Share market funda: शेयर बाजार में मुनाफावसूली शुरू| share bazaar mein munafa vasuli shuru

Share bazaar में आज चारों तरफ बिकवाली का आलम देखा जा रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भी पिछले कुछ दिनों से स्टॉक मार्केट में बिकवाली देखी जा रही है। आज शेयर मार्केट सेंटीमेंट काफी खराब देखे जा रहे थे, जिसकी वजह से आज पूरा दिन शेयर मार्केट में बिकवाली हावी रही। आज इंडियन शेयर मार्केट में गिरावट की एक अन्य वजह  इंटरनेशनल शेयर मार्केट में भी गिरावट आना है, जिसकी वजह से share bazaar India में भी गिरावट देखी गई। अब हम टुडे शेयर मार्केट  का हाल जानेंगे।



Share bazaar ki taja khabar |शेयर बाजार की ताजा खबर


आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का आलम देखा गया। आज कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 586.66 अंक गिरकर 52,533.4 अंको पर बंद हुआ निफ़्टी फिफ्टी 171 अंक गिरकर 15752.4 अंकों पर बंद हुआ। निफ़्टी बैंक 672.60 अंक गिरकर 35,079.2 अंकों पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ़्टी बैंक में ही देखी जा रही थी। निफ्टी मिडकैप हंड्रेड 225.75 अंक गिरकर 27625.4 अंकों पर बंद हुआ। निफ़्टी स्मॉलकैप 100 , 3.65 अंक बढ़कर 10450.70 अंको पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सिर्फ निफ़्टी स्मॉल कैप ही गिरावट का शिकार नहीं हुआ।

Sectrol Indices

आज मुख्य तौर पर जिन सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई, उनमें मुख्य हैं: निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी पीएसयू बैंक, निफ़्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ़्टी एफ एम जी सी, निफ़्टी मेटल, निफ़्टी एनर्जी, निफ़्टी प्राइवेट बैंक, निफ़्टी इंफ्रा, निफ़्टी कमोडिटी,  निफ़्टी सर्विस सेक्टर।

Aaj badne wale  mukhya share  | आज बढ़ने वाले मुख्य शेयर   




इंडियन शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई वह कंपनी निम्न है।

P i industry, Bharat electrical, एल्केम लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल, एल एन टी इन्फोटेक, एनटीपीसी, एचपीसीएल, डाबर इंडिया, टाटा पावर, बीपीसीएल, हैवेल्स इंडिया, एसआरएफ,  डिवाइस्लैब, डॉ लाल पैथ लैब, सन टीवी नेटवर्क, अंबुजा सीमेंट, नाल्को, पिडीलाइट इंडस्ट्री,  लूपिन, दीपक नाइट्रेट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया, मैरिको, डॉ रेड्डी लैब्स, डीएलएफ, टोरेंट पावर, मदर्सन सुमी, पीआई इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रिकल।


आज नुकसान में जाने वाले मुख्य शेयर

आज शेयर मार्केट इंडिया में सेंसेक्स तथा निफ्टी में जिन कंपनियों के शेयर में ज्यादा गिरावट देखी गई वह निम्न है।

LNT finance, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बी एच ई एल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी एएमसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, वोडाफोन आइडिया, निप्पोंन, जिंदल स्टील, वेदांता, एचडीएफसी लाइफ, जीएमआर इंफ्रा, इंडस्लैंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक, अशोक लीलैंड, अपोलो टायर, पिरामल एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, एनएमडीसी, हिंडालको, आईसीआईसीआई लोंबारड,  केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट, जुबिलेंट फूड, सिटी यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, इंडियन होटल, बालकृष्ण इंडस्ट्री, टीवीएस मोटर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, कोटक महिंद्रा, वोल्टास, एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, आईसर मोटर, पंजाब नेशनल बैंक, एक्साइड इंडस्ट्री आदि।


International share market ki taja khabar | इंटरनेशनल शेयर मार्किट की ताजा खबर 


आज इंटरनेशनल शेयर मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली। world share market में आज गिरावट की आंधी देखी जा रही है, इसका मुख्य कारण विश्व के कई देशो में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का आ जाना है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट दुनिया के अनेक देशो में पहुंचकर आतंक का पर्याय बन गया है । आज विश्व के जिन प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट नजर आ रही है , उनमे मुख्य स्टॉक एक्सचेंज निम्न हैं 
Nasdaq, FTSE, CAC,Dax, Nikkai 225, Straits Times, Hang Sang, Taiwan Weighted, Kospi, Set Composi, Shanghai Composit



American Share Market ki taja khabar | अमेरीकन शेयर मार्किट की ताजा खबर 



U S Share Market में भी आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। हमारी यह पोस्ट लिखे जाने के वक्त अमेरिका का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज Dow Jones 919  अंक गिरकर 33645.00 अंको पर कारोबार कर रहा है 


Share market in Hindi

विश्व के अनेक देशों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इंग्लैंड में कोरोना के नए डेल्टा वैरीअंट ने त्राहिमाम मचा दिया है ।अभी कल ही इंग्लैंड में 55000 के आसपास नए korona पीड़ित व्यक्ति मिले हैं। रूस में भी तथा इंडोनेशिया में भी पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं । आंकड़ों के मुताबिक विश्व में लगभग 84 मुल्कों में कोरोना वायरस का घातक वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट पहुंच चुका है । पूरा विश्व फिर से सहम गया है कि फिर से कहीं लॉक डाउन ना लगाना पड़ जाए । अगर ऐसा हुआ तो पूरे विश्व में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी तथा शेयर मार्केट पर भी इसका व्यापक असर होगा!  शेयर मार्केट फंडा Share Market Funda के माध्यम से हम भी यह निवेदन विश्व के सभी व्यक्तियों से कर रहे हैं कि korona virus का खतरा खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग सावधानी रखें तथा मास्क का प्रयोग जरूर करें। खुद की, परिवार की तथा समाज की जिंदगी अब अपने हाथों में ही है।

No comments: