इस एन एफ ओ | NFO का नाम आदित्य बिरला सन लाइफ लॉन्ग ड्यूरेशन फंड डायरेक्ट ग्रोथ है | Aditya Birla Sun Life long duration fund direct growth है।
इस फंड की लॉन्चग डेट 22 जुलाई 2022 है तथा क्लोजिंग डेट 5 अगस्त 2022 है। इस फंड के बंद होने में मात्र 2 दिन बचे हैं। इस एन एफ ओ | New fund offer की अलॉटमेंट डेट दिनांक 8 अगस्त 2022 है।इस एन एफ ओ की यूनिट की एन ए वी | NAV रेट ₹10 होगा।
निवेशक इस फंड में ₹500 की Sip भी कर सकते हैं तथा मिनिमम कम से कम ₹100 निवेश भी कर सकते हैं।
फंड हाउस तथा इसके फंड मैनेजर का मुख्य उद्देश्य निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित जगह निवेश करके जैसे डेप्ट तथा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिलाना है। फंड का बेंच मार्क निफ़्टी लोंग ड्यूरेशन डेब्ट इंडेक्स है।
निवेशकों को फंड की मैच्योरिटी पर इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टेक्स् को देना पड़ेगा।
Definition of nfo | एमएफओ की परिभाषा
A new fund offer NFO is the first time subscription offer for new scheme launched by the assest management company and it is launch in the open market to rise capital from the public in order to buy security like share | कोई भी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी जब कोई नया फंड ओपन मार्केट में पब्लिक के लिए लांच करती है तो उसको न्यू फंड ऑफर यानी NFO कहते हैं । एन एफओ को launch करने का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य ओपन मार्केट से पूंजी को निवेश करने के लिए तथा fund house को आगे बढ़ाने के लिए होता है।
New open NFO in India
वर्तमान में भारत में कुछ प्रमुख म्यूच्यूअल फंड हाउस द्वारा न्यू फंड ऑफर एन एफ ओ | NFO किए जा रहे हैं जिनके नाम, खुलने और बंद होने की तारीख निम्न है।
1. Quant large cap fund direct growth
NFO खुलने की तारीख : 20.07.2022
NFO बंद होने की तारीख: 03.08.2022
2. Baroda BNP flexi cap fund direct growth
NFO खुलने की तारीख : 25.07.2022
NFO बंद होने की तारीख : 05.08.2022
3. ICICI prudential Nifty it index fund direct growth
NFO खुलने की तारीख : 8.07.2022
NFO बंद होने की तारीख : 11.08.2022
4. ITI midcap fund direct growth
NFO खुलने की तारीख : 28.07.2022
NFO बंद होने की तारीख : 11.08.2022
5. Nippon India Nifty Alpha low volatility 30
NFO खुलने की तारीख : 01.08.2023
NFO बंद होने की तारीख : 12.08.2022
Share Market Tips | शेयर मार्केट टिप्स
शेयर मार्केट में वैसे दो लाखों- करोड़ों लोग काम करते हैं तथा स्टॉक मार्केट में ही लाखों करोड़ रुपए का टर्नओवर होता है। मगर बहुत कम निवेशक ही इस डियर बाजार से फायदा कमाने में कामयाब हो पाते हैं। कई लोग तो शेयर बाजार को जुआ बाजार भी कह देते हैं जो कि सत्य नहीं है, अपितु सच यह है की वही निवेशक शेयर मार्केट में नुकसान उठा पाता है जिसको शेयर बाजार के नियम मालूम नहीं है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले निवेशक को फंक्शन ऑफ शेयर मार्केट| Function of Share market की जानकारी होनी चाहिए। शेयर बाजार इंडिया| Indian share bazar
निवेशकों को निवेशित पूंजी पर अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए Golden Opportunity प्रधान प्रदान करता हैै। निवेशक को प्रतिदिन शेयर मार्केट न्यूज़ सुननी चाहिए। उसको मालूम होना चाहिए कि शेयर बाजार क्या है। निवेशक को हमेशा ही लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के नजरिए से इस शेयर बाजार में निवेश करना चाहििए। शेयर मार्केट फंडा, स्टॉक मार्केट फंडा तथा फंड का फंडा समझना निवेशक के लिए अति आवश्यक है। निवेशक को अपने निवेश में Sip के माध्यम से निवेश करना चाहिए। लिए जाने वाले Stock का
टेक्निकल एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही लेना चाहिए। निवेशक को स्टॉक मार्केट की एक्सपर्ट की राय भी सुननी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें