सावन में शेयर बाजार में हरियाली छाई, शेयर बाजार में अत्यंत जानदार व शानदार तेजी | sawan mein share bajar main hariyali chai, share bajar mein atyant jandar vah shandar teji

इंडियन शेयर मार्केट में आज अत्यंत जानदार व शानदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स शेयर मार्केट ने आज चीते की तरह दौड़़ लगाई । आज Share Market India में चारों तरफ तेजी देखी जा रही थी। आज शेयर बाजार के ट्रेडर तथा निवेशक दातों में उंगलियां दबाए अपनी नजरें लैपटॉप पर तथा मोबाइल पर गड़ाए बैठे थे और चारों तरफ तेजी का बोलबाला था। आज इस डियर बाजार ने निवेशकों को खुश कर दिया। केवल आज एक सत्र में ही निवेशकों को हजारों करोड़ रुपए का फायदा हुआ। निवेशकों की पूंजी में वृद्धि होना आज स्वाभाविक है । भारत में हिंदूूूू कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है जो कि अत्यंत ही शुभ माना जाता है। भारत में आज सावन में शेयर बाजार में हरियाली छाई







शेयर बाजार के निवेशकों की छप्पर फाड़ कमाई | share bajar ke niveshkaun ki chappar phad kamai



share market news : आज भारतीय शेयर बाजार में अत्यंत ही जानदार  व शानदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स,  निफ़्टी फिफ्टी, निफ्टी मिडकैप, निफ़्टी  banking आदि में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई ।जबकि निफ़्टी स्मॉल कैप में मामूली गिरावट नजर आई और यह लाल रंग में बंद हुआ।  आज एक दिन में ही निवेशकों को हजारों करोड़ रुपए का फायदा हुआ। शेयर बाजार में आज के सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 872.73 अंक बढ़कर 53,823.30अंको पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी फिफ्टी 245.60 अंक बढ़कर 16,130.7अंको पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप. 15.25 अंक बढ़कर 28,265.6 अंको पर बंद हुआ। 



शेयर बाजार में बढ़ने वाले प्रमुख कंपनियों के शेयर | top gainers

आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई, उनमें से प्रमुख कंपनियां निम्न है:

अशोक लीलैंड, डॉ लाल पैथ लैब, हैवेल्स इंडिया, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, इंडस्लैंड बैंक, भारत फोर्ज, नेस्ले, फेडरल बैंक, आरती इंडस्ट्री, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा इंडिया, डाबर इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, मैक्स फाइनेंस, ब्रिटानिया, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट, अदानी पोर्ट, मारुति, Lupin, महिंद्रा एंड महिंद्रा, दीपक नाइट्रेट, इंफोसिस, पेज इंडस्ट्री, लूपिन आदि।



शेयर बाजार में गिरने वाले प्रमुख कंपनियों के शेयर | top losers

आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई उन कंपनियों में प्रमुख रूप से निम्न कंपनियां है:

वोडाफोन आइडिया, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कोरोमंडल, एयू स्मॉल फाइनेंस, ट्रेंट, चोला इन्वेस्ट, वोल्टास, m&m फाइनेंशियल, भेल, जीएमआर इंफ्रा, पंजाब नेशनल बैंक, भारत इलेक्ट्रिकल, सन टीवी नेटवर्क, जिंदल स्टील आदि।




अमेरिका शेयर मार्केट | American share market

share market funda द्वारा यह पोस्ट लिखेेे जाने  के समय पर भारतीय समय के अनुसार रात्रि 21:35 पर अमेरिका का प्रमुख शेयर मार्केट एक्सचेंज डाउ जॉन्स 183 अंको की बढ़त के साथ 34904 अंको पर कारोबार कर रहा था।


मुनाफा बुक करने का गोल्डन टाइम | profit book karne ka golden time


वह घड़ी आ गई आ गई अब शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मुनाफा बुक करने का यह गोल्डन टाइम है। समझदार निवेशक को वर्तमान समय में अपने स्टॉक्स में हो रहे मुनाफे के कुछ हिस्से को बुक करने में ही समझदारी है। ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता है निवेशक वर्तमान समय में शेयर बाजार में नया निवेश करते हुए अत्यंत ही सतर्कता पूर्ण रवैया अख्तियार करें । यहां से शेयर बाजार किसी भी करवट घूम सकता है। लिए जाने वाले स्टॉक्स पर स्टॉपलॉस लगाना समझदारी है। This is the right time to earn money from share market.



शेयर बाजार में निवेश कैसे करें| how to invest in share market





वर्तमान समय में शेयर बाजार के निवेशक कुछ उलझन में है कि शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
 हम share market funda|शेयर मार्केट फंडा के माध्यम से बताना चाहेंगे की वर्तमान समय में शेयर मार्केट के निवेशकों को अत्यंत ही सावधान रहने की आवश्यकता हैै। निवेशकों को अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को वर्तमान समय में संभाल कर रखने की जरूरत हैै। यहांं से शेयर मार्केट का ऊंट कोई भी करवट बदल सकता है। समझदार निवेशकों को अपनी पूंजी को संभाल कर रखना चाहिए तथा शेयर बाजार में गिरावट का इंतजार करना चाहिए। अगर फिर भी निवेशक शेयर बाजाार में निवेश करने के इच्छुक हो तो उन्हें एसआईपी मॉडल अपनाकर निवेश करना चाहिए तथा शेयर बाजार के Strong shares  में ही निवेश करना चाहिए । fund ka funda समझना मुश्किल है। शेयर बाजार की भविष्यवाणी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। शेयर बाजार केे निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करते समय अपने फाइनेंंशयल एडवाइजर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।



म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से निवेश | Mutual Fund ke madhyam se nivesh


स्टॉक मार्केट के नए निवेशकों को वर्तमान समय में अपनी पूंजी को डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश करने की बजाए किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस कि किसी अच्छी स्कीम में निवेश करना  ही बेहतर है। इससे उनके रिस्क में कमी आती है।




कोई टिप्पणी नहीं: