इंडियन शेयर मार्केट का ताजा हाल | share market today
Share Market India में आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स व निफ़्टी में भारी बिकवाली देखी गई आज चारोंं तरफ बिकवाली हावी हो गई। शेयर बाजार के एक्सपर्ट भी कंफ्यूूज है की यहांं से शेयर बाजार की गति क्या होगी। क्या Share bazar की गति बरक़रार रहेगी और यह अपने नए रिकॉर्ड बनाएगा या फिर डियर बाजार में हमें मुनाफा वसूली होती हुई दिखाई पड़ेगी और ट्रेडर बिकवाली देखने को मिलेगी।
आज सेंसेक्स 878.88 अंक गिरकर 61,799.00 अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी फिफ्टी 245.40अंक गिरकर 18,414.90 अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी बैंक 550.90 अंक गिरकर 43,498.20 अंको पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 332.45 अंक गिरकर 32,530.70अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी स्मॉल कैप 57.90 अंक गिरकर 10,080.95 अंको पर बंद हुआ।
Sectrol Indices
आज निफ़्टी50, निफ़्टी आई टी, निफ़्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी financial services, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफजीसी, निफ़्टी मेटल, निफ़्टी रियलिटी, निफ़्टी प्राइवेट बैंक, निफ़्टी कंजप्शन, निफ़्टी सर्विसेज में गिरावट दर्ज की गई। वही इसके साथ निफ़्टी नेक्स्ट फिफ्टी, निफ़्टी स्मॉलकैप 100, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी मीडिया, निफ़्टी एनर्जी में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market India में आज गिरने वाले मुख्य कंपनियों के शेयर।
आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स तथा निफ्टी में जिन कंपनियों के शेयर के भाव में प्रमुख रूप से गिरावट देखी गई, उन कंपनियों में प्रमुख रूप से निम्न कंपनियां शामिल है।
IRCTC, Tec Mahindra, Bank of Baroda, PVR, Ambuja cement, metropolis, Vodafone Idea, Jindal Steel, Cummins, page industry, Tata communication, Bharati Airtel, Aarti industry, Titan company, City union Bank, State Bank of India, Punjab National Bank, JK cement, Bata India, Infosys, Tata consultancy services, Canara Bank, Deepak nitrate, HDFC Bank, HDFC, BHEL, power finance, Sail, Tata Steel, Adani port, DLF, Canara Bank, Jubilant food, DLF etc.
Share Market India में आज तेजी दर्ज करने वाले प्रमुख कंपनियों के शेयर।
इंडियन शेयर मार्केट में आज जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, उन कंपनियों में प्रमुख कंपनियां निम्न है।
Piramal enterprises, indiabull housing, Godrej consumer, HPCL, RBL Bank, Britannia, gail, Gujarat Gas, Shri Ram transport, Apollo tyre, TVS motor, Hero MotoCorp, PNB, Yes Bank, Balrampur chini etc.
International Share Market की ताजा खबर।
आज world share market मैं मिला जुला रुख देखा गया। जहां पर कुछ देशों के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए वही कुछ देशों के शेयर बाजार मैं गिरावट दर्ज की गई ।
NASDAQ - आज कारोबार के दौरान 322.49 अंक गिरकर 10,848.40 अंकों पर बंद हुआ ।
FTSE - अपने कारोबार के दौरान 63.42 अंक गिरकर 7432.51 अंकों पर बंद हुआ।
CAC - कारोबार के दौरान 211.62 अंक गिरकर 6,519.17 अंकों पर बंद हुआ।
DAX - कारोबार के दौरान 461.36 अंक गिरकर 13,999.84 अंकों पर बंद हुआ।
NIKKAI 225 - कारोबार के दौरान 104.51 अंक गिरकर 28,051.70 अंकों पर बंद हुआ।
TAIWAN WEIGHTED - आज के अपने कारोबार के दौरान 5.23 अंक गिरकर 14,734.13 अंकों पर बंद हुआ।
HANGSANG -आज के कारोबार के दौरान इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई और यह 304.86 अंक गिरकर 19,368.67.59अंकों पर बंद हुआ
JAKRATA COMPOSITE -आज के कारोबार के दौरान इसमें भी थोड़ी गिरावट देखी गई और यह 49.89 अंक गिरकर 6751.86 अंकों पर बंद हुआ।
SHANGHAI COMPOSITE - इस बार भी आ यह लाल निशान में बंद हुआ तथा 7.88 अंक गिरकर 3168.65 अंकों पर बंद हुआ।
कल के लिए निफ्टी भविष्यवाणी
इंडियन शेयर मार्केट अब उस स्टेज में आ पहुंची है जहां पर शेयर बाजार के निवेशकों को अत्यंत ही सावधान रहने की जरूरत है। यहां से शेयर मार्केट किसी भी तरफ का रुक अख्तियार कर सकती है। शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2023 नहीं की जा सकती। समझदार निवेशक के लिए यह मुनाफा बुक करने का उचित समय है। निवेशक को अगर मुनाफा मिल रहा हो तो कुछ मुनाफा बुक करने में ही समझदारी है । क्योंकि हमें शेयर मार्केट में कभी भी मुनाफावसूली दिखाई पड़ सकती हैं । हमारे अपने व्यक्तिगत नजरिए से शेयर मार्केट में कुछ करेक्शन आना संभव है।शेयर बाजार के निवेशकों को किसी भी स्टॉक्स की खरीद या बिक्री का निर्णय अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह करके ही लेना चाहिए। stock market funda समझना जरूरी है। वर्तमान में निवेशक को share market ka badshah स्टॉक्स को ही हैंडसम शेयर बाजार में प्राथमिकता देनी चाहिए।
अब share bazaar के निवेशकों के मन में यह बात आ रही है की अब in share market how to earn money ?
स्टॉक मार्केट के नये निवेशकों के लिये वर्तमान समय में अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को डाइरेक्ट शेयर बाजार में निवेश करने से अच्छा विकल्प किसी अच्छे mutual fund house की किसी अच्छी स्कीम के माध्यम से अपनी पूंजी का निवेश करना है। नए निवेशकों के लिए mutual fund sahi hai.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें