Share market today
International Share Market
अमेरिका तथा यूरोप के कई देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस ,इटली ,यूनाइटेड किंगडम आदि में कोरोना वायरस से फैली महामारी का दूसरा दौर आ जाने से वहां पर दिन प्रतिदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है तथा लाखों लोग प्रतिदिन कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं तथा हजारों लोगों की प्रतिदिन इस घातक वायरस से मृत्यु हो रही है ! इसका आंकड़ा तथा प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है |हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं |यूरोप के कई देशों ने अपने यहां पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया है|लॉकडाउन लगाने वाले प्रमुख देशों में जर्मनी का नाम सबसे ऊपर है |जर्मनी को यूरोप का आर्थिक रूप से सबसे मजबूत देश माना जाता है |जिसका असर पूरे विश्व में होता है |आज 19:18 P.M. पर अमेरिका के शेयर बाजार डाऊ जोंस 91 पॉइंट 5 अंक गिरकर 30106 पॉइंट 5 अंकों पर कारोबार कर रहा है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है तथा निर्वाचित राष्ट्रपति श्री जो बाईडन शीघ्र ही अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभाल लेंगे |उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद ऐसी आशा है की अमेरिका की कुछ नीतियों में परिवर्तन देखने को मिलेगा ,जिसका असर पूरे विश्व में दिखाई देगा! क्योंकि अमेरिका की हर छोटी बड़ी घटना से पूरा विश्व प्रभावित होता है |अमेरिका को सुपर पावर ऐसे ही नहीं कहां जाता|
भारत की घरेलू स्थिति
भारत में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठन लामबंद हो गए हैं और वह लगातार इन कानूनों को खत्म करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं |केंद्र सरकार के वार्ताकारों तथा विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच में कई दौर की वार्ता हो चुकी है ,मगर गतिरोध बना हुआ है |विभिन्न किसान संगठनों ने कल भारत बंद का आह्वान किया है ,जिसका विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है|
हालात धीरे-धीरे गंभीर होते जा रहे हैं ,समझ में नहीं आता की भविष्य में क्या होगा ?
सरकार तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच में अगले दौर की वार्ता दिनांक 9 दिसंबर 2020 को प्रस्तावित है |
कोरोना महामारी के बीच हो रहे इन धरना प्रदर्शन के कारण कोरोनावायरस का भी तेज फैलाव देखने को मिल सकता है ,वैसे भी अब भारत में सर्दियों का मौसम आ चुका है ,जिसके कारण कोरोनावायरस काफी तेज गति से फ़ैल सकता है |
भारत में शेयर बाजार भी अपने उच्चतम स्तर को छू चुका है तथा इसमें बहुत ही जल्दी उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन अब निवेशकों की मुनाफावसूली तथा देश में हो रहे किसानों के धरना प्रदर्शन व भारत बंद के कारण स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती है|
Share Market India
आज Sensex में 0.77%की तेजी दिखाई दी तथा यह 347.42 अंक बढ़कर 45426.97 अंको पर बंद हुआ |
Nifty 50 भी 97.20 अंक बढ़कर 13355.75 अंको पर बंद हुआ |
Nifty Bank भी 159.15अंक बढ़कर 30211.55 अंको पर बंद हुआ |
Nifty Mid Cap भी 231.15 अंक बढ़कर 20428.45 अंको पर बंद हुआ |
आज शेयर मार्केट में बढ़ने वाले मुख्य शेयर
1.UPL - 4.44 %बढ़कर 475.95 ₹ पर बंद |
2.ADANI PORT -3.92%बढ़कर ₹471.50 पर बंद |
3.HUL - 3.29 %बढ़कर ₹2256.15 पर बंद |
4.BHARTI AIRTEL - 3.08 %बढ़कर ₹508.95 पर बंद |
आज Share Market के TOP LOSERS
1.NESTLE 1.49%गिरकर 17562.55 पर बंद |
2.J &W 1.46%गिरकर 365 पर बंद |
3.KOTAK MAHINDRA 1.39%गिरकर 1820.55 पर बंद |
4.TATA STEEL 1.31%गिरकर 614.55पर बंद|
tomorrow share market
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संकेतों तथा भारत के घरेलू हालात को देखते हुए ऐसी संभावना है कि भारतीय शेयर बाजार में जल्दी ही कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है |आज अमेरिका के शेयर बाजार डाउ जॉन्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है ,इसके अलावा शेयर मार्केट के लगभग सभी इंडेक्स अपने सर्वोच्च स्तर को छू चुके हैं| जिसके बाद निवेशक मुनाफावसूली पर उतारू हो सकते हैं |इसके अलावा कल होने वाले भारत बंद का असर भी स्टॉक मार्केट पर दिखाई दे सकता है |अगर 9 दिसंबर 2020 को धरना प्रदर्शन कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों तथा केंद्र सरकार के वार्ताकारों मैं समझौता नहीं होता है तो आगे शेयर बाजारों पर इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे सकता है|
It's the time to book profit
भारतीय शेयर बाजार अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर को छू चुका है| सेंसेक्स तथा निफ्टी ने अपने नए उच्चतम स्तर को छू लिया है |नवंबर माह में ही एफआईआई ने भारतीय स्टॉक मार्केट में जबरदस्त निवेश किया है ,जबकि भारतीय निवेशकों ने म्यूचल फंड के माध्यम से तथा डायरेक्ट शेयर बाजार से काफी निकासी की है! किसी भी समय विदेशी संस्थागत निवेशक मुनाफावसूली शुरू कर सकते हैं, इसलिए समझदार निवेशकों को अगर अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा हो तो प्रॉफिट बुक करने में ही समझदारी है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें