म्यूचुअल फंड क्या है | Mutual fund kya hai
Stock market में निवेश करने लायक लाखों निवेशको को भी कई बार mutual fund के बारे में भी पता नहीं होता, मगर म्यूच्यूअल फंड की किसी भी योजना में इच्छुक निवेशकों को इसका पता होना चाहिए की mutual funds kya hai.
किसी भी ट्रस्ट के पास बहुत सारे निवेशकों की निवेश की गई धनराशि जमा होने पर ही म्युचुअल फंड की उत्पत्ति होती है। इस म्यूच्यूअल फंड को संचालित करने के लिए एक या अधिक फंड मैनेजर की नियुक्ति संबंधित म्यूच्यूअल फंड हाउस के द्वारा की जाती है। फंड मैनेजर को अच्छी तरह से पता होता है की शेयर मार्केट का फंडा क्या है।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए in hindi ?
यह फंड मैनेजर अच्छी तरह से जानता है। फंड मैनेजर हैंडसम शेयर बाजार की नस नस से वाकिफ होता हैं।
म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है
जब बहुत सारे निवेशक किसी फंड हाउस की किसी स्कीम में अपनी पूंजी को निवेश करते हैं तो फंड मैनेजर उक्त स्कीम के नियम एवं शर्तों के अनुसार उपरोक्त पूंजी को विभिन्न योजनाओं जैसे स्टॉक्स, इक्विटी, रियलिटी, गोल्ड, बॉन्ड आदि में निवेश करता है। जिसकी एवज में निवेशकों को यूनिट अलॉट किए जाते हैं। Fund manager को stock market funda का ज्ञान होता है, वह share market ka badshah स्टॉक्स में निवेश करने को प्राथमिकता देता है।
जैसे-जैसे फंड हाउस द्वारा निवेश की गई जमा पूंजी पर रिटर्न हासिल होता है, वैसे वैसे उक्त यूनिट की कीमत में भी बढ़ोतरी होती है। उसे सही अनुवाद में फंड के निवेशकों में वितरित कर दिया जाता है।
म्यूच्यूअल फंड हाउस इसकी एवज में निवेशकों से कुछ चार्ज भी वसुलता है। नियम व शर्तों के अधीन रहकर वभिन्न म्युचुअल फंड हाउस विभिन्न स्कीम्स में समय-समय पर डिविडेंड भी देते रहते हैं।
सीधे और सपाट लहजे में कहें तो म्यूच्यूअल फंड हाउस एक आम निवेशक को भी विभिन्न प्रकार के निवेश में एक ही स्कीम के माध्यम से निवेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। एक समझदार निवेशक के लिए म्युचुअल फंड सही है। हर निवेशक को इसकी जानकारी होनी चाहिए की mutual fund kya hota hai.
म्यूचल फंड में म्यूच्यूअल फंड में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है | best mutual fund to invest
वैसे तो भारत में बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड कंपनियां हाउस काम कर रहे हैं निवेशक को केवल best performance mutual fund में निवेश करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। निवेशक को निवेश करने से पूर्व mutual fund return calculator का उपयोग करके होने वाले संभावित लाभ हानि का आकलन कर लेना चाहिए।
म्यूचुअल फंड में निवेश 2 तरह से किया जाता है वन टाइम इन्वेस्टमेंट और सिप के माध्यम से निवेश। sip के माध्यम से निवेश करने वालों को sip mutual fund calculator का इस्तेमाल करके संभावित आकलन कर लेना चाहिए।
हर निवेशक को principal mutual fund का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। वैसे वित्तीय वर्ष 2022 का best performance mutual fund, Quant small cap fund direct growth रहा है।
mutual fund investment का निर्णय हमेशा लॉन्ग टर्म नजरिया के लिए ही लेना चाहिए। best mutual fund के बारे में कहना वैसे तो बहुत ही मुश्किल है किंतु sbi mutual fund देश का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फंड है और एसबीआई म्युचुअल फंड हाउस की कई स्कीम ने पूर्व में काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। निवेशकों को एसबीआई म्युचुअल फंड हाउस में निवेश से पूर्व sbi mutual fund calculator का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
म्यूच्यूअल फंड के फायदे क्या है
निवेशक को म्यूच्यूअल फंड्स के फायदे के बारे में पता होना चाहिए। म्यूचल फंड फायदे समझ कर ही म्यूचल फंड में निवेश करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड के बहुत फायदे होते हैं।
जैसे बूंद बूंद से सागर बनता है, वैसे ही थोड़े-थोड़े बचत से एक बड़ी पूंजी का निर्माण म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से हो जाता है। केवल निवेशकों को किसी अच्छे फंड हाउस की अच्छी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में ही अपने पैसे को निवेश करना चाहिए।
हर निवेशक को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखना चाहिए। इससे जोखिम की मात्रा थोड़ी कम हो जाती है। निवेशक को अलग-अलग फंड हाउस की अच्छी स्कीम के माध्यम से अपनी पूंजी निवेश करनी चाहिए। सिप के माध्यम से निवेश करना अच्छा माध्यम माना जाता है, क्योंकि sip के माध्यम से निवेश करना जोखिम को कम कर देता है।
म्यूच्यूअल फंड नुकसान क्या है
जहां पर म्यूच्यूअल फंड्स के फायदे होते हैं, वहीं पर कुछ विशेष परिस्थितियों में म्यूच्यूअल फंड के नुकसान भी दिखाई पड़ जाते हैं। म्यूच्यूअल फंड क्योंकि जोखिम वाले फंड होते हैं और उनका बड़ी संख्या में निवेश स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, रियल्टी, गोल्ड आदि में होता है, किंतु जब कोई विश्व में प्राकृतिक आपदा आ जाती है तो स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट आदि धड़ाम हो जाती हैं।
जिसके कारण म्यूच्यूअल फंड के यूनिट की कीमत भी काफी कम हो जाती है। उस वक्त अपने पूंजी को म्यूच्यूअल फंड से निकालने वाले निवेशकों को नुकसान भी झेलना पड सकता है।
पिछले वर्ष विश्व में फैली कोरोना महामारी के दौरान हमें यह सब चीजें देखने को मिली तथा विश्व भर के शेयर मार्केट में हमें भारी गिरावट भी दिखाई दी थी, जिसके कारण बहुत से म्यूच्यूअल फंड हाउस और उसकी बहुत सी स्कीम में यूनिट के रेट काफी गिर गए थे, हालांकि बाद में शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में हुए सुधार से इनमें काफी अच्छी रिकवरी दिखाई दी। इसलिए हर निवेशक को यह सलाह दी जाती है कि म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार में निवेश हमेशा ही लंबे नजरिए के साथ करना चाहिए।
sbi mutual fund भारत का सबसे बड़ा mutual fund house है। sbi mutual fund में sip के द्वारा निवेश करने वाले निवेशक को पहले sbi mutual fund calculator की मदद से सम्भावित लाभ हानि का आकलन कर लेना चाहिये। sbi mutual fund customer care का नंबर भी किसी डायरी में नोट कर लेना चाहिये, ताकि जरूरत के समय काम आये।
best mutual fund to invest
SBI Mutual Fund
HDFC mutual fund
Quantum mutual fund
Motilal Oswal Mutual Fund
Birla Sun Life Mutual Fund
ICICI prudential Mutual Fund
LIC Mutual Fund
UTI Mutual Fund
Canera Robeco Mutual Fund
Sundaram Mutual Fund
value research Mutual Fund
Sundaram Mutual Fund
Franklin Templeton Mutual Fund
samco Mutual Fund
Axis Bank Mutual Fund
zerodha Mutual Fund
Nippon India Mutual Fund
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें