today share market | share market news
आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई तथा सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। भारतीय शेयर बाजार की यह तेजी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। भारत में कोरोना वायरस से फैली महामारी पर काफी हद तक अंकुश लगा लिया गया है। देश में वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है ।देश में उद्योग धंधे भी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। उनमें कार्य कोरोना आने से पूर्व की स्थिति में पहुंच गया है। देश में राजस्व उगाही में भी वृद्धि हो रही है। जिसके कारण सामान्य जन तथा उद्योगपति प्रसन्न है।
Share Market India | भारतीय शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार में आज share market sensex 403.19 अंक बढ़कर 55958.98 अंको पर बंद हुआ। वही निफ़्टी फिफ्टी 128.15 अंक बढ़कर 16624.60 अंको पर बंद हुुआ। निफ़्टी बैंक 587.70 अंक बढ़कर 35712.10अंको पर बंद हुआ । निफ्टी स्माल कैप 100, 193.05 अंक बढ़कर 9861.50 अंको पर बंद हुआ।
आज के बढ़ने वाले मुख्य शेयर| top gainers
आज जिन कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान मुख्य तौर पर बड़े उन कंपनियों में प्रमुख कंपनियों के नाम निम्न है
चोला इन्वेस्ट, नाल्को, बजाज फिनसर्व, एनएमडीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंफोएज, एयू स्मॉल फाइनेंस, बायोकॉन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सन टीवी नेटवर्क, वेदांता, वोडाफोन आइडिया, मदर्सन सुमी, अदानी पोर्ट्स, सेल, गुजरात गैस, भेल, टाटा स्टील, हिंडालको, बजाज फाइनेंस, एलएनटी फाइनेंस, टेक महिंद्रा, गेल, मणिपुरम फाइनेंस, महानगर गैस, एस्कॉर्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, मुथुट फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक , एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया बुल हाउसिंग, Nippon, GMR infra, Jindal Steel, federal Bank, Piramal enterprises, HDFC Bank, SBI Life insurance, Aditya Birla finance, Cipla, Indus tower, State Bank of India, Apollo hospital industry, Andhra Bank, Deepak nitrate, ICICI Bank, traint, HPCL, indusland Bank, Dr Reddy labs, Ashok Leyland, Sun Pharma, UltraTech cement, Bharat electric, Axis Bank, grasim, MRF, ONGC, petronet LNG, Ambuja cement, Indian hotel , page industry, Tata motors etc.
Top loosers
आज जिन कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान प्रमुख रूप से गिरे उन कंपनियों के नाम निम्न है।
Dabur India, Jubilant food, Astral limited, LNT technology, Godrej consumer, ICICI prudential, Britannia, Coromandel interprises, ICICI Lombard, marico, Godrej property, Nestle, Glenmark, HDFC, Bata India, Asian paint, HCL tech, Infosys, pidilite industry, Bandhan Bank, Kotak Mahindra, container corporation, TCS, Colgate, Berger paints, Bharti Airtel, ITC, Maruti Suzuki, device lab, Hero MotoCorp, torrent Pharma, Hindustan Unilever, Titan company etc
शेयर बाजार की भविष्यवाणी
Indian share market के निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सवाल अब यह है की कल शेयर मार्केट इंडिया में क्या होगा?
भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी और यह है बरकार रहेगी या भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिलेगी। हमारे अपने विचार में शेयर बाजार की भविष्यवाणी बड़े से बड़ा एक्सपर्ट भी नहीं कर सकता केवल अनुमान ही लगा सकते हैंं। हमारे अपने| Share Market Funda की स्वतंत्र एवं निजी विचार से भारतीय शेयर बाजार अब उस स्थिति में आ गया है जहांं पर कुछ भी संभव है। ज्यादा उम्मीद यही है की कल डियर बाजार फ्लैट रहेगा । लेकिन कभी भी मुनाफावसूली तथा ट्रेडर बिकवाली भी देखने को मिल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें