शेयर बाजार की सेहत को देख कर ही निवेश संबंधित फैसला लेने वाला और शेयर बाजार से फायदा कमाने वाला ही शेयर बाजार का बाजीगर कहलाता है। शेयर बाजार के खिलाड़ी को यानी निवेशक को किसी का मोहरा ना बनते हुए अपने स्वतंत्र चाल चलनी चाहिए, यही share market funda है।सेंसेक्स शेयर बाजार से पैसा निवेशक द्वारा व्यापक शौध , धैर्य , उचित रणनीति से ही कमाया जा सकता है । शेयर बाजार कोई भूत नहीं है, अतः इससे घबराने की आवश्यकता नहीं होती।
शेयर बाजार गुड्डा गुड़िया का खेल नहीं है
शेयर बाजार गुड्डा गुड़िया का खेल नहीं है, और ना ही शेयर मार्केट बच्चों का खेल है। शेयर बाजार फंडा को समझे बिना शेयर बाजार में निवेश करना बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा खेल होता है। शेयर बाजार के खेल में निपुण खिलाड़ी आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाता है, वहीं पर एक नासमझ खिलाड़ी सेंसेक्स निफ्टी शेयर बाजार के मैदान में औंधे मुंह गिरा हुआ नजर आता है।
इसलिए सेंसेक्स शेयर बाजार के मैदान में आने से पूर्व हर निवेशक यानी खिलाड़ी को अच्छी तैयारी के साथ ही शेयर बाजार के खतरनाक खेल को खेलने के लिए मैदान में खम ठोकना चाहिए। एक अनुभवी खिलाड़ी शेयर बाजार की कुश्ती लड़कर विजय पताका फहरा सकता है।
शेयर बाजार दमदार खिलाड़ी का खेल है
स्टॉक मार्केट का मैदान बहुत ही जोखिम पूर्ण होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर छोटी बड़ी घटना का शेयर बाजार पर असर पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटित होने वाली कोई घटना कई बार हैंडसम शेयर बाजार में कोहराम मचा जाती है, और एक साथ ही अकस्मात ही शेयर मार्केट में ट्रेडर बिकवाली दिखाई देती है। ट्रेडर बिकवाली से कई बार शेयर बाजार की बिकवाली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की निवेशकों के निवेश की हुई अरबों रुपए की पूंजी मिनटों में स्वाहा हो जाती है। इसलिए कहा जाता है की शेयर बाजार दमदार खिलाड़ी का खेल है।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
जैसा कि हम पूर्व में बता चुके हैं की stock market funda कोई बच्चों का खेल नहीं है, अपितु शेयर बाजार बहुत ही रिस्की बाजार है। शेयर बाजार में निवेश करने से पूर्व हर निवेशक को सावधानी बरतनी चाहिए व शेयर मार्केट के एक्सपर्ट द्वारा दिए जा रहे शेयर मार्केट टिप्स को ध्यान से सुनना चाहिए।
स्टॉक्स का फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस अवश्य करना चाहिये
शेयर बाजार पर ट्रेडर और निवेशक को हमेशा ही चील की नजर रखनी चाहिए यानि पेनी नजर रखनी चाहिए। हर निवेशक को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखना चाहिए। निवेशक को कोई भी स्टॉक्स लेने से पूर्व स्टोक्स का फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस अवश्य ही करना चाहिए। हर निवेशक को लॉन्ग टर्म नजरिया के साथ ही इस डियर बाजार में आना चाहिए तथा दलाल पथ पर शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में होने वाले उतार-चढ़ाव से विचलित नहीं होना चाहिए। सेंसेक्स शेयर बाजार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
उचित समय पर मुनाफा बुक करना समझदारी
निवेशक को सही मौका मिलने पर मुनाफा बुक भी करते रहना चाहिए। शेयर मार्केट का बादशाह स्टॉक को वरीयता देना चाहिए। निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कुछ पैनी स्टॉक भी रहना चाहिए। पेनी स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव बहुत जबरदस्त होते हैं तथा यह जोखिम भरे होते हैं, मगर कई बार यह निवेशक को बहुत अच्छा मुनाफा भी दे जाते हैं।
सिप के माध्यम से निवेश और डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कुछ विदेशी स्टॉक्स भी रखना चाहिए। निवेशक को sip के माध्यम से अपना पूंजी निवेश करना चाहिए तथा शेयर बाजार की हर गिरावट पर थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहना चाहिए। निवेशक को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखना चाहिये शेयर बाजार के नए निवेशकों के लिए mutual fund sahi hai.
अन्य उपयोगी लिंक :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें