यूरोप के प्रमुख देश सर्वाधिक  औद्योगिक देश जर्मनी में भी लॉक डाउन  लगा दिया गया है  जिसके कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है!

 अमेरिका के हालात भी कोई बहुत अच्छी नहीं है अमेरिका में भी कोरोना वायरस के कारण प्रतिदिन लगभग 2500 व्यक्तियों की मौत हो रही है| इटली, इंग्लैंड, फ्रांस सभी देश कोरोनावायरस की दूसरी लहर से त्राहिमाम कर रहे हैं |वहां पर भी कोरोना वायरस से हो रही मौतों की संख्या फ़िर  से बढ़ रही है | जिसके कारण भी पूरे विश्व की  अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है |

इस  कारण भी शेयर मार्केट में कभी भी गिरावट देखने को मिल सकती  है |

भारत में भी हालात बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है| यहां पर पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है| आज भी किसानों द्वारा पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया था |अभी तक सरकार व किसानों के बीच में भी समझौता नहीं हो पाया है ,जिसके कारण भी भारतीय स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती  है|

शेयर मार्केट के नए निवेशक अब क्या करें


शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को इस समय शेयर बाजार में सीधा निवेश करने से बचना चाहिए |

शेयर मार्केट में सीधा निवेश करने के बजाए उनको म्यूचुअल फंड हाउस के  माध्यम से अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी  शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए |म्यूचल फंड हाउस व उसकी स्कीम के बारे में भी बहुत सोच समझ कर ही समझने के बाद पैसे लगाना चाहिए |

हर म्युचुअल  फंड हाउस के पास अपनी अलग अलग स्कीम  के लिए फंड मैनेजर होता है ,जो कि काफी अनुभवी होता है |स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव से  भली-भांति परिचित होता है |वह  भरसक प्रयास करता है कि अपने निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा कर दे |इसके बदले में  fund house अपने निवेशको से कुछ फीस चार्ज करते हैं |

हमने पहले भी अपने ब्लॉग में कुछ पोस्ट में अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस व उनकी अच्छी स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया था | हमारे पाठक उनको भी पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं|

कोई टिप्पणी नहीं: