Share market knowledge
stock market के निवेशकों को शेयर मार्केट के हर मूवमेंट पर अपनी नजर रहनी चाहिए तथा अपनी asset की बढ़ोतरी पर हार्ड वर्क करना चाहिए। निवेशक को स्टॉक मार्केट के ऑपरेटर की गतिविधियों पर भी अपना ध्यान रखना चाहिए तथा ट्रेडर्स बिकवाली पर भी गहरी नजर बनाकर रखनी चाहिए।
विदेशी संस्थागत निवेश (एफआइआई)की गतिविधियां।
निवेशक को एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा किए जा रहे विदेशी निवेश के फ्लो पर भी ध्यान रखना चाहिए। निवेशकों को विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा स्टॉक मार्केट में की जा रही खरीद तथा बिक्री पर भी ध्यान रखना चाहिए किस सेक्टर में वह खरीददार या बिकवाल है इस पर भी ध्यान देना चाहिए।
एक्सपर्ट्स की राय पर ध्यान दें
स्टॉक मार्केट के निवेशकों को एक्सपर्ट की राय को भी सुनना चाहिए तथा एक्सपर्ट की रिसर्च को भी देखना चाहिए है।
ग्लोबल दुनिया के ग्लोबल पर हालात पर नजर
निवेशक को ग्लोबल दुनिया के ग्लोबल हालात ,International Share Market पर भी अपना ध्यान केंद्रीय करना चाहिए। निवेशक को U S Share Market पर भी ध्यान रखना चाहिए। American Share Market पूरी International Share Market को प्रभावित करती है। निवेशक को इक्विटी शेयर मार्केट ,कमोडिटी मार्केट, कमोडिटी स्टॉक्स आदि पर ध्यान रखना चाहिए उसे विभिन्न frontline कंपनियों की मार्केट केपीटलाइजेशन की जानकारी होनी चाहिए।
इक्विटी शेयर मार्केट काम करने वालों को सेंसेक्स तथा निफ़्टी की हर movement पर नजर रखनी चाहिए तथा अगर उसको शेयर मार्केट स्टेबल नहीं दिखती है तथा कुछ हलचल दिखाई देती है तो उसको अपने एसेंट को संभालने के लिए हर पॉसिबल स्टेप उठाने चाहिए ।
शेयर मार्केट के निवेशकों को नई कंपनियों की लिस्टिंग की भी जानकारी रखनी चाहिए तथा खरीदे जाने वाले कंपनी के शेयर की सही वैल्यूएशन का भी पता होना चाहिए ,उसको सेंसेक्स तथा निफ़्टी में अचानक की जाने वाली ट्रेडर्स बिकवाली पर भी अपना ध्यान रखना चाहिए ,उसको शेयर मार्केट के विभिन्न स्टॉक तथा उसके चार्टो का भी विश्लेषण करना चाहिए ।
शेयर मार्केट के निवेशकों को नीति निर्माताओं की घोषणा का भी ध्यान रखना चाहिए। देश की जीडीपी के हालात का भी ज्ञान होना चाहिए ,अगर किसी कंपनी अच्छी कंपनी का शेयर अट्रैक्टिव वैल्यू पर मिल रहा है , उसको स्टॉप लॉस लगाते हुए वह वह शेयर खरीद लेना चाहिए तथा सही प्रॉफिट मिलने पर प्रॉफिट बुक भी कर लेना चाहिए।
स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें
आमतौर पर एक आम निवेशक को यह जानकारी नहीं होती की वह स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें ।इसके लिए निवेशक को सर्वप्रथम किसी ब्रोकर या बैंक या फाइनेंसियल कंपनी के पास अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है।
आज के समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,पंजाब नेशनल बैंक ,एक्सिस बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक ,एचडीएफसी बैंक ,जीरोधा ,globe, आदि कंपनियों के यहां पर डिमैट अकाउंट खुल जाते हैं । इसके अतिरिक्त हम मोबाइल फोन में भी कुछ ऐप जैसे ग्रो एप ,कुवेरा एप आदि डाउनलोड करके भी घर बैठे डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं ।इसके लिए वह कुछ चार्ज वसूल करते हैं जोकि सबका अलग-अलग है। स्टॉक मार्केट में डिमैट अकाउंट खुल जाने के बाद हम घर बैठे मोबाइल तथा कंप्यूटर के माध्यम से स्टॉक मार्केट में खरीदारी कर सकते हैं तथा इक्विटी मार्केट ,स्टॉक मार्केट ,फॉरेक्स मार्केट ,कमोडिटी मार्केट ,शेयर मार्केट आदि सभी में कार्य कर सकते हैं। डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड ,फोटो तथा बैंक का अकाउंट होना जरूरी होता है।
स्टॉक एक्सचेंज
स्टॉक एक्सचेंज वह जगह होती है जहां पर विभिन्न कंपनियां लिस्टेड होती है व उनके शेयर की खरीद-फरोख्त होती है। भारत में सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज दिल्ली में है जिसको हम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहते हैं। दूसरा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में है जिसको हम बांबे स्टॉक एक्सचेंज कहते हैं । stock exchange को भारत सरकार की संस्था सेबी रेगुलेट करती है ।
International Share Market में पैसा लगाना।
आजकल देश के निवेशकों को एक बहुत अच्छी सुविधा International Share Market मे विदेशी स्टॉक्स में भी अपनी कार्यशील पूंजी का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करने का भी मिल रही है। एक जागरूक और समझदार निवेशक को अपने इन्वेस्ट करने योग्य धन का कुछ हिस्सा विदेशी स्टॉक्स में भी इन्वेस्ट करना चाहिए ,इससे उसको दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी तथा अच्छा मुनाफा कमाने वाले वाली कंपनियों में निवेश करने की अपॉर्चुनिटी मिलती है। जैसे - अल्फाबेट ,अमेजॉन ,एप्पल, नेटफ्लिक्स , फेसबुक ,टेस्ला ,अलीबाबा जैसी कंपनियां ।
यह कंपनियां दुनिया की फ्रंटलाइन कंपनियां है व निवेशक इस पर बहुत बुलिश होते हैं । निवेशक म्यूचल फंड हाउस की विभिन्न स्कीम के माध्यम से भी विदेशी कंपनियों में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं ।
वर्तमान में भारतीय म्यूच्यूअल फंड कंपनियों के पास लगभग 50 इंटरनेशनल फंड उपलब्ध है, कुछ डायवर्सिफाइड फंड भी है। International Share Market में विदेशी कंपनियों के शेयर में व स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से निवेशकों को रुपए का अवमूल्यन होने का भी फायदा मिलता है ।निवेशकों को अपनी Invest किए जाने वाली पूंजी का कुछ हिस्सा ग्लोबल डायवर्सिफाइड फंड व इंटरनेशनल इक्विटी फंड, यूएस बेस्ट फंड s&p 500 पर आधारित व नैस्डेक-100 फंड पर भी निवेश करना चाहिए, इन्होंने पूर्व में काफी अच्छे रिटर्न अपने निवेशकों को दिए हैं।
Share Market in Hindi
एक सफल निवेशक बनने के लिए हमेशा शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ ही शेयर मार्केट में एंट्री करनी चाहिए ।निवेशक को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की वह एक बुल मार्केट में है तथा इस मार्केट में वही सफल हो पाता है जिसके पास धीरज व समय होता है। निवेशक को प्रयास करना चाहिए कि वह अपनी कार्यशील पूंजी ब्लू चिप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करें ।निवेशक को अच्छे पेनी स्टॉक्स भी खरीदने चाहिए ।उसको खरीदे जाने वाले शेयर की कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उस कंपनी की एनुअल रिपोर्ट, चार्ट पेटर्न ,बैलेंस शीट ,फाइनैंशल रेशों तथा वॉल्यूम की भी जानकारी होनी चाहिए । निवेशक को लिए जाने वाले कंपनी के शेयर द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उसको देखना चाहिए की Company का शेयर पूर्व में slipt तो नहीं हुआ। निवेशक को खरीदने वाले शेयर का स्टॉप लॉस जरूर लगाना चाहिए तथा प्रॉफिट मिलने पर प्रॉफिट बुक भी कर लेना चाहिए ।उसको कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन की भी जानकारी होनी चाहिए ।इन्वेस्टर्स को खुद भी कंपनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए व कंपनी का बिजनेस भी समझना चाहिए। किसी कंपनी के नाम के ग्लैमर में आकर उसका शेयर नहीं खरीदना चाहिए अपितु शेयर की fair value के आधार पर ही खरीदारी करनी चाहिए। पूंजी बाजार में निवेश सोच समझकर करना चाहिए।
हमने पूर्व में भी अपने ब्लॉग में एक पोस्ट लिखी थी की :
स्टॉक मार्केट में कारोबार कैसे करें?
शेयर मार्केट के नए निवेशकों के लिए शेयर मार्केट टिप्स ।
उस पोस्ट link हम लिखें नीचे दे रहे हैं।
http://howtoinvestinsharemarketinhindi.blogspot.com/2020/12/how-to-invest-in-share-market.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें