Share Market Funda: भारतीय शेयर बाजार में आया बिकवाली का तूफान | Indian share market main aaya bickwali ka toofan

आज शेयर मार्केेट में पूरी से बिकवाली हावी हो गई व  Indian share market में गिरावट का तेज तूफान देखा गया। Share Market India में चारों ओर निवेशकों की मुनाफावसूली और ट्रेडर बिकवाली देखी जा रही थी। स्टॉक मार्केट में आज जमकर स्टॉक्स की मारकाट दिखाई पढ़ रही थी। आज पूरा दिन स्टॉक मार्केट में भारी उतार चढ़ाव देखा गया।  आज सन सेक्स शेयर मार्केट  में अच्छे-अच्छेेेेेे  दिग्गज कंपनियों  के स्टॉक्स की अच्छी खासी पिटाई हुई तथा शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स तथा निफ्टी काफी गिरावट के साथ बंद हुए ।


आज का शेयर बाजार गिरने का क्या कारण हैं ?


इंडियन शेयर मार्केट वर्तमान में आज तक के सर्वोच्च्च्च स्तर पर पहुंच गई थी। भारतीय शेयर बाजारों ने अब तक के सारेेे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थेे। शेयर मार्केट सेंसेक्स तथा निफ्टी ने पिछले कुछ दिनों में नए-नए रिकॉर्ड कायम किए तथा अपने ही बनाए गए पूर्व के रिकॉर्ड को ध्वस्त कियाा। विगत काफी दिनों से ऐसी आशंका जताई साथ जा रही थी की हमें भारतीय शेयर बाजारों में जल्दी ही मुनाफावसूली तथा ट्रेडर बिकवाली दिखाई पढ़ सकती हैै। शेयर बाजार के तमाम एक्सपर्ट ने भी ऐसी आशंका जाहिर की थी। हमने भी अपने अपनी वेबसाइट शेयर मार्केट फंडा| Share Market Funda के माध्य्य्म से ऐसी संभावना व्यक्त्त्त्त की थी। आज शेयर बाजारों में अनुमान के अनुरूूप ही ट्रेडर बिकवाली तथा प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दी। आज निवेशकों ने शेयर मार्केट से मुनाफावसूली करना उचित समझ
 ऐसी आशंका भी जताई जा रही है की शेयर मार्केट में गिरावट आने वाले दिनों में भी बढ़ सकती है।


आज का शेयर बाजार कितने पर बंद हुआ?


आज भारतीय शेयर बाजारों में सेंसेक्स 410.28अंको की गिरावट के साथ 59667.60अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी फिफ्टी 106.50अंको की गिरावट के साथ 17748.60 अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी स्मॉल कैप 186.20 अंको की गिरावट के साथ 10602.05अंको पर बंद हुआ। वही निफ़्टी बैंक 226.25अंको की गिरावट के साथ 37945 अंको पर बंद हुआ। निफ़्टी मिड कैप 100--  201.15 अंको की गिरावट के साथ 29951.30 अंकों पर बंद हुआ।


आज के बढ़ने वाले मुख्य शेयर| Top gainers





जिन कंपनियों के स्टॉक्स में आज मार्केट की गिरावट के बावजूद तेजी बनी रही उन कंपनियों के नाम निम्न है


BHEL, Power finance, rec, HPCL, Power grid corporation, coal India, gale, Bhart electric, NTPC, PNB,  BPCL, Canera Bank, Titan company, Indus tower, JSW Steel, Kotak Mahindra, L&T finance, Bank of Baroda, torrent Power, Godrej consumer, Sun Pharma, ONGC, Biocon, Vedanta, Godrej consumer,  Cipla, Reliance, Dr Reddy labs, Jindal Steel, sale, LIC housing finance, IRCTC, Tata Steel, Cipla, petronet LNG,  United spirit, HDFC Life, United bravery, marico ,container corporation, info edge, ramco cement, NMDC, a u small finance, Maruti Suzuki, pidilite industry, Hero MotoCorp, Gujarat Gas, TVs motor, ICICI prudential ,Gujarat Gas etc



आज के गिरने वाले मुख्य शेयर| Top losers


आज इंडियन शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जिन कंपनियों के स्टॉक्स में सर्वाधिक गिरावट दिखाई पड़ी उन कंपनियों के नाम निम्न है।


Dr Lal path lab, Bharti Airtel , Vodafone Idea, Zee entertain, L&T Infotech, Apollo hospital, tech Mahindra, L& t Infotech, Bajaj finance, divis lab, chola invest, Balkrishna industries, Maruti, Bajaj finance, HDFC AMC, indiabulls housing, LNT technology, Adani enterprises, Bajaj Finserv, Max financial, Piramal enterprises, MCX India, Apollo tyre, cadila health, DLF, can finance home, Infosys, HCL tech, Godrej property, Wipro, Muthoot finance, Annapurna finance, Deepak nitrate,  SRF, GMR infra, ICICI Bank, MRF, Adani port, IGL, RBL Bank , Navin fluorine, alkem lab, TCS, Tata consumer product, Asian paint, Adani port, indusland Bank, Bata India, Berger paint, IDFC first bank, ACC, Havells India, Nippon, Glenmark, Ambuja cement, Amara Raja battery, HDFC,  motherson sumi, polycab, Exide industry, Indian hotel, Dabur India industry , Sun TV network, SBI Life insurance, Aditya Birla finance etc



शेयर बाजार की भविष्यवाणी


वैसे तो बड़े से बड़ा एक्सपोर्ट भी शेयर बाजार की भविष्यवाणी नहीं कर सकता, केवल अनुमान ही लगाए जा सकते हैं। लेकिन हमारे अपने स्वतंत्र तथा  निजी विचार से तथा आकलन से भारतीय शेयर बाजार में अभी कुछ दिनों तक  हमें गिरावट देखने को मिलेगी। अन्य बातों के अतिरिक्त इसकी एक मुख्य वजह हिंदुओं के श्राद्ध पक्ष का शुरू हो जाना भी है। आमतौर पर हिंदू लोग श्राद्ध पक्ष में नया काम नया निवेश करने में हिचकिचाते  हैं। श्राद्ध पक्ष के बाद अत्यंत ही शुभ दिन यानी  नवरात्रे शुरू होंगे। नवरात्रों में हिंदू लोग जमकर निवेश तथा खरीदारी करते हैं। क्योंकि यह  दिन बहुत ज्यादा शुभ माने जाते हैं। हमारे अपने अनुमान से अभी श्राद्ध पक्ष के दौरान हमें शेयर बाजारों में गिरावट ही देखने को मिल सकती है तथा श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रों में हमें शेयर मार्केट में बाउंस बैक होता हुआ दिखाई पड़ेगा । शेयर बाजारों में हमें पुनः नए कीर्तिमान बनते हुए दिखाई पड़ेंगे ।सेंसेक्स तथा निफ्टी पुनः नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।


शेयर बाजार में निवेश कैसे करें| how to invest in share market






वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हर निवेशक के मन में यह सवाल घुमड़ रहा है की अब शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें तथा लिए गए शेयरों से लाभ कैसे कमाए। समझदार निवेशक को अपने अपनी खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को संभाल कर रखने की जरूरत है। समझदार निवेशक को शेयर मार्केट की गिरावट का इंतजार करना चाहिए तथा शेयर मार्केट की हर गिरावट पर थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करना चाहिए। निवेशक को strong shares में निवेश करना चाहिए। निवेशक को अपने निवेश में एसआईपी मॉडल अपनाना चाहिए। निवेशक को यह जानना आवश्यक होता है की share market kaise kam karta hai तथा शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए तथा अपनी पूंजी का punji nivesh थोड़ा थोड़ा कई स्टॉक्स तथा स्कीम्स में निवेश करना चाहिए। नए निवेशककेलिए fund ka funda समझना आसान नहीं है। निवेशक के लिए वर्तमान में अपनी पूंजी को किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस की किन्ही अच्छी स्कीम्स में निवेश करना उपयुक्त होगा। फंड हाउस का फंड मैनेजर अत्यंत ही अनुभवी होता है तथा उसे  डियर बाजार का अच्छी तरह सेे ज्ञान होता है। वह निवेशकों की पूंजी अच्छी कंपनियोंं के स्टॉक्स में निवेश करता है। निवेश करने से पूर्व वह उन कंपनियों के बारे में तथा उनके स्टॉक्स के बारेे में अच्छी तरह से टेक्निकल  एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस करता है तथा कंपनियों की एनुअल रिपोर्ट तथा बैलेंस शीट का भी अध्ययन करता है। फंड मैनेजर पूरा प्रयास करता है की अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दे तथा अपने फंड हाउस की प्रतिष्ठा को बढ़ाएं। स्टॉक मार्केेट के नए निवेशकों के लिए mutual fund sahi hai.

No comments: