चीते जैसी तूफानी तेजी से सरपट भागा सेंसेक्स व निफ़्टी, निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले।

                 

 Share Market में निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले।





कल सप्ताह के आखरी दिन शेयर मार्केट में चारों तरफ हरियाली दिखाई पढ़ रही थी। निवेशकों ने दोनों हाथ से धन से समेटा । स्टॉक मार्केट के निवेशकों की हो गई बल्ले  बल्ले । छप्पर फाड़ कर निवेशकोंं  धन बरसा । शेयर बाजार में निवेशक हुए मालामाल। चीते जैसी तूफानी तेजी से  भागे सेंसेक्स व निफ़्टी।



                                      Indian Share Market 





कल Indian Share Market में तेजी बस देखते ही बनती थी। शेयर मार्केट के निवेशक और ट्रेडर्स बस दातों में उंगलियां  दबाएं अपने नजरें अपने लैपटॉप वह मोबाइल पर गड़ाए बैठे थे और हैरानी से शेयर बाजार की अद्भुत  चाल देख रहे थे । निवेशकों ने दोनों हाथों से पूंजी बाजार से अपनी पूंजी को बढ़ते हुए देखा, यह भी कह सकते हैं की  शेयर मार्केट में निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले।
कल इंडियन शेयर मार्केट में सेंसेक्स  तथा निफ्टी दोनों में ही अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में 1.97% की तेजी दर्ज की गई और वह  50540.4 अंको पर बंद हुआ, वही निफ़्टी फिफ्टी भी 1.81%  की तेजी के साथ 15,175.3 अंको पर बंद हुआ।  निफ़्टी बैंक में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई और यह 3.82 परसेंट की तेजी के साथ जो 30606.9 अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी स्मॉलकैप- 100 ,  0.56परसेंट की तेजी के साथ 9087.80  अंको पर बंद हुआ।

Top Gainers


जिन कंपनियों के शेयरों में मुख्य तौर पर तेजी दर्ज की गई वह कंपनी है....

Bank of Baroda, torrent Power, HDFC Bank, Shriram transport, State Bank of India, indusland bank, IDFC first bank, HPCL, Central Bank , Canera Bank, HDFC, Kotak Mahindra, Piramal enterprises, RAC, chola invest, City union Bank, Bandhan Bank, Mahindra and Mahindra, Tata Power, Tata motor etc.


Top Losers

जिन कंपनियों के शेयरों में मुख्य तौर पर गिरावट दर्ज की गई वह कंपनी है....

Havells India, Bosch, Aarti industry, marico,  Bharat forge, NMDC, info edge, page industry, Aurobindo Pharma, nalco, gail, Vedanta, p i industry, Deepak nitrate, BHEL, Power grid, cadila health,  Eicher motor, torrent Pharma, ICICI Lombard, alembic pharma, Biocon etc.


                             International Share Market


 कल सप्ताह के आखरी दिन  इंटरनेशनल शेयर मार्केट में अधिकांश जगह तेजी दर्ज की गई थी और कई देशों में तो शेयर मार्केट में दो परसेंट तक की तेजी दर्ज की जा रही थी । American Share Market में भी अच्छी खासी तेजी दिखाई पड़ रही थी, जिसका प्रभाव आज भारतीय शेयर मार्केट में देखा गया तथा इसमें शानदार व जानदार तेजी आई और शेयर बाजार में निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले।

Share market detail 

Share Market In Hindi

इंडियन शेयर मार्केट व इंटरनेशनल शेयर मार्केट में काफी अच्छे सेंटीमेंट्स दिखाई पढ़ रहे हैं। अमेरिका तथा कुछ यूरोपीय  देशों में कोरोना महामारी पर धीरे धीरे अंकुश लगाया जा चुका है। अमेरिका में लगभग अस्सी परसेंट तक की  आबादी को कोरना वायरस से बचाव की वैक्सीन दी जा चुकी है तथा वहां पर मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दे। दी गई है। वहां पर उद्योग धंधे पहले की तरह नॉर्मल होते हुए दिखाई पढ़ रहे हैं ।ओवराल हम यह कह सकते हैं की अमेरिका में काफी हद तक कोरोना पर काबू पाया जा चुका है । यही हाल कुछ यूरोपीय देशों का भी है, वहां पर इंग्लैंड, इटली आदि देशों में हुई कोरोना महामारी पर काबू पा लिया गया है। भारत में इस  महामारी की दूसरी लहर चल रही है ।कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है ।मगर भारत सरकार पूरा प्रयास कर रही है की देश की विकास दर बरकरार रहे। Overall सभी sentiment को देखकर कहा जा सकता है कि Share Market में आगे भी तेज़ी बरकरार रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: